धनबाद में कोरोना ब्लास्ट, स्पेशल जांच अभियान में 255 पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2311 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 250 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2311 हो गयी है।

धनबाद में कोरोना ब्लास्ट, स्पेशल जांच अभियान में 255 पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2311 हुई

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में आरएटी स्पेशल ड्राइव में 250 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2311 हो गयी है।

रेलवे से 27, टाटा स्टील से 125, हर्ल से 66, एसीसी से तीन,एमपीएल से एक, सीआइएसएफ भीमकनाली कैंप से एक, सीआइएसएफ मुनीडीह कैंप से 15, सीआइएसएफ कोयला नगर से 17 संक्रमित मिले हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से द्वारा जारी कोविड-19 के रिपोर्ट अनुसार जिले में आज सात अलग-अलग जगहों पर कुल कुल 5966 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें 255 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

आरएटी स्पेशल ड्राइव में मिले 4.27 परसेंट पोजिटिव

डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरएटी स्पेशल ड्राइव में आज विभिन्न उपक्रमों में कार्यरत 5966 स्टाफ की कोरोना जांच की गई। जांच में 255 लोग (4.27%) कोरोना पोजिटिव पाये गए। 

आरएटी स्पेशल ड्राइव के पहले दिन डीवीसी मैथन में 145, एसीसी सिंदरी में 196, टाटा स्टील में 1970, रेलवे में 497, हर्ल में 987, एमपीएल में 1279, सीआईएसएफ के भीमकनाली कैंप में 199, मुनीडीह कैंप में 293 तथा कोयला नगर कैंप में 400 लोगों की जांच की गई।

5966 लोगों की जांच में 4.27 परसेंट लोग पॉजिटिव मिले। टाटा स्टील जामाडोबा में सर्वाधिक 125, हर्ल में 66, रेलवे में 27, सीआईएसएफ के कोयला नगर कैंप में 17, मुनिडीह कैंप में 15, एसीसी में 3 तथा एमपीएल एवं सीआईएसएफ के भीमकनाली कैंप में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले।

धनबाद जिले में 1600 से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 28 पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हुई है। इनमें रांची रिम्स व जमशेदपुर टीएमएच में इलाजरत धनबाद के पेसेंट भी शामिल हैं।