बिहार में फिर 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन, सख्ती से लागू होंगे रूल, स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार

बिहार में फिर 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन, सख्ती से लागू होंगे रूल, स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार

पटना। बिहार में कोरोना की बढ़ती स्पीड पर कंट्रल करने के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने एक बार फिर सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी किया है। संपूर्ण बिहार में अब 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। गवर्नमेंट ने मंगलवार को सीनीयर अफसरों की बैठक में यह फैसला लिया है। लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है। स्टेट में कोरोना संक्रमित पेसेंट की संख्या लगभग 18 हजार हो गयी है। अब तक 134 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 12 हजार 364 लोग ठीक हो चुके हैं। लगभग पांच हजार एक्टिव पेसेंट हैं। 
मिनिस्टर व होम सेकरेटरी कोरोना पॉजिटिव
बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वह दो दिन पहले जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौटे थे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चीफ सेकरेटरी के सेल के पांच स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद तत्काल ऑफिस को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्टेट कोरोना से  54 वर्षीय डॉ अश्वनी नंदकुलियार डॉक्टर की भी मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से किसी डाक्टर की मौत का यह पहला मामला है। वे गया में जेनरल फिजिशियन थे और प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे। जेडीयू लीडर  अजय आलोक ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

जुलाई में तेजी से बढ़ रही है कोरोना की स्पीड

स्टेट में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े रहे हैं। पर डे का आंकड़ा एक-एक हजार हो रहा है। जून महीने में जहां एक दिन में पॉजिटिव केस मिलने की स्पीड दो से ढ़ाई सौ थी उसने जुलाई महीने में स्पीड पकड़ ली। अब रोज 11 सौ से 12 सौ केस तक पहुंच चुकी है। 
RJD-JDU के बाद अब BJP के 75 लीडर हुए कोरोना पॉजिटिव
राजद-जदयू के बाद अब कोरोना ने बीजेपी लीडरों को अपनी चपेट में ले लिया है। बिहार में सप्ताह भर चली पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल अधिसंख्य पार्टी पदाधिकारी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इससे प्रदेश संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। बैठक में शामिल रहे 75 लीडरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा, संगठन महामंत्री के निजी सचिव विकास कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, मीडिया प्रभारी राजू झा  और राकेश सिंह, कार्यालय सचिव दिलीप मिश्रा आदि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी क्वारंटाइन हैं।डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निजी सचिव के अलावा वित्त विभाग के भी कई कर्मियों की कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हाईकोर्ट के जजों की सैंपल लिये गये
पटना हाईकोर्ट के जजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये हैं। जजों के परिजन और स्टाफ के भी सैम्पल लिये गये हैं। एक जज के आवास पर तैनात स्टाफ के संक्रमित पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर जांच को सैम्पल लिये गये हैं। इधर, हाईकोर्ट के रजिस्टर जनरल सहित रजिस्टर, कोर्ट ऑफिसर सहित कई कर्मी व सुरक्षाकर्मियों की जांच को सैम्पल लिये गये हैं। हाईकोर्ट से 110 तथा न्यायाधीश के आवास से 46 सैम्पल लिये गये हैं। 
रघुवंश प्रसाद से हुई थी पॉलिटिक्स में कोराना की एंट्री

उल्लेखनीय कि बिहार में कई पार्टियों के लीडर कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। पॉलिटिकल सर्किल में कोरोना की एंट्री RJD लीडर डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के संक्रमित होने के साथ हुई थी। इसके बाद एक्स एमपी  पुतुल कुमारी संक्रमित पाईं गईं। विधान परिशद के सभापति समेत कई एमएली भी संक्रमित हो गये हैं। अब बीजेपी के 75 से अधिक लीडर कोरोना के चपेट में आ गये हैं।