बिहार: डीजी आरएस भट्टी व ADGअमित कुमार जायेंगे सेंट्रल डिपुटेशन, भट्टी BSF में बने ADG, CRPF में आइजी होंगे अमित
बिहार कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर व बीएमपी के डीजी आरएस भट्टी सेंट्रल डिपुटेशन पर जायेंगे। वह बीएसएफ में एडीजी होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने बीएसएफ में उनके पोस्टिंग की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बिहार गवर्नेंट को उन्हें रिलीव करने के लिए पत्र लिखा है।
पटना। बिहार कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर व बीएमपी के डीजी आरएस भट्टी सेंट्रल डिपुटेशन पर जायेंगे। वह बीएसएफ में एडीजी होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने बीएसएफ में उनके पोस्टिंग की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बिहार गवर्नेंट को उन्हें रिलीव करने के लिए पत्र लिखा है।
बिहार कैडर के ही आइपीएस अफसर व एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार भी सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने वाले हैं। उनकी सीआरपीएफ में आइजी के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। केंद्र सेंट्रल ने अमित कुमार को भी रिलीव करने के लिए बिहार सरकार को पत्र भेजा है। जल्द ही आरएस भट्टी और अमित कुमार को सेंट्रल डिपुटेशन के लिए रिलीव किया जा सकता है। कुछ ही दिनों पहले डीआइजी मनु महाराज सेंट्रल डिपुटेशन पर गये हैं।वे आइटीबीपी में डीआइजी बने हैं।
एडीजी विनय कुमार को मिल सकती है डीजी में प्रमोशन
बिहार पुलिस में डीजी रैंक के छह पद हैं। आरएस भट्टी के सेंट्रल डिपुटेशन के लिए रिलीव होने पर डीजी रैंक का एक पद खाली हो जायेगा। ऐसे में फिलहाल सीआइडी के एडीजी सीनियर आइपीएस अफसर विनय कुमार को डीजी के पद पर प्रमोशन मिल सकती है। 1991 बैच के आइपीएस अफसर विनय कुमारफिलहाल एडीजी रैंक के अफसरों में सबसे सीनियर हैं। यदि सेंट्रल डिपुटेशन से कोई बिहार कैडर का उनसे सीनियर आइपीएस बिहार वापस नहीं लौटता है, तो वह डीजी बनाए जा सकते हैं।