West Bengal : TMC लीडर के रेड करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला, अफसरों को घसीटकर पीटा, सिर फोड़ डाला

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीएमसी लीडर के घर रेड करने पहुंची ईडी टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में ईडी तीन अफसर घायल हो गये हैं। एक अफसर का सर फोड़ दिया गया है। घायल अफसरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में में एडमिट कराया गया है।

West Bengal : TMC लीडर के रेड करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला, अफसरों को घसीटकर पीटा, सिर फोड़ डाला
कोलकाता में ईडी की टीम पर हमला।
  • गवर्नर की  ममता को सख्त चेतावनी
  • गृह सचिव और डीजीपी को भी किया तलब
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीएमसी लीडर के घर रेड करने पहुंची ईडी टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में ईडी तीन अफसर घायल हो गये हैं। एक अफसर का सर फोड़ दिया गया है। घायल अफसरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में में एडमिट कराया गया है।

केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को साथ लेकर पहुंची टीम जब टीएमसी लीडर शाहजहां शेख और शंकर आध्या के घर जांच कर रही थी तो बाहर भीड़ जुट गई। अफसरों के निकलने पर इस भीड़ ने उनकी गाड़ियों पर हमला किया। अफसरों और उन पर भी पत्थर बरसाये। ईडी की टीमें सुबह 7:10 बजे ही पहुंच गई थीं। शेख का घर अंदर से बंद था। इस पर ईडी के अफसरों नेकई बार आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया। इस पर भी जब अंदर से आवाज नहीं आई तो सुरक्षा बलों ने ताला ही तोड़ने की कोशिश की। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उस दौरान शाहजहां शेख और उनकी फैमिली घर पर मौजूद थे या नहीं। इसी बीच सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गये। ईडी के अफसरों को गालियां देने लगे। एक ग्रामीण ने मीडिया को बताया कि यह भीड़ बाद में उग्र हो गई। ईडीअफसरों पर हमला बोल दिया। एक गाड़ी को भी बुरी तरह तोड़ डाला।

ग्रामीण ने बताया, 'अफसरों को घसीटकर बुरी तरह पीटा गया। इनमें से एक को तो सिर में चोट आई है। उनकी गाड़ियों के शीशेतोड़ डाले। किसी तरह ईडी के अफसर जान बचाकर भागे।'ईडी की टीम में शामिल एक अफसर ने बताया कि हम आठ लोग मौके पर आये थे। इसी बीच हमारे ऊपर हमला हो गया। मौके से हम तीन लोग पीछे हट गये थे। ईडी सोर्सेज का कहना हैकि घायल हुए अफसरों को तत्काल हॉस्पिटल में भेजा गया है। वहीं ईडी के दिल्ली स्थित हडक्वार्टर को प्राथमिक रिपोर्ट भेजी गई है। ईडी की अन्य टीमों को भी तत्काल दिल्ली वापस बुलाया गया है।ईडी के एक सीनीयर अफसर ने बताया कि तीन अफसरों पर अटैक हुए हैं। इन हमलों मेंतीन लोग घायल हुए हैं। इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अब हम इस मामले में कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। बताया जाता है कि कि शाहजहां शेख के अलावा शंकर आध्या के घर पर भी रेड हुई है। राशन घोटाले के मामले में हुई इस रेड में खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक पहलेही जेल में हैं।
इस तरह बंगाल को बनाना रिपब्लिक नहीं बनने दे सकते: गवर्नर
ईडी टीम पर इस हमले को लेकर गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार से कहा कि इस अटैक के आरोपियों के खिलाफ ऐक्शन लेना ही होगा। इस तरह बंगाल को बनाना रिपब्लिक नहीं बनने दे सकते।बोस ने ममता सरकार को भी चेतावनी दी है।र हमले के बाद गृह सचिव और डीजीपी को भी तलब किया है। गवर्नर ने कहा कि ये कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है जो ऐसी स्थिति देखने को मिले। ये एक भयानक घटना है जो काफी चिंताजनक है। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में बर्बरता को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है और यदि ये नहीं होगा , तो संविधान अपना रास्ता अपनायेगा ही। गवर्नर ने कहा कि मैं उचित कार्रवाई के लिए अपने संवैधानिक विकल्प का उपयोग भी कर सकता हूं।
800 से 1000 लोगों ने ईडी के अफसरों पर जान लेने की नीयत से हमला किया,लाठी-पत्थरों से थे लैश

ED ने पश्चिम बंगाल मेंअपने अफसरों पर हुए हमलेके बाद ईबयान जारी किया है। बयान में कहा है कि 800 से 1000 लोगों ने ईडी के अफसरों पर जान लेने की नीयत से हमला किया था। मला करनेवाली भीड़ के पास लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार थे।  ईडी ने बताया है कि यह हमला उस वक्त हुआ अफसर टीएमसी लीडर शाहजहां शेख के यहां पीडीएस स्कैम के मामले में रेड करने पहुंचे थे। बयान के अनुसार हमले के दौरान ईडी टीम से उनके फोन, लैपटॉप और कैश भी छीन लिए गए। गाड़ियों  मेंभी तोड़-फोड़ की गई थी। टीम शेख के तीन ठिकानों पर रेडकर रही थी। इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद थे। इसके बावजूद 800 से 1000 लोगों ने हमला कर दिया।रिपोर्ट के अनुसार ईडी इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। 
दर्ज होगी FIR
यह है मामला
कोलकाता तथा उससे सटे जिले उत्तर 24 परगना में कुल 12 जगहों पर सर्च ऑपरेशन के दौरान ईडी पर हमला हो गया। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली इलाके में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर रेड करने पहुंची ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये। हमले में कई अफसर घायल हो गये। घायल अफसरों को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा।