धनबाद : एक डॉक्टर समेत 26 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 515 पहुंची
धनबाद जिले में शनिवार को 25 जुलाई को एक डॉक्टर समेत 26 नये पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट की संख्या 515 हो गयी है।
- सिंदरी शहरपुरा बाजार का कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित
धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड जारी है। जिले में शनिवार को 25 जुलाई को भी एक डॉक्टर समेत 26 नये पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट की संख्या 515 हो गयी है। शनिवार को धनबाद टाउन एरिया में 12, झरिया अंचल में नौ पेसेंट मिले हैं। झरिया में नौ छह पेसेंट भागा के हैं। आज मिले 26 पॉजिटिव में 18 की जांच रिपोर्ट प्राइवेट लैब व जबकि शेष आठ गवर्नमेंट लैब की है। सिंदरी में कपड़ा-व्यवसायी पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
धनबाद टाउन
माडा कॉलोनी में तीन, पीएमसीएच,बरमसिया,आकाश राज अपार्टमें,टिकिया मोहल्ला,कार्मिक नगर, पुराना बाजार रतनजी रोड,शमशेर नगर, बिनोदनगर आर कॉलोनी जानकी निवास में एक व मुरली नगर में एक पेसेंट मिले हैं। झरिया में भागा में छह, कोयरी बांध में दो व सिंदरी में एक, गोविंदपुर सरजोई भीतिया में तीन, कतरास रामकनाली में एक पेसेंट मिले हैं। धनबाद जिले का एक अन्य कोरोना पेसेंट को रांची में एडमिट किया है।
सिंदरी शहरपुरा बाजार का कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित
सिंदरी शहरपुरा बाजार का कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। के-4 निवासी व्यवसायी के पेट में दर्द हो रही थी। वह अपने पुत्र के साथ धनबाद में यूरोलोजिस्ट पास दिखाने गये। यूरोलोजिस्ट ने पिता-पुत्र को कोरोना जांच कराने की सलाह दी। दोनों प्राइवेट लैंब में सैंपल जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। घर पहुंचने पर दोनों को संक्रमित होने की सूचना दी गयी। दोनों के संपर्क में आने वाले दुकानदार व अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले में कोरोना 515 संक्रमितों में 371 ठीक होकर घर लोट चुके हैं। जिला प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार नौ पेसेंट की मौत हुई है। अभी 130 एक्टिव केस हैं। स्टेट के रिकार्ड में संक्रमित व मौत का आंकड़ा ज्यादा बताया जा रहा है।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी चार दिन तक घर में रहा भूली का युवक,हेल्थ डिपार्टमेंट की लापरवाही उजगार
हेल्थ डिपार्टमेंट की लापरवाही से भूली का एक युवक चार दिनों तक घर में रहा। इससे संक्रमण का आशंका बढ़ गया है। युवक ने 18 जुलाई को युवक ने कोरोना वायरस की जांच सदर अस्पताल में कराई थी। ट्रू नेट मशीन से जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लेकिन क्वारंटाइन होने की जगह युवक अपने घर चला गया। चार दिनों तक युवक की तबीयत काफी खराब रही। हालत खराब होने के बाद युवक ने इसकी सूचना हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को दी।आनन फानन में युवक को पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया गया। युवक का कहना है कि हेल्थ डिपार्टमेंट में सहयोग नहीं कर रहे थे। इस कारण वह अपने घर चला गया था।
धनबाद, 25 जुलाई,मेडिकल बुलेटिन
कुल पोजिटिव केस : 515
एक्टिव केस : 130
संक्रमण से ठीक हुए : 371
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 09
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1761
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 74
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 386
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 10
पीएमसीएच : 19
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 07
कुल : 36
आईसोलेशन : 03
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 19
सदर अस्पताल : 130
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 149
19 नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगाया गया
कोरोनावयरस संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
वार्ड नंबर 20, काली मंदिर रोड, बेकारबांध, नियर पंपू तालाब (गांधी निवास)
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में कौशल्या निवास एवं श्री आशा भवन, दक्षिण में परती भूमि एवं पंपू तालाब, पूरब में भागमनी सिया सदन, पश्चिम में मधुशाला निवास।
वार्ड 20, जयप्रकाश नगर रोड, गली नंबर 6, मालती कुंडा अपार्टमेंट
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में अरुण कुमार सिंह का घर, दक्षिण में गली, पूरब में परती भूमि, पश्चिम में जयप्रकाश नगर गली नंबर 6।
वार्ड 24, पीएमसीएच केंपस, बॉयज हॉस्टल नंबर 3
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में पीएमसीएच में, दक्षिण में पीएमसीएच बाउंड्री, पूरब में पीएमसीएच बाउंड्री, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 22, कार्मिक नगर, नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में गली रास्ता, दक्षिण में दिल्ली पब्लिक स्कूल, पूरब में परती भूमि, पश्चिम में कार्मिक नगर रोड।
वार्ड 24, सरायढेला, डॉक्टर कॉलोनी क्वाटर नंबर 4/9, जगजीवन नगर रोड
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में जगजीवन नगर रोड, पूरब में रास्ता, पश्चिम में डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह का घर।
वार्ड 30, बेरा, मदर टैरेसा कॉलोनी, नियर बेरा कोलियरी
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में पीसीसी रोड, पूरब में सुभाष मंडल का घर, पश्चिम में जर्जर मकान।
वार्ड 30, बैंक ऑफ इंडिया गली, मनईटांड
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में शिवा रजक का घर, दक्षिण में मोती साव का घर, पूरब में सुरेंद्र सिंह का घर, पश्चिम में गंगा साव का घर।
वार्ड 31, गोल बिल्डिंग, धनंजय सिंह रोड, मनईटांड
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में अवधेश सिंह का घर, दक्षिण में सोनू सिंह का घर, पूरब में धनंजय सिंह रोड, पश्चिम में गली एवं सनोज सिंह।
वार्ड 31 मनईटांड, धनंजय सिंह रोड, नियर गोल बिल्डिंग
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में आर सिंह का मकान, दक्षिण में भीम सिंह का मकान, पूरब में अड्डी बिल्डिंग, पश्चिम में पंकज कुमार सिंह का मकान।
वार्ड 32 , मित्रा गली रोड, नियर स्काईलार्क होटल
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में जर्जर मकान, दक्षिण में जयशंकर मुखर्जी, पूरब में बंगाली दा का घर, पश्चिम में स्काईलार्क होटल।
वार्ड 32, जोड़ा फाटक, सुरेंद्र गली, नियर मल्टी टेक आईटीआई
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में रविंद्र तिवारी का मकान, पश्चिम में गली।
वार्ड 33 , शास्त्री नगर, अशोक नगर, सरयू गंगा अपार्टमेंट
कंटेनमेंट जॉन: उत्तर में रास्ता एवं प्रदीप प्रसाद का घर, दक्षिण में राजेंद्र प्रसाद सिंह का घर, पूरब में इंपीरियल ग्रेसिया, पश्चिम में जयपुर धानी अपार्टमेंट।
वार्ड 34, झरिया, आइस फैक्ट्री 3 नंबर स्टाफ कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में रमेश सिंह का मकान, दक्षिण में सड़क एवं अशोक सिंह का मकान, पूरब में सत्येंद्र सिंह का मकान, पश्चिम में खाली जमीन।
वार्ड 35, झरिया, सिंह नगर
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में खाली जमीन, दक्षिण में बीसीसीएल क्वाटर, पूरब में रामेश्वर सिंह का मकान, पश्चिम में मनोज सिंह का मकान।
वार्ड 16, भूली सी ब्लॉक, क्वाटर नंबर 111, नियर सी ब्लॉक मार्केट
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में क्वाटर नंबर 109 तथा बजरंगबली मंदिर, दक्षिण में शिवपुरी कॉलोनी रोड, पूरब में क्वाटर, पश्चिम में रास्ता।
वार्ड 55, बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के एसीसी मस्जिद कॉलोनी (सिन्दरी)
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में सिंदरी मस्जिद, दक्षिण में परती जमीन, पूर्व में परती जमीन, पश्चिम में परती जमीन।
तोपचांची ब्लॉक, ढांगी पंचायत में लेवाटांड
कंटेनमेंट जोन: उत्तर बाड़ी, दक्षिण में ग्रामीण सड़क, पूरब में मनोहर प्रसाद तिवारी का घर, पश्चिम में हरी प्रसाद तिवारी का घर।
तोपचांची ब्लॉक, गोमो साउथ पंचायत, रेलवे कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में विशनपुर गोमो रोड, दक्षिण में रेलवे क्वाटर नं 303, पूरब में रेलवे कॉलोनी रोड, पश्चिम में रेलवे क्वार्टर।
तोपचांची ब्लॉक, गोमो साउथ, आरपीएफ बैरक
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में गोमो रेलवे स्टेशन, दक्षिण में विशनपुर गोमो रोड, पूरब में स्टेशन रोड, पश्चिम में पावर हाउस।