पटना। बिहार में एक डीएसपी लेकर के असर को लेकर चल रहा सियासी बवाल बवाल का पटाक्षेप हो गया है। विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा व सीएम नीतीश कुमार के बीच विधानसभा में बहस हो गई थी। अब इस मामले में अंतत: स्टेट गवर्नमेंट ने कार्रवाई की है। स्पीकर से दुर्व्यवहार के आरोपित लखीसराय के SDPO रंजन कुमार का ट्रांसफर पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज में कर दिया गया है।
बिहार गवर्नमेंट दो अन्य एसडीपीओ का भी ट्रांसफर किया है। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में नोटिफकेशन जारी कर दी है। डीएसपी रंजन कुमार की जगह आइपीएस अफसर व दानापुर के एसडीपीओ रहे सैयद इमरान मसूद को लखीसराय का नया एसडीपीओ बनाया गया है। मोतिहारी के अरेराज के एसडीपीओ अभिनव धीमन को दानापुर एसडीपीओ जिम्मेदारी दी गई है।
डीएसपी स्पीकर से दुर्व्यहार करने का है आरोप
विवाद का कारण सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में कोरोना गाइडलाइन तोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर हुआ था। पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक को छोड़ विधानसभा स्पीकर के दो खास लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। स्पीकर का कहना है कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। आयोजक व प्रायोजक को नहीं पकड़ा। दर्शकों में से उनके करीबी केवल दो लोगों को अरेस्ट किया गया। इस मामले में लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार पर तय प्रोटोकाल के अनुसार विधानसभा के स्पीकर से व्यवहार नहीं करने का आरोप भी लगा।इस घटना के बाद से ही एसडीपीओ को हटाने की मांग हो रही थी। इस मामले को लेकर विधानसभा में भी लगातार हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच भी इस प्रकरण को लेकर तकरार हुआ। अब लखीसराय के एसडीपीओ को हटा दिया गया है।