झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को ई-मेल भेजकर जान मारने की धमकी, FIR दर्ज, जांच शुरु
सीएम हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। ई-मेल पर दी गई धमकी सीएम को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा गया है कि अगर नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे।
- दो ई मेल से दी गयी है धमकी
रांची। सीएम हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। ई-मेल पर दी गई धमकी सीएम को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा गया है कि अगर नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे। बाद सीएम की सिक्युरिटी की ओर से मामले में रांची साइबर पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग FIR दर्ज करवाया गया है। सीआअडी ने मामले की जांच अपने जिम्मे ले ली है। स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है।
सीआइडी ने एसआइटी को ई मेल भेजने वाले का पता लगाने का निर्देश दिया है। सीएम हेमंत सोरेन को दो अलग-अलग ई-मेल से जान मारने की धमकी दी गयी है। धमकी में लिखा है कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। सीएम को भेजे गए ईमेल के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप है।सीएम के सिक्युरिटी को अलर्ट कर दिया गया है।
सीआईडी ने उस ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर लिया है। अब इस एड्रेस के आधार पर पर क्रिमिनलों की तलाश जारी है।ई मेल के संबंध में अन्य टेक्नीकल जानकारियां जुटाई जा रही हैं।