बिहार: शिक्षक बहाली के लिए जारी रहेगा टीईटी,केवल सातवें चरण में नहीं ली जा रही एग्जाम
बिहार में शिक्षक बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जारी रहेगी। एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने इस बाबत बयान जारी कर कंफ्युजन दूर कर दिया है। मिनिस्टर के अनुसार शिक्षा विभाग के फैसले को समझने में लोगों को गलती हुई। केवल सातवें चरण की शिक्षक बहाली को जल्द पूरा करने के लिए टीईटी का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
- एजुकेशन मिनिस्टर विजय चौधरी ने दूर कर दिया कंफ्युजन
- शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र
पटना। बिहार में शिक्षक बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जारी रहेगी। एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने इस बाबत बयान जारी कर कंफ्युजन दूर कर दिया है। मिनिस्टर के अनुसार शिक्षा विभाग के फैसले को समझने में लोगों को गलती हुई। केवल सातवें चरण की शिक्षक बहाली को जल्द पूरा करने के लिए टीईटी का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: बोरवेल से बाहर निकलने के बाद राहुल अपोलो हॉस्पिटल के ICU में इलाजरत, CM भूपेश बघेल ने की मुलाकात
सातवें चरण की शिक्षक बहाली में टीईटी से होगा देर
एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए टीईटी लेने पर बहाली में देर हो जायेगा। इसे देखते हुए केवल सातवें चरण की बहाली तक टीईटी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया गया है। प्रावधान के अनुसार शिक्षक बहाली के लिए सीटीईटी (CTET) और टीईटी (TET) में से किसी एग्जाम में पास होना जरूरी है। अभी की रिक्तियों को देखें तो पहले हुईं दोनों एग्जामस में पास स्टूडेंट्स संतोषजनक संख्या में उपलब्ध हैं।
टीईटी बंद कराने या नहीं कराने का फैसला नहीं
मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट ने टीईटी को बंद कराने या नहीं कराने का फैसला नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार छठे चरण की नियुक्ति को तत्काल पूरा कर अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने वाली है। पहले की एग्जामस में पास स्टूडेंट अगले चरण की बहाली आरंभ करने की मांग कर रहे हैं। भविष्य में टीईटी पर रोक की कोई बात नहीं है।
बड़े पैमाने पर हो रही शिक्षक बहाली
बिहार में इन दिनों बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। छठे चरण की शिक्षक बहाली अंतिम दौर में है। इसके बाद सातवें चरण की बहाली जल्द ही शुरू होने जा रही है।