बोकारो: सियालजोरी वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत
चंदनकियारी ब्लॉक के सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में सोमवार की शाम हादसे में तीन कंट्रेक्ट लेबर की ऊंचाई से गिर कर मौत हो गयी। सभी ब्लास्ट फर्नेस-02 में काम कर रहे थे। तीनों मजदूर मो शहनवाज (20), मो ओसामा (19) तथा मो सुल्तान (27) रांची के रहने वाले थे।
- बंद ब्लास्ट फर्नेस-02 को पुन: चालू करने का चल रहा था काम
बोकारो। चंदनकियारी ब्लॉक के सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में सोमवार की शाम हादसे में तीन कंट्रेक्ट लेबर की ऊंचाई से गिर कर मौत हो गयी। सभी ब्लास्ट फर्नेस-02 में काम कर रहे थे। तीनों मजदूर मो शहनवाज (20), मो ओसामा (19) तथा मो सुल्तान (27) रांची के रहने वाले थे।
बिहार: कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले CPI ऑफिस से AC भी निकाल ले गये कन्हैया कुमार
बताया जाता है कि बंद ब्लास्ट फर्नेस-02 को फिर से चालू करने के लिए मरम्मत का काम चल रहा था। तीनों मजदूर एलिवेटर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। तीनों मजदूर प्राइवेट कंपनी थाइसेनक्रूप्प एलिवेटर के कमर्चारी थे। चंदनकियारी एमएलए अमर बाउरी ने आरोप लगाया है कि सेफ्टी लैप्सेस की वजह से घटना हुई है। जिला प्रशासन मामले की हाइलेवल जांच करायें। जिला प्रशासन के अफसरों की एक टीम मंगलवार को प्लांट जाकर घटना की जांच करेगी।
मैनेजमेंट ने कहा
इएसएल स्टील लिमिटेड की जनसंचार चीफ शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेनक्रूप्प एलिवेटर (लिफ्ट) कंपनी के तीन स्टाफ प्लांट में काम करने आये थे। लिफ्ट पर काम करते समय हुए एक दुखद हादसे में सोमवार की शाम उनकी मृत्यु हो गयी। हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। कर्मियों के परिवार से पूरी सहानुभूति है। परिजनों को हर तरह से सहयोग करेंगे।घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है। जब तक कि सच पूरी तरह से सामने न आता जाता है, हमारा अनुरोध है कि सभी सहयोग करें और दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना करे