West Bengal : TMC लीडर के रेड करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला, अफसरों को घसीटकर पीटा, सिर फोड़ डाला
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीएमसी लीडर के घर रेड करने पहुंची ईडी टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में ईडी तीन अफसर घायल हो गये हैं। एक अफसर का सर फोड़ दिया गया है। घायल अफसरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में में एडमिट कराया गया है।
- गवर्नर की ममता को सख्त चेतावनी
- गृह सचिव और डीजीपी को भी किया तलब
#WATCH | Members of the ED team who received injuries during an attack on their vehicle in West Bengal's Sandeshkhali today, have been shifted to a local hospital in Kolkata pic.twitter.com/88xaXZba2w
— ANI (@ANI) January 5, 2024
केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को साथ लेकर पहुंची टीम जब टीएमसी लीडर शाहजहां शेख और शंकर आध्या के घर जांच कर रही थी तो बाहर भीड़ जुट गई। अफसरों के निकलने पर इस भीड़ ने उनकी गाड़ियों पर हमला किया। अफसरों और उन पर भी पत्थर बरसाये। ईडी की टीमें सुबह 7:10 बजे ही पहुंच गई थीं। शेख का घर अंदर से बंद था। इस पर ईडी के अफसरों नेकई बार आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया। इस पर भी जब अंदर से आवाज नहीं आई तो सुरक्षा बलों ने ताला ही तोड़ने की कोशिश की। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उस दौरान शाहजहां शेख और उनकी फैमिली घर पर मौजूद थे या नहीं। इसी बीच सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गये। ईडी के अफसरों को गालियां देने लगे। एक ग्रामीण ने मीडिया को बताया कि यह भीड़ बाद में उग्र हो गई। ईडीअफसरों पर हमला बोल दिया। एक गाड़ी को भी बुरी तरह तोड़ डाला।
ED ने पश्चिम बंगाल मेंअपने अफसरों पर हुए हमलेके बाद ईबयान जारी किया है। बयान में कहा है कि 800 से 1000 लोगों ने ईडी के अफसरों पर जान लेने की नीयत से हमला किया था। मला करनेवाली भीड़ के पास लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार थे। ईडी ने बताया है कि यह हमला उस वक्त हुआ अफसर टीएमसी लीडर शाहजहां शेख के यहां पीडीएस स्कैम के मामले में रेड करने पहुंचे थे। बयान के अनुसार हमले के दौरान ईडी टीम से उनके फोन, लैपटॉप और कैश भी छीन लिए गए। गाड़ियों मेंभी तोड़-फोड़ की गई थी। टीम शेख के तीन ठिकानों पर रेडकर रही थी। इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद थे। इसके बावजूद 800 से 1000 लोगों ने हमला कर दिया।रिपोर्ट के अनुसार ईडी इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।
दर्ज होगी FIR