धनबाद: झरिया MLA पूर्णिमा सिंह के घर में घुसने की कोशिश करने वाला युवक को आया होश, बोला-रघुकुल मेरा पूर्व जन्म का आवास
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के घर-रघुकुल में बुधवार की रात जिस युवक ने घुसने की कोशिश की थी वह होश में आ गया है। किशोरी पासवान नामक युवक घनुडीह का रहने वाला है। उसने पुलिस के सामने बयान देकर सबको हैरान दिया है। किशोरी ने कहा है-पूर्व जन्म में रघुकुल मेरा घर था। रात में पूर्व जन्म के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सुरक्षा गार्डों में पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया था।
- किशोरी नामक युवक को पुलिस ने बुधवार की रात रघुकुल के गेट से उठाकर PMCH में कराया था एडमिट
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के घर-रघुकुल में बुधवार की रात जिस युवक ने घुसने की कोशिश की थी वह होश में आ गया है। किशोरी पासवान नामक युवक घनुडीह का रहने वाला है। उसने पुलिस के सामने बयान देकर सबको हैरान दिया है। किशोरी ने कहा है-पूर्व जन्म में रघुकुल मेरा घर था। रात में पूर्व जन्म के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सुरक्षा गार्डों में पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया था।
युवक का बयान सुन पुलिस आश्चर्यचकित
किशोरी को सरायढेला पुलिस ने बुधवार की रात रघुकुल के गेट से उठाकर इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया था। गुरुवार को होश में आने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो हैरान रह गई। युवक ने पुलिस को बताया कि रघुकुल उसका पूर्व जन्म का आवास है और वह कल उसी आवास में घुस रहा था तभी सुरक्षा गार्डों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने जब पूछा कि शराब कहां पीया था तो उसने बताया कि वह शराब कभी नहीं पिता है। वह घर में था तभी पूर्व जन्म की बातें याद आई और वह टेंपो पकड़कर घनुआडीह स्थित अपने आवास से रघुकुल पहुंचा। वह आवास में घुसना चाह रहा था परंतु सुरक्षा गार्ड घुसने नहीं दे रहे थे। युवक का एक सुर में बयान सुन पुलिस भौचक रह गई। फिलहाल पुलिस युवक को मानसिक रोगी मान रही है। पुलिस ने पूछताछ क युवक के किशोरी के पिता दिलीप पासवान को बुलाया है।
उल्लेखनीय कि बुधवार की रात रघुकूल के गेट के बाहर से जख्मी व बेहोशी हालत में एक युवक को उठाकर पुलिस पीएमसीएच में एडमिट कराया था। एमएलए के देवर एक्स मेयर एकलव्य सिंह ने युवक के बारे में पुलिस को फोन पर जानकारी दी थी। एकलव्य सिंह ने पुलिस को बताया था कि एक युवक आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था।