Bihar Transfer Posting: बिहार में 17 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

बिहार में  सरकार ने शनिवार को 17 आईपीएस और दो बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर किया है। पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़ एवं फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ के पद पर नये पुलिस अफसरों की पोस्टिंग की गयी है।  मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में नये सिटी एसपी की पोस्टिंग हुई है।

Bihar Transfer Posting: बिहार में 17 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
  • पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़ एवं फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ की पोस्टिंग

पटना। बिहार में  सरकार ने शनिवार को 17 आईपीएस और दो बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर किया है। पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़ एवं फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ के पद पर नये पुलिस अफसरों की पोस्टिंग की गयी है।  मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में नये सिटी एसपी की पोस्टिंग हुई है।

यह भी पढ़ें:Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल, तिहाड़ से बाहर आते बीजेपी पर बोला हमला

डिहरी रोहतास के एसडीपीओ (वन) शुभांक मिश्रा को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), पटना सदर एसडीपीओ (वन) स्वीटी सहरावत को पटना का सिटी एसपी (मध्य) और पटना सिटी एसडीपीओ (वन) सरथ आर एस को पटना का सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है। बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित पटना के ट्रैफिक एसपी और सीआईडी के एएसपी विश्वजीत दयाल पटना के ग्रामीण एसपी बने हैं। विश्वजीत दयाल के अक्टूबर मध्य तक इंडक्शन ट्रेनिंग में होने की वजह से उनके लौटने तक एसपी प्रशासन सतीश कुमार पटना के ग्रामीण एसपी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में नये सिटी एसपी 
शेरघाटी गया के एसडीपीओ के रामदास को भागलपुर का सिटी एसपी, फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी और पटना के ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा का सिटी एसपी बनाया गया है। अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। निलंबन मुक्ति के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश दूबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एआइजी की जिम्मेदारी दी गयी है।

मुजफ्फरपुर के एएसपी कोटा किरण कुमार डिहरी रोहतास के एसडीपीओ वन, पटना की एएसपी भावरे दीक्षा अरुण सीआईडी की एएसपी, मुंगेर के एएसपी शैलेंद्र सिंह शेरघाटी गया के एसडीपीओ वन, भागलपुर के एएसपी अभिनव पटना सदर के एसडीपीओ वन और पूर्णिया के एएसपी अतुलेश झा पटना सिटी के एसडीपीओ वन बनाये गये हैं। औरंगाबाद की एसपी रहीं डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम को बी-सैप 17 बोधगया के समादेष्टा की जिम्मेदारी मिली है। बी-सैप तीन बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को बी-सैप 15 बोधगया समादेष्टा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

नौ सीनीयर आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, आठ ADG रैंक के के कार्यभार में फेरबदल
बिहार पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। आठ एडीजी रैंक व एक डीआईजी समेत नौ आईपीएस  अफसरों ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर से संबंधित नोटिफिकेशन होम डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जारी कर दी। वोटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे एडीजी पंकज दाराद को एटीएस के नये एडीजी होंगे। श्री दाराद को विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार को एडीजी सह अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा पटना एडीजी ईओयूका एडीशनल चार्ज दिया गया है। 
पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाये गये हैं।  

एमआर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेवारी मिली है।एस रविंद्रन को राज्य खेलकूद प्राधिकरण राजगीर खेल अकादमी के महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। कमल किशोर सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक  बजट/अपील/कल्याण) का प्रभार मिला है। आईपीएस अमित कुमार जैन को एडीजी (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभागबनाया गया है।आईपीएस किम को सीआई़डी का डीआईजी बनाया गया है।