बिहार: सिवान में एक करोड़ की शराब जब्त, बेगूसराय में सवा करोड़ का गांजा बरामद
सिवान के सराय ओपी एरिया के छपरा-सिवान मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम एक पेट्रोल पंप पर लावारिस खड़े 18 चक्के वाले ट्रक से लगभग एक करोड़ रुपये की शराब जब्त की गयी है। बेगूसराय में एक तेल टैंकर के अंदर छिपा कर ले जाया जा रहा लगभग सवा करोड़ रुपये की गांजा बरामद किया गया है।
- तेल टैंकर में गांजा स्करी
पटना। सिवान के सराय ओपी एरिया के छपरा-सिवान मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम एक पेट्रोल पंप पर लावारिस खड़े 18 चक्के वाले ट्रक से लगभग एक करोड़ रुपये की शराब जब्त की गयी है। बेगूसराय में एक तेल टैंकर के अंदर छिपा कर ले जाया जा रहा लगभग सवा करोड़ रुपये की गांजा बरामद किया गया है।
पेट्रोल पंप पर लावारिस हाल में खड़ा था शराब लोड ट्रक
पुलिस ने शराब लदी ट्रक को जब्त कर सराय ओपी लायी। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। ट्रक पर राजस्थान का नंबर अंकित है।
तेल टैंकर में छिपाकर लाया जा रहा गांजा बरामद
बेगूसराय जिले के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल के समीप शुक्रवार की रात तेल टैंकर में छिपाकर तस्करी को ले जा रहे भारी मात्रा में गांजा बरामद की गयी है। बरामद गांजा की बाजार में कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गयी है।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रीजनल डायरेक्टर कुमार मनीष के नेतृत्व में एनसीवी व लोकल पुलिस की ज्वाइंट रेड में यह सफलता मिली है।
तेल टैंकर ड्राइवर वैशाली जिला के राघोपुर निवासी राजकुमार यादव एवं खलासी पटना सिटी के कल्लू साहनी को भी अरेस्ट किया गया है। बछवाड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने ड्राइवर व खलासी को ज्यूडिशियल कस्टडी में बेगूसराय जेल भेज दिया है।