World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब,इंडिया को छह विकेट से हराया

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) व बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 42 बॉल शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।

World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब,इंडिया को छह विकेट से हराया
20 साल का बदला नहीं ले पाई इंडियन टीम।
  • 20 साल का बदला नहीं ले पाई इंडियन टीम

अहमदाबाद। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) व बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 42 बॉल शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।

यह भी पढ़ें:RSSDI के वार्षिक सम्मेलन में Dhanbad के डॉक्टर अजय पटवारी पुरस्कृत

20 साल बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने थे, लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम उस हार का बदला लेने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बैटिंग के आमंत्रण को स्वीकारने वाली इंडियन टीम 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर 240 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल किया।ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब जीता। कंगारू टीम ने इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।इंडिया ने आखिरी बार 2013 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। इसके बाद से उसके आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार बरकरार है। इंडिया ने 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। 
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही 
241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर (7) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (15) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने स्टीव स्मिथ (4) को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंडिया को मैच में ला खड़ा किया। इसके बाद ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) ने तीसरे विकेट के लिए 192 रन की पार्टनरशीप करके ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया।

ट्रेविस हेड ने वनडे करियर का पांचवां सेंचुरी जमाया

ट्रेविस हेड ने केवल 95 बॉल में 14 चौके और एक छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का पांचवां सेंचुरी जमाया। वर्ल्ड कप में हेड ने दूसरा सेंचुरी जमाया। ऑस्ट्रेलिया जीत से महज दो रन दूर थी, तब हेड आउट हुए। सिराज ने हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 99 बॉल में तीन चौके की मदद से 50 रन पूरे किए। लाबुशेन ने एंकर की भूमिका निभाई और इंडिया से मैच दूर कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल (2*) ने विजयी शॉट लगाया और ऑस्ट्रेलिया को अगले चार साल तक के लिए चैंपियन बना दिया। इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया।
इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इससे पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कैप्टन रोहित शर्मा (47) ने इंडिया कोआक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन शुभमन गिल (4) कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर खराब शॉट खेलकर मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच थमाया और पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली (54) और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशीप की। ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को प्वाइंट पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराकर इंडिया को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा ने 31 बॉल में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन बनाये।
रन स्पीड पड़ गई धीमी
रोहित के आउट होने के बाद पैट कमिंस ने श्रेयस अय्यर (4) को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराकर इंडिया को तीसरा झटका दिया। इसके बाद कोहली और केएल राहुल (66) ने इंडियन पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन गति बेहद धीमी पड़ गई। दोनों बैट्समैन के क्रीज पर रहते बाउंड्री का सूखा पड़ गया। राहुल ने स्वीप शॉट के जरिये चौका जमाकर इस सूखे को खत्म किया। 97 बॉल के बाद इंडिया ने पहली बाउंड्री जमाई। राहुल-कोहली ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशीप की। कमिंस की बॉल पर कोहली कट एंड बोल्ड हो गये। कोहली ने 63 बॉल में चार चौके की मदद से 54 रन बनाये।
नहीं चला कोई बैट्समैन
विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीयर टीम का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका। रवींद्र जडेजा (9) को हेजलवुड ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। राहुल की पारी का अंत स्टार्क ने किया। राहुल ने 107 गेंदों में 1 चौके की मदद से 66 रन बनाए। अंत में सूर्यकुमार यादव (18) भी तेजी से रन नहीं बना सके। हेजलवुड ने उन्हें भी इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया।मोहम्मद शमी (6) को स्टार्क ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। जसप्रीत बुमराह (1) को एडम जंपा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कुलदीप यादव (10) आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल व एडम जंपा के खाते में एक-एक विकेट आया।
Jharkhand: पलामू SP रिष्मा रमेशन कर रही हैं छठ, IPS हसबैंड अंजनी अंजन ने उठाया दउरा
केरल की बेटी हैं पलामू SP
अंजनी अंजन से हुई है शादी
लातेहार। लोक आस्था के महापर्व पर झारखंड  छठमय हो गया। राज्य के सभी नदी व तालाब के घाटों पर रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। केरल की रहने वाली पलामू एसपी रिष्मा रमेशन लातेहार में चार दिवसीय छठ महापर्व पूरी परंपरा केसाथ कर रही हैं। उनके साथ छठ पूजा में  में परिवार के लोगों के साथ हसबैंड व लातेहार एसपी अंजनी अंजन भी लगे हुए हैं। 
साउथ इंडिया में अभी भी छठ पर्व का क्रेज उतना नहीं है, जितना उत्तर भारतीय लोगों में है। हालांकि साउथ इंडिया के लोग भी अब छठ व्रत करने लगे हैं। 2017 बैच की आइपएस अफसर पलामू एसपी रिष्मा रमेशन मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। रमेशन के हसबैंड बिहार के पटना जिला निवासी 2016 बैच के आइपीएस अंजनी अंजन लातेहार एसपी हैं। लातेहार एसपी आवास से ही पलामू एसपी पूरी परंपरा के साथ छठ व्रत कर रही हैं। एसपी रिष्मा रमेशन रविवार को 36 घंटे का निर्जला व्रत करते हुए वे अपने पूरे परिवार के साथ चाणक्य नगरी छठ घाट पहुंची। पूजा अर्चना कर भगवान भास्कर को पारंपरिक रीति रिवाज के साथ सांध्या अर्घ्य दिया।
दूसरी बार छठ कर रही हैं एसपी रिष्मा रमेशन
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन दूसरी बार छठ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि छठ व्रत आस्था और विश्वास का त्योहार है। झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व करने वालों की संख्या काफी अधिक रहती है। छठ व्रत करने पर उन्हें अपार खुशी मिल रही है।
लातेहार एसपी ने सर पर उठाया दउरा
रिष्मा रमेशन के हसबैंड लातेहार एसपी अंजनी अंजन अपने माथे पर पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार दउरा उठाकर औरंगा नदी के छठ घाट तक पहुंचे। चाणक्य घाट पर पूजा अर्चना के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।रांची। लोक आस्था के महापर्व पर झारखंड  छठमय हो गया। राज्य के सभी नदी व तालाब के घाटों पर रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया।
सास की परंपरा को आगे बढ़ाया
चार साल पहले रिष्मा रमेशन की शादी झारखंड कैडर के आईपीएस और बिहार पटना के रहने वाले अंजनी अंजन से हुई है। इसके बाद रिष्मा को झारखंड कैडर मिला। वर्ष 2016 में अंजनी अंजन की मां सास की परंपरा को आगे बढ़ाया।वर्ष 2016 में अंजनी की मां के देहांत के बाद से घर पर छठ की परंपरा बंद थी, जिसे केरल में पली-बढ़ी रिष्मा ने पिछले साल एक बार फिर शुरू किया। इस बार भी वह छठ पर्व कर रही हैं। लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार को नहाय खाय से शुरू हो गई है। यह पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में मनाया जाता है। अब इसकी मान्यता और प्रसिद्धी धीरे-धीरे देश के कोने-कोने के साथ विदेशों में फैल रही है।
बढ़िया रहा छठ का अनुभव
एसपी रिष्मा ने बताया कि पिछल बार छठ करने पर 36 घंटे के निर्जला उपवास अनुभव मिला।प्रभु की कृपा से ये संभव हो पाया। पिछले की तरह इस बार भी पर्व किया जा रहा है। आगे भी इस इस परंपरा को जारी रखा जायेगा।
रिष्मा परंपरा को फिर शुरू की
लातेहार अंजनी अंजन ने बताया कि छठ पर्व झारखंड बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में काफी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। घर में बचपन से छठ होता देख रहा था। लेकिन, मां के देहांत के बाद से पर्व नहीं हो रहा था। इस परंपरा को रिष्मा ने एक बार फिर से शुरू किया।