धनबाद: गवर्नर रमेश बैस ने बीसीसीएल में देखा ओपेन कास्ट कोल माइनिंग
झारखंड के गवर्नर रमेश बैस शुक्रवार को सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे। धनबाद सर्किट हाउस पहुंचने के बाद डीसी संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महामहिम की आगवानी की। गवर्नर को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। गवर्नर कड़ी सुरक्षा के साथ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया स्थित एना प्रोजेक्ट केआरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कंपनी पहुंचे।
- आग के बीच कोल माइनिंग देख आश्चर्यचकित हुए गवर्नर
- कहा-OCP में माइनिंग देखने की थी इच्छा
धनबाद। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस शुक्रवार को सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे। धनबाद सर्किट हाउस पहुंचने के बाद डीसी संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महामहिम की आगवानी की। गवर्नर को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। गवर्नर कड़ी सुरक्षा के साथ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया स्थित एना प्रोजेक्ट केआरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कंपनी पहुंचे।
झारखंड: शारीरिक रूप से मजबूत लोगों को मिलेगी पुलिस कांस्टेबल बहाली में प्राथमिकता: CM हेमंत सोरेन
गवर्नरओपेन कास्ट में आग के बीच हो रहे कोल माइनिंग को देखा। माइंस के बीच आग की लपटें देखकर बीसीसीएल अफसरों से पूछा कि उक्त स्थल से कोयला कैसे निकाला जाता है।अफसरों ने महामहिम से कहा कि पहले आग को सुरक्षित ढंग से हटाया जायेगा, फिर उक्त स्थल से कोल माइनिंग किया जायेगा। गवर्नर कहा यह पहला मौका है कि जब इस परिस्थिति में कोल प्रोडक्शन को देख रहा हूं। बैस ने कहा कि विदेश में अंडरग्राउंड माइंस देखी थी. ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट देखने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गयी।
मौके पर गवर्नर ने माइनिंग कार्यों मे प्रयुक्त होने वाली तीन भारी वाहनों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने उद्घाटन के लिए खड़े तीन हेवी डंपर के बड़े बड़े टायर देख आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने आउटसोर्सिंग प्रबंधक रवि अग्रवाल से यहां तक पूछा कि टायर की कीमत कितनी होगी। उद्घाटन के लिए खड़े तीन हैवी डंपर को अफसरों ने उनके समक्ष इंजन स्टार्ट करके दिखाया।प्रोजेक्ट में गवर्नर 21 मिनट तक रुके. फिर धनबाद सर्किट हाउस लौट गये।
मौके पर धनबाद डीसीसंदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर राम कुमार, एसडीएम प्रेम तिवारी, बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, डीटी चंचल गोस्वामी, डीएफ समीरण दत्ता, कुसुंडा जीएम वीके गोयल, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणब दास समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।
बीजेपी एमएलए ने गवर्नर से की मुलाकात
धनबाद सर्किट हाउस में निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने उनसे मिलकर बांरबेंदिया पुल निर्माण के मुद्दे पर चर्चा की। गवर्नर को ज्ञापन सौंपा। पाण्ड्रा रेफरल अस्पताल को चालू कराने की मांग की। उन्होंने महामहिम को बताया कि निरसा पाण्ड्रा रेफरल अस्पताल चालू हो जाने पर निरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर इलाज के लिये धनबाद या धनबाद से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इलाज की समुचित व्यवस्था होने से निरसा विधानसभा क्षेत्र की लाखों जनता को इसका लाभ मिलेगा। बराकर नदी पर अवस्थित बारबेंदिया पुल के रुके हुए कार्य चालू हो जाने पर यह पुल संथाल परगना और कोयलांचल को जोड़ने का काम करेगा। जामताड़ा जिला एवं धनबाद जिला की दूरी सिमट कर आधी हो जायेगी।
धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने गवर्नर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने गवर्नर को कोयलांचल की समस्याओं सेअवगत कराया।
गवर्नर शाम को धनबाद क्लब में एक शादी समारोह में शिरकत किये।