बिहार: कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले CPI ऑफिस से AC भी निकाल ले गये कन्हैया कुमार
जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के एक्स प्रसिडेंट कन्हैया कुमार के ज्वाइनकरने पटना स्थित सीपीआई के स्टेट ऑफिस में स्थित अपने कमरे से एसी भी निकाल लिया है ।उनकी सीपीआई छोड़ने की तैयारी बीते काफी दिनों से चल रही थी। अब कमरे से एसी निकाले जाने की बात से इसकी पुष्टि होती दिख रही है।
पटना। जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के एक्स प्रसिडेंट कन्हैया कुमार के ज्वाइनकरने पटना स्थित सीपीआई के स्टेट ऑफिस में स्थित अपने कमरे से एसी भी निकाल लिया है। उनकी सीपीआई छोड़ने की तैयारी बीते काफी दिनों से चल रही थी। अब कमरे से एसी निकाले जाने की बात से इसकी पुष्टि होती दिख रही है। सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने कन्हैया की ओर से ऑफिससे एसी ले जाने की बात कही है।
नई दिल्ली:कन्हैया कुमार व जिग्नेश मेवाणी आज हो जायेंगे कांग्रेसी, राहुल गांधी दिलायेंगे सदस्यता
रामनरेश पांडेय ने कहा कि कन्हैया कुमार ने अपने और अपने लोगों के लिए स्टेट ऑफिस में अपने कमरे में एक एयर कंडीशनर (AC) लगवाया था। उन्होंने एसी ले जाने के लिए इजाजात भी मांगी। हमने उनके कहा कि यह आपकी ही संपत्ति है। आप इसे ले जा सकते हैं। कन्हैया कुमार ने कहा कि उन्होंने कहीं और कमरा ले लिया है, जहां वे इस एसी को लगायेंगे।
कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने के कार्यक्रम भी लगभग तय हो चुके हों, लेकिन सीपीआई को इसकी कोई खबर नहीं है। पिछलेमंगलवार को कन्हैया कुमार का दिल्ली में पार्टी के नेता इंतजार करते रह गये कि वे आयेंगे और बयान जारी करेंगे। इसका आदेश सीपीआई के बड़े नेताओं ने ही दिया था। हालांकि उन्हें निराथा हाथ लगी। कन्हैया वहां नहीं पहुंचे।