Morning news diary-8 September: जोड़ापोखर में नकली मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ाई, जेल में महिला डॉक्टर, साइबर क्राइम, अन्य

1.   डुमरी में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

     डुमरी में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

धनबाद। पुलिस ने जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरी दो नंबर में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। सिदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में जोड़ापोखर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर काफी समय से चल रही दीपक साव के घर व पास के एक होटल से हजारों रुपये के नकली अंग्रेजी शराब, विभिन्न ब्रांडों के रैपर और शराब निर्माण करने वाली सामग्री जब्त की है। पुलिस को तीन बोरा खाली बोतल भी मिले है। पुलिस ने मौके से संचालक  दीपक साव को गिरफ्तार कर लिया है। शिबू साव और होटल संचालक गोगा भाग निकला।
बताया जाता है कि डुमरी दो नंबर में अवैध शराब का धंधा काफी समय से किया जा रहा था। इसकी सूचना लोकल  लोगों ने डीएसपी को दी। इसके बाद रेड की गई। डीएसपी ने कहा कि अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से बनाने और इसकी बिक्री करने की गुप्त सूचना पर डुमरी दो नंबर में शिबू साव के घर व पास के एक होटल में रेड की गई। जब्त अवैध शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक की बताई जाती है। 

2. धनबाद जेल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की डॉक्टर होगी प्रतिनियुक्ति

   धनबाद जेल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की डॉक्टर होगी प्रतिनियुक्ति

धनबाद। धनबाद जेल में महिला बंदियों के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। महिला कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच स्पेशलिस्ट करेंगे। जेल की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सिविल सर्जन डा श्याम किशोर कांत को लेटर भेजकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मांग की गयी है। वहीं विभाग ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 
धनबाद जेल के डॉक्टर डा आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि बंदियों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसकी कोशिश हो रही है। जेल में एक प्रेगनेंटबंदी महिला है। नियमानुसार महिला का नियमित एंटीनेटल चेकअप किया जायेगा। एसएनएमएमसीएच में महिला की जांच होगी। इसके लिए सिविल सर्जन से जांच कराने के लिए अनुमति मांगी गई है। डाक्टर विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ विभाग के निर्देशानुसार नौ महीने तक महिला की जांच डाक्टरों की निगरानी में होगी, ताकि उसका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। प्रसव का समय होने पर जेल से हॉस्पीटल में एडमिट कराया जायेगा।
जेल में बंद है 35 महिला बंदी

मंडल कारा में अभी 35 महिला कैदी बंद हैं। इन महिला बंदियों में शारीरिक समस्याओं और स्वास्थ्य रहने के लिए महिला डॉक्टर की आवश्यकता है। दरअसल, मंडल कारा में महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण पुरुष चिकित्सक को कई महिला बंदी खुलकर अपनी परेशानी नहीं बता पाते हैं। महिलाओं को होने वाली छोटी मोटी परेशानी पर महिला डॉक्टर को ही बता पाती हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसे में महिला डॉक्टर होने से महिला बंदियों को सुविधा होगी।

3. धनबाद: CISF डीआइजी से मिले संतोष सिंह, कोयला चोरी पर रोक की मांग

धनबाद: CISF डीआइजी से मिले संतोष सिंह, कोयला चोरी पर रोक की मांग

धनबाद। एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने बीसीसीएल सीआइएसएफ यूनिट के डीआइजी विनय काजला से मुलाकात की। संतोष ने बीसीसीएल की बंद माइंस और आउटसोर्सिंग पैच से लगातार हो रही कोयला चोरी घटनाओ पर रोक लगाने कि मांग की। संतोष कुमार सिंह ने डीआइजी को बताया कि कैसे संगठित गैंग कोयला चोरी कर रहा है।

4. श्रीराम सेना ने समाचार पत्र विक्रेता समिति के सदस्य दिये साइकिल

 श्रीराम सेना ने समाचार पत्र विक्रेता समिति के सदस्य दिये साइकिल

धनबाद। समाचार पत्र विक्रेता समिति धनबाद की ओर से मंगलवार को सुबह स्टेशन कैंपस में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से श्रीराम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उपस्थित हुए। समाजसेवी अजय पांडेय, अरुण कुमार सिंह, शिवसेना पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक सिंह, अमित सिंह सभी की ओर से कोरियाटांड़ निवासी साधन मंडल को साइकिल भेंट किया गया 
बताया गया कि साधन साइकिल बहुत पुराना हो गया था। जिस कारण अखबार वितरण करने में अत्यंत परेशानी होती थी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष यदुनाथ मंडल ने श्रीराम सेना संगठन के सभी सदस्यों को बधाई दी। कहा कि श्रीराम सेना संगठन दिन प्रतिदिन जनता के प्रिय संगठन बनते जा रहे हैं। संगठन हरेक स्तर से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं। सेना के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता समिति कड़ाके की ठंड, गर्मी, बरसात में कतई परवाह ना करते हुए लोगों के दरवाजे तक अखबार पहुंचाते हैं। यहां तक की कोरोना का में जब सभी लोग अपने अपने घर से निकलने के लिए कतरा रहे थे। उस दौरान भी समाचार पत्र विक्रेता समिति के सदस्य अपनी जान की ना परवाह करते हुए लोगों के दरवाजे तक अखबार पहुंचाया। कोरोना काल में यह एक प्रकार पूर्ण रूप से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किए हैं। जो गर्व की बात है। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष रामरक्षा सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष रंजीत मोदक, नरेंद्र सिंह, प्रदीप मंडल, निताई मंडल, विजय कुशवाहा, रजनी पटेल, उत्तम मंडल, नरेश मंडल, प्रकाश गुप्ता, सुशील कुमार, श्रीमंत मंडल, महेश्वरी सिंह, महादेव मंडल, अरुण महतो, मनीष कुमार, अंकुर मंडल आदि मौजूद थे।

5.  IIT ISM प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से निकाल लिये 49 हजार

 IIT ISM प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से निकाल लिये 49 हजार

धनबाद। साइबर क्रिमिनलों ने आइआइटी आइएसएम के प्रो. तरुण कुमार चटर्जी के बैंक अकाउंट से 49 हजार 648 रुपये उड़ा लिये हैं। उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। कुरियर सेवा के नाम पर ठगी की गयी। कुरियर सर्विस के बदले उनसे गूगल पे के द्वारा पांच रुपये मांगे गये। इसके कुछ देर बाद ही उनके बैंक अकाउंट से 49 हजार 648 रुपये की निकासी हो गई।

6. 144 की उड़ाई गई धज्जियां,कनकनी में सैकड़ों लोगों ने  रामअवतार आउटसोर्सिंग का काम रोका

 144 की उड़ाई गई धज्जियां,कनकनी में सैकड़ों लोगों ने  रामअवतार आउटसोर्सिंग का काम रोका

धनबाद। कनकनी में मेमर्स रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी काम मंगलवार को हो हंगामे के बाद फिर रूक गया। SDO ने पूरे क्षेत्र में 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाया है लेकिन सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में जमा हो गए और काम रोक दिए। कुछ ऐसे लोग भी भीड़ में शामिल थे जो संगीन और चर्चित मामलों के एक्युज्ड हैं। यहां जमा हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
कंपनी की ओर से मंगलवार को कैम्प बनाने और साफ सफाई का र्काय शुरू करने के दौरान भारी संख्या में लोग जुट गये। रोजगार की मांग को लेकर  विरोध प्रदर्शन करते हुए कंपनी के र्काय को रोक दिया। मैनेजमेंट के अनुसार अब तक लगभग 50 लाख का नुकसान कम्पनी को हुआ है।जैसे ही आज काम शुरू हुआ जनता मजदुर संघ के र्कायकर्ता संयूक्त रूप से जुलूस के शक्ल  में काँटा घर के समीप पहुंचे तथा प्रबंधन द्वारा कराये जा रहें कार्य का विरोध कर काम को रोक दिया। आउटर्सोसिंग प्रबंधन सूरज सिंह तथा दूसरे पक्ष से शिव चौहान,अरूण चौहान, विशाल वर्णवाल ,ललिता देवी के बीच नियोजन तथा मुआवजा को लेकर वार्ता हुई।  इस दौरान ग्रामीण नेताओ ने नियोजन को लेकर चार सौ से अधिक लोगो का बायोडाटा सहित नियोजन संबंधी आवेदन दिया।उक्त र्कायस्थल में भूमि पूजन के दौरान फायरिंग की घटना के बाद  पिछले दिनो एसडीएम द्वारा 144 धारा लगा दिया गया  है।बावजूद यहां पर न सिर्फ लोग जुटे, बल्कि हंगामा हुआ और काम भी बन्द करा दिया।  

7. SNMMCH में अत्यंत गंभीर रूप से शॉक में गई महिला की टीमवर्क से बचाई गई जान

 SNMMCH में अत्यंत गंभीर रूप से शॉक में गई महिला की टीमवर्क से बचाई गई जान

धनबाद।एसएनएमएमसीएच में सोमवार को अत्यंत गंभीर रूप से शॉक में गई हुई एक महिला उमा देवी (30)की टीम वर्क के साथ कार्य कर डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर किया।स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में लगभग एक बजे उमा देवी नाम की महिला को अत्यंत गंभीर रूप में हॉस्पीटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। महिला का हाथ पैर ठंडा हो गया था, पल्स रेट नीचे की तरफ जा रहा था एवं उसके यूट्रस में भारी ब्लीडिंग हो रही थी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में महिला का दो बार सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। तीसरी बार एक प्राइवेट हॉस्पीटल में ऑपरेशन के क्रम में उसके यूट्रस एवं ब्लैडर में गंभीर रूप से खून का बहाव होने के कारण उक्त निजी अस्पताल ने इलाज में असमर्थता जताई तथा उसके परिजन उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल इलाज हेतु लाये।डॉ रॉय ने बताया कि उक्त महिला को सीधे ऑपरेशन थिएटर में लाया गया। जहां उनके यूनिट के अलावा अन्य यूनिट के डॉ शशि लाल एवं डॉ राजलक्ष्मी द्वारा मिलकर इलाज करना प्रारंभ किया गया। एसएनएमएनसीएस के सुपरिटेंडेंट डॉ ए के वर्णवाल ने भी सर्जन के रूप में महिला के इलाज में सहयोग किया।उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में रक्तस्राव होने के कारण खून की आवश्यकता पड़ने पर जननी सुरक्षा योजना के तहत मरीज को निशुल्क खून उपलब्ध कराया गया तथा 1 घंटे के अथक प्रयास के बाद उक्त महिला को खतरे से बाहर घोषित कर ऑपरेशन थिएटर से निकाल कर दूसरे वार्ड में ले जाया गया।
इस संबंध में डॉ डी पी भूषण ने बताया कि बड़े निजी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी रहती है। जिसके कारण इमरजेंसी की स्थिति में ऐसे मरीजों को जान गंवानी पड़ती है। हमारे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूरी टीम मौजूद है। वर्तमान में जिले के नागरिकों में भी एसएनएमएमसीएच अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जच्चा और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं तथा अस्पताल प्रशासन उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है।

8. रानी सती दादी मंदिर बाघमारा में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन

रानी सती दादी मंदिर बाघमारा में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन

धनबाद। बाघमारा में मंगलवार को रानी सती दादी मंदिर में भादो अमावस्या के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। दादी जी को छप्पन भोग लगाया गया। पिंटू शर्मा एंड ग्रुप के द्वारा काफी भव्य भजन संध्या प्रस्तुत किया गया। 56 भोग सीताराम हेलीवाल ने सपत्नी पूजा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीताराम चौधरी, विमल खंडेलवाल, महेश सर्राफ, संजय हेलिवाल, ऋषभ हेलीवाल, राजू शर्मा, सज्जन खंडेलवाल, पवन भारती, बसंत हेलीवाल, अजय हेलीवाल,  सुभाष अग्रवाल, श्याम हेलीवाल, दिनेश हेलीवाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।