मुंबई: 'लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर 18 अगस्त को आयेगा, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी मूवी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जायेगा। बॉलीवुड हंगामा को सूत्रों के हवाले से फिल्म नौ सितंबर की रिलीज़ होगी। फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जायेगी।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जायेगा। बॉलीवुड हंगामा को सूत्रों के हवाले से फिल्म नौ सितंबर की रिलीज़ होगी। फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जायेगी।
वेवसाइट से बात करते हुए बताया गया है कि अक्षय कुमार का लकी नंबर 9 है। अक्षय हमेशा कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्म और ट्रेलर 9 अंक के हिसाब से रिलीज़ किए जाएं। 'लक्ष्मी बॉम्ब' के प्रोड्यूसर ने फैसला किया है कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज़ किया जायेगा। इत्तेकाफ़ से अक्षय की पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'मिशन मंगल' और 'गुड न्यूज़' का ट्रेलर भी 18 जुलाई और 18 नवंबर को ही रिलीज़ किया गया था’।
‘लक्ष्मी बॉम्ब को नौ सिंतबर को रिलीज़ करने का एक और कारण भी है। नौ सितंबर को अक्षय कुमार का बर्थडे भी है, इसलिए अक्षय के लिए भी ये दिन ख़ास है। स ख़ास दिन पर वह अपने फैंस को ये तोहफा देने चाहते हैं’। अक्षय की दूसरी फिल्म जो रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार। रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' फ़िल्म को मार्च में ही रिलीज़ किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस की वज़ह से इसे दिसंबर तक टाल दिया गया है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार पुलिस वाले की रोल में नज़र आयेंगे।