बिहार: सात सेंट्रल जेलों में रेड, मोबाइल, गांजा और पेन ड्राइव जब्त, सेल में शिफ्ट किये गये कई कुख्यात
बिहार की सात सेंट्रल जेलों में शनिवार को एक साथ रेड किया गया। जिला प्रशासन व पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अचानक जेल की सेलों में रेड किया। रेड में चार जेलों से मोबाइल, खैनी, गांजा, पेन ड्राइव, चिलम आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।
पटना। बिहार की सात सेंट्रल जेलों में शनिवार को एक साथ रेड किया गया। जिला प्रशासन व पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अचानक जेल की सेलों में रेड किया। रेड में चार जेलों से मोबाइल, खैनी, गांजा, पेन ड्राइव, चिलम आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।
जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा के अनुसार इस विशेष निरीक्षण का उद्देश्य जेल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री की तलाशी और जेल सिक्युरिटी की समीक्षा करनी थी। प्रतिबंधित सामग्री का इस्तेमाल करने वाले दोषी बंदियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध लोकल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई जायेगी। इसके अलावा जेल में सामग्री पहुंचाने वाले दोषी कारा कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।
जिन सामानों की हुई बरामदगी
बेउर जेल पटना से पांच मोबाइल, तीन चार्जर, एक सिम कार्ड, एक मेमोरी कार्ड, पांच सिगरेट, 33 ग्राम खैनी और चार ग्राम गांजा मिला। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर से 125 ग्राम खैनी, सेंट्रल जेल मोतिहारी से एक पेन ड्राइव और गया से एक चिलम बरामद किया गया।
बेउर जेल के तीन वार्डन सस्पेंड
बेउर जेल के अंदर से व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की सूचना पर रेड की गयी। जेल से मोबाइल बरामदगी को कारा प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मामले में तीन वार्डर को दोषी पाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दो मुख्य कक्षपालों को शोकॉज गया है। कारा प्रशासन की ओर से अज्ञात कैदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है। चार आरोपी कैदियों को सेल में डाल दिया गया है। तीन वार्डों के वार्डन अर्जुन मालाकार, अर्जुन सिंह एवं नीरज कुमार सिंह को सस्पेंड करते हुए उन्हें हाजीपुर, बिहारशरीफ एवं बाढ़ जेल में अटैच कर दिया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट के निर्देश पर कुख्यात जटहा, गोलू समेत चार कैदियों को सेल में भेज दिया गया है।