बिहार: औरंगाबाद में दिन-दहाड़े इंडियन बैंक शाखा से 70 लाख की डकैती, आर्म्स दिखाकर लूटपाट कर भागे क्रिमिनल

औरंगाबाद में गुरुवार को दिन-दहाड़े इंडियन बैंक ब्रांच में लगभग 70 लाख की डकैती हुई है। बाइक सवार नौ क्रिमिनलों ने दोपहर लुटेरों ने इंडियन बैंक से 70 लाख रुपये लूट लिए।

बिहार: औरंगाबाद में दिन-दहाड़े इंडियन बैंक शाखा से 70 लाख की डकैती, आर्म्स दिखाकर लूटपाट कर भागे क्रिमिनल

औरंगाबाद। औरंगाबाद में गुरुवार को दिन-दहाड़े इंडियन बैंक ब्रांच में लगभग 70 लाख की डकैती हुई है। बाइक सवार नौ क्रिमिनलों ने दोपहर लुटेरों ने इंडियन बैंक से 70 लाख रुपये लूट लिए। बैंक स्टाफ व कस्टमर्स को आर्म्स से डराकर आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही आइजी राकेश राठी,एसपी पंकज कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन की। 

बैंककर्मियों ने बैंक खोला, इसके बाद लगभग 11 बजे तीन बाइक से नौ क्रिमिनलों का दल बैंक पहुंचे। चार क्रिमिनल बैंक के अंदर घुस गये। जबकि, तीन बाइक के पास भागने के अलर्ट मोड में रहे। शेष दो लुटेरे बैंक के गेट पर निगरानी में लगे रहे। बैंककर्मियों एवं स्टाफ को आर्म्स के बल पर कब्जे में कर लिया। शोर मचाने पर पिस्टल से गोली मार देने की धमकी दी।

बैंक के सिक्युरिटी गार्ड अनुग्रह नारायण सिंह को पिस्टल एवं चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लुटेरों ने गार्ड की बंदूक को तोड़ कर कब्जे में ले लिया। लुटेरों ने सभी बैंककर्मियों के मोबाइल भी छीन लिये।बैंक के सायरन के तार को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।इसके बाद लुटेरों ने काउंटर एवं सेफ को खुलवाकर लगभग 70 लाख रुपये लूटकर भाग निकले। इनमें कस्टमर्स के भी 32 हजार शामिल हैं।