सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर आज सुनवाई, आदित्य ठाकरे ने कहा मेरा कोई संबंध नहीं
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पटना में दर्ज मामले की सीबीआई जांच के लिए बिहार के गवर्नर ने राज्य सरकार की तरफ से की गई सिफारिशों पर अपनी सहमति दे दी है। पटना में दर्ज एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। रिया की याचिका के खिलाफ बिहार गवर्नमेंट व सुशांत के पिता ने कैवियट दाखिल की है।
- बिहार के गवर्नर ने की सीबीआइ जांच की सिफारिश को मंजूरी दी
दिल्ली/पटना।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पटना में दर्ज मामले की सीबीआई जांच के लिए बिहार के गवर्नर ने राज्य सरकार की तरफ से की गई सिफारिशों पर अपनी सहमति दे दी है। इससे पहले, सुशांत के पिता के.के. सिंह की तरफ से सीबीआई जांच की मांग पर नीतीश कुमार ने सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में उनकी पूर्व लिव-इन-पार्टनर और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज मामले पर सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी। पटना में दर्ज एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। रिया की याचिका के खिलाफ बिहार गवर्नमेंट व सुशांत के पिता ने कैवियट दाखिल की है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मेरा कोई संबंध नहीं: आदित्य ठाकरे
सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम उछलने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे व कैबिनेट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोग उनपर और ठाकरे परिवार पर कीचर उछालने का काम कर रहे हैं। मेरा सुशांत सिंह राजपूत के मौत से किसी भी तरह का संबंधन नहीं है।आदित्य ठाकरे ने मराठी में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सिर्फ राजनीति हो रही है।
बीजेपी एमपी नारायण राणे का सनसनीखेज खुलासा
बीजेपी एमपी नारायण राणे ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर की ‘रेप’ और ‘मर्डर’ की गई। राणे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता साइना एनसी ने भी कहा कि इस केस में गंभीर चीजें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में ही यह सब सुनिश्चित हो पायेगा जो लोगों के सामने है।
पटना पुलिस को रिया के साथ अब सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की भी तलाश
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही पटना पुलिस अब सुशांत के फ्लैट में कोरोना संक्रमण के दौरान कुछ दिनों से साथ रह रहे क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी की भी खोज कर रही है। पटना के आईजी संजय सिंह ने बताया कि पटना पुलिस उन्हेंा मुंबई में खोज रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है। इस बीच सिद्धार्थ ने दो दिन पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर बताया कि सुशांत की फैमिली उनपर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है। उनके सुशांत से व्योक्तिगत नहीं, पेशेवर संबंध थे।
रिया के बाद अब सिद्धार्थ को भी जारी हो सकता है नोटिस
पटना पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थ के साथ संपर्क की अभी तक की कोशिशें बेकार रहीं हैं। अगर वे पुलिस के सामने खुद नहीं आते हैं तो उन्हें इसके लिए नोटिस जारी किया जायेगा। पटना पुलिस इसके पहले रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने का आग्रह कर चुकी है।
कोरोना काल में सुशांत के फ्लैट में थे सिद्धार्थ
बताया जाता है कि सुशांत व सिद्धार्थ की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बाद में वे सुशांत के लिए काम करने लगे। कोरोना संक्रमण के काल में वे फिलहाल सुशांत के फ्लैट में रह रहे थे। सुशांत से उनकी लास्ट बातचीत 13 जून की रात में करीब एक बजे हुई थी।
सुशांत के पिता के वीडियो पर मुंबई पुलिस की सफाई, कहा- बिना लिखित कंपलेन के कोई जांच नहीं की जाती
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने रिकॉर्ड किए वीडियो में कहा कि मैंने मुंबई पुलिस को 25 फरवरी में आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान खतरे में है। खुद से बनाए वीडियो में के के सिंह कह रहे हैं कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को इन्फॉर्म किया था कि सुशांत की जान खतरे में है। उसकी मौत 14 जून को हुई। मैंने पुलिस से कहा कि उन लोगों से पूछताछ करें जिनके नाम मैंने 25 फरवरी को कंप्लेंट की थी। बेटे की मौत के 40 दिन बाद भी इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए मैंने पटना में FIR की।
इस पर मुंबई पुलिस का कहना है कि बिना लिखित शिकायत के कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता है। सुशांत के परिवारवालों की तरफ से व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया था और उस समय जोन 9 के DCP से इस मामले में बात की गई थी। मुंबई पुलिस की तरफ से सुशांत के परिवारवालों को फोन पर बताया गया था कि किसी भी तरह की छानबीन के लिए लिखित शिकायत की जरूरत पड़ती है। लेकिन सुशांत के घरवाले इस केस को इनफॉर्मल तरीके से डील करना चाहते थे, जो मुमकिन नहीं था।
सुशांत की मौत के बाद एवीडेंस छेड़छाड़, मुंबई पुलिस प्रेशर में : डीजीपी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि यह बहुत जरूरी हो गया था। मुंबई पुलिस हमें जांच में सहयोग नहीं कर रही थी, लिहाजा सीबीआई अब इसकी जांच करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह संभव है कि सबूतों से छेड़छाड़ हुआ हो। मुंबई पुलिस जिस तरह से जांच में असहयोग कर रही है और उसका जो व्यवहार रहा है वह इसी ओर इशारा कर रहे। हालांकि अब मामला सीबीआई के पास है और वह सब खोज निकालेगी।
डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि सुशांत सिंह के चरित्रहनन में जितनी शक्ति मुंबई पुलिस ने लगाई, उसका आधा भी वह जांच में लगाती तो बहुत कुछ पता चल जाता। हमलोगों को जो जानकारी मिली है या सूचनाएं मिल रही हैं उससे लगता है कि इस घटना के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। पटना पुलिस इसकी जांच कर रही थी पर मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिला। यही वजह है कि सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। बिहार समेत देश-विदेश में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोग चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। अब मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है। उम्मीद है सीबीआई हर पहलू की जांच कर सच्चाई को सामने लायेगी।
बिहार एसआईटी ने 50 पेज के रिकार्ड में जमा किए ठोस सबूत
सुशांत मौक मामले की जांच करने बिहार की एसआईटी मात्र छह पन्नों की एफआईआर के कागज ही लेकर मुंबई गई थी। लेकिन जांच की यह फाइल मोटी हो गई है। जांच के दौरान लोगों के दर्ज किये गये बयान सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी व यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट के कुल 50 पन्नों का रिकार्ड तैयार हो चुका है।इसमें कई ठोस सबूत इकट्ठा हैं। सोसेर्ज का कहना है कि 13 पन्नों में सुशांत और उनकी अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है। छह लोगों के रिकॉर्ड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को भी कागज पर लिखा गया है।
48 पेज के लेनदेन व 13 पेज के वाट्सऐप स्क्रीनशॉट की जद में कई रसूखदार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए मुंबई गई पटना पुलिस ने छह दिनों में सुबूत की मोटी फाइल बना ली है। इससे सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ही नहीं, और भी कई रसूखदार चपेट में आ सकते हैं। यह रिया की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है। मामले की जांच के लिए पटना से चार अफसरों की टीम गई थी, जिनमें दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। रिया चक्रवर्ती ही नहीं, कई रसूखदारों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार हो गई है। इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दी जा सकती है। सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत रख लिया है। लगभग 48 पन्ने में रिया और सुशांत के बीच बैंक अकाउंट से हुई लेन-देन का प्रमाण है। इसके अलावा 13 पन्नों में सुशांत और उनकी पूर्व प्रेमिका व टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है। छह लोगों के रिकॉर्डेड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को कागज पर लिखा जा रहा है। टीम ने काफी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की जा सकती है।
अब डीआइजी रैंक के अफसर जायेंगे मुंबई
बिहार पुलिस सोसेर्जा का कहना है कि रिया के खिलाफ वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अफसर को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है। मुंगेर डीआइजी मनु महाराज, एटीएस डीआइजी विकास वैभव और एसटीएफ डीआइजी विनय कुमार के नाम की चर्चा चल रही है।
रिया की भाषा बोल रही महाराष्ट्र पुलिस, हम छोड़ेंगे नहीं: डीजीपी
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि उन्होंने खुद ही कई बार महाराष्ट्र के डीजीपी से लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर को कॉल किया। इतना ही नहीं, मैसेज भी भेजा। किंतु किसी ने फोन रिसीव किया। न ही मैसेज का जवाब दिया। हैरत तो यह कि बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने महाराष्ट्र के गृह विभाग के आला अधिकारियों से कई बार बात करने की कोशिश की। किंतु महाराष्ट्र सरकार के किसी अधिकारी ने एक बार भी बिहार के किसी अधिकारी का कोई नोटिस नहीं लिया।
मुंबई पुलिस ने हद पार कर दी है...
डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत के मामले की अभियुक्त रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है। मुंबई पुलिस का सारा एक्शन वही है, जो रिया चक्रवर्ती चाहती-बोलती रही है। रिया कह रही है कि बिहार पुलिस सुशांत मामले की जांच नहीं कर सकती है। महाराष्ट्र पुलिस भी उसी बात को दुहरा रही है और अमल भी कर रही है। डीजीपी ने कहा कि जांच में व्यवधान के बावजूद वे अभी तक मुंबई पुलिस के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे थे। किंतु अब मुंबई पुलिस ने हद पार कर दी है। एक आइपीएस अधिकारी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। यह इंतिहा है। किसी आइपीएस अधिकारी को इस तरीके से हाउस अरेस्ट नहीं किया जा सकता है। इसका अधिकार मुंबई पुलिस को किसने दे दिया।
मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं उपलब्ध कराया
डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ नहीं दिया। एफएसएल की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, सुशांत के घर से मिले सामान कुछ भी नहीं। यहां तक कि कुछ दिखाने तक को तैयार नहीं है। देने की बात तो दूर रही।
हम छोड़ेंगे नहीं...
डीजीपी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस चाहे कितना भी कुछ कर ले। बिहार पुलिस इस मामले को छोड़ने वाली नहीं है। हम सुशांत की मौत से जुडे सभी तथ्यों को सामने ला कर रहेंगे। पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। हम इंतजार कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है। उसके बाद हम आगे का कदम बढ़ायेंगे।
सुशांत ने अपनी बहन से कहा था, मुझे रिया के चंगुल से छुड़ा लो
सुशांत सिंह ने अपनी बहन से कहा था कि उसको रिया के चंगुल से छुड़ा लें। सुशांत अपनी बहन को रानी दीदी कहते थे। रानी हरियाणा के सीनीयर आइपीएस ओपी सिंह की पत्नीत हैं। इसके बाद रिया के खिलाफ शिकायत ओपी सिंह ने एक और मैसेज के जरिये की।हरियाणा से मुंबई सुशांत से मिलने गई बहन को रिया ने घर में ठहरने भी नहीं दिया थासुशांत के परिवारिक सूत्रों का तो यह भी कहना कि ओपी सिंह की पत्नीु रानी सुशांत से मिलने फरवरी में मुंबई गई थी, लेकिन रिया ने घर में उन्हें ठहरने नहीं दिया था। इस बात से उनकी दीदी नाराज और चिंतित भी हुई थीं। फिर रिया से यह कहा गया कि वह सुशांत को उनके साथ सिद्धि विनायक मंदिर शाम में जाने दे। लेकिन, रिया ने ऐसा भी नहीं होने दिया था।
सुशांत राजपूत के फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने वायरल किए चैट
ओपी सिंह की मुंबई के बांद्रा जोन -9 के डीसीपी के साथ हुआ चैट भी वायरल है। इसके अलावा कुछ चैट वायरल हैं, जो ओपी सिंह ने सीधे सुशांत के साथ की थी। सुशांत राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी द्वारा इस चैट को वायरल किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस बारे में खुद सिंह किसी से बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन वायरल चैटिंग से यह साफ पता चल रहा कि मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी थी कि सुशांत की जान को खतरा है।
मुंबई पुलिस ने भी स्वीकारी, सुशांत को खतरा होने की जानकारी
सिद्धार्थ पिठानी द्वारा जारी किए गए पांच मैसेज में कई ऐसी चीजें हैं, जो चौंका रही हैं। माना जा रहा है कि यह चैटिंग ओपी सिंह ने अपने साले सुशांत राजपूत के साथ की है, जो फरवरी माह की बताई जा रही। ओपी सिंह का जो चैट वायरल हो रहे हैं, उसमें उन्होंने लिखा है कि रिया के पिता एक रिटायर्ड डॉक्टर हैं। सुशांत के साथ बस कुछ दिन की जान पहचान के बाद वह सुशांत के घर में रहने लगी है। उसका डिप्रेशन ठीक करने के बहाने से उसका पूरा परिवार सुशांत के साथ महीनों तक एक रिसॉर्ट में रहा।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुशांत के CA से ED ने की पूछताछ
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से पूछताछ की। ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में 31 जुलाई को धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था। जांच एजेंसी ने अपनी शिकायत में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएएल) के तहत आपराधिक आरोप लगाने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लिया है। बिहार पुलिस की प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि ईडी ने प्राथमिकी का अध्ययन करने और राजपूत की आय, बैंक खातों तथा कंपनियों के बारे में स्वतंत्र जानकारी जुटाने के बाद मामले को अपने हाथ में लिया।
जीजा वरिष्ठ आइपीएस ओपी सिंह ने मुंबई पुलिस को सुशांत पर मंडरा रहे खतरे के बारे में खुद बताया था
सुशांत को रिसॉर्ट में शिफ्ट करने के बाद से रिया और उसका परिवार सुशांत के बिजऩेस और काम को हैंडल करने लगा है। तब से वो बहुत ज़्यादा ढलान पर है। 25 फरवरी को ही हुई इस चैट में ओपी सिंह ने आगे लिखा, जब चीज़ें हाथ से बाहर हो गईं तो सुशांत ने मेरी पत्नी को फोन किया और कहा कि उसे रिया के चंगुल से छुड़ा ले।उन्होंने यह भी लिखा कि वह ( सुशांत) 2-3 दिन हमारे साथ रह के गया है और यहां बिल्कुल ठीक था। फिर उसे काम और शूटिंग के चक्कर में वापस जाना पड़ा। वो एक बार फिर वह बेचैन हो गया है। हमें पता चला है कि रिया उसके पूरे स्टाफ को नौकरी से निकाल रही है। सुशांत की तीसरी बहन जो दिल्ली में वकील है और अकसर उससे मिलने जाती है, काफी चिंता में है कि सुशांत ने कुछ ऐसे लोगों के हाथ अपनी जि़ंदगी सरेंडर कर दी है जो लगातार उससे छल कर रहे हैं और काबू में कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उसकी जान खतरे में है।
सुशांत और रिया चक्रवर्ती का रिलेशनशिप के बारे सैमुअल ने दी जानकारी
-
सुशांत सिंह राजपूत के पुराने फ्लैटमेट और दोस्त सैमुअल हॉकिप ने हाल ही में एक्टर और रिया चक्रवर्ती को लेकर कई जानकारी दी है। अब सैमुअल ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में सुशांत मामले में कई अहम जानकारी दी है। सैमुअल ने बताया कि वह सुशांत के कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करते थे। उन्होंने कहा, 'मेरा ज्यादा फोकस सुशांत के फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट्स, हाउस हैल्प या जो भी सुशांत के साथ काम कर रहे हैं उनके कॉन्ट्रैक्ट्स को ड्राफ्ट करना। सुशांत मुझे अपना छोटे भाई मानते थे'।
रिया-सुशांत के रिलेशन
सुशांत और रिया के रिश्ते पर सैमुअल ने कहा, 'सुशांत की लाइफ में रिया अप्रैल में आईं और मैं जुलाई में चला गया था। तब दोनों नॉर्मल कपल की तरह रहते थे जैसे न्यूली कपल रहते हैं। उस समय मुझे कुछ गलत नहीं दिखा। शायद बाद में दोनों के रिश्ते में कुछ दिक्कतें आई हो। रिया पहले अपने फैमिली के साथ खार में रहती थीं। उन्होंने कहा, 'मैं और सुशांत उनके घर डिनर के लिए कई बार गयेथे। वह भी कभी-कभी सुशांत के घर आ जाती थीं और हम चिल करते थे। उस वक्त दोनों के प्यार की शुरुआत हो रही थी। पहले घर पर सिर्फ मैं, सुशांत और हाउसहेल्प केशव और कुक नीरज रहते थे। इसके बाद रिया वहां रहने लगीं और फिर सिद्धार्थ पिठानी भी वहां आ गया'।
जॉब क्यों छोड़ी
सैमुअल ने बताया, सुशांत की बहन प्रियंका दी और उनके पति सिद्धार्थ जो कि दिल्ली में बहुत फेमस वकील हैं वो सुशांत के घर आये थे। सुशांत के जीजाजी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सुशांत के साथ काम करना चाहता हूं या आगे वकील के तौर पर अपना करियर बनाना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे जॉब ऑफर की। एक फ्रेंड होने के नाते मैं सुशांत के साथ रहना चाहता था, लेकिन मुझे अपना करियर भी देखना था। तो फिर मैंने दिल्ली जाने का फैसला किया और अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी।