बिहार: 2803 नये कोरोना पेसेंट मिले, 11 की मौत, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 36314 हुई
स्टेट में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कहर दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। स्टेट में पिछले दो दिनों में 2802 नये संक्रमित मिले हैं।
पटना। स्टेट में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कहर दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। स्टेट में पिछले दो दिनों में 2802 नये संक्रमित मिले हैं। सिर्फ पटना से दो दिन में 544 नये पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी में लगातार दूसरे दिन 500 से अधिक संक्रमित मिले हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को भी 561 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36314 हो गई है। शनिवार को 11 संक्रमितों की मौत की पुष्टि की गयी है। बिहार में पॉजिटिव केस की संख्या 11561 हो गई है। अब तक 24520 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। स्टेट में शनिवार को 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें अररिया में दो, मुंगेर में तीन, भागलपुर में एक, नालंदा में एक, प. चंपारण में एक, रोहतास में एक और समस्तीपुर में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। स्टेट में कोरोना से मरने वालों की संख्या 244 हो गई है।
गया के सीओ दिलीप कुमार का पटना एम्स में बीती रात मौत हो गयी। एम्स में पीएमसीएच के कैंसर रोग के रिटायर्ड एचओडी डॉ. मिथिलेश कुमार और सुपौल के डॉ. महेंद्र चौधरी की भी मौत हो गई है।