बोकारो:एसडीएम ने बुजुर्ग किसान को ऑफिस से निकल जाने कहा, बाहर गेट पर हर्ट अटैक से हो गयी मौत
चास एसडीएम शशिप्रकाश सिंह ने फरियाद लेकर आये नारायणपुर निवासी किसान आनंदलाल महतो (72) को ऑफिस से निकल जाने को कहा। बिहर निकले किसान की एसडीएम ऑफिस की गेट पर हर्ट अटैक से मौत हो गयी।
- जमीन पर लगी है धारा 144
- किसान चाहते थे गेहूं में पानी पटाना
बोकारो। चास एसडीएम शशिप्रकाश सिंह ने फरियाद लेकर आये नारायणपुर निवासी किसान आनंदलाल महतो (72) को ऑफिस से निकल जाने को कहा। बिहर निकले किसान की एसडीएम ऑफिस की गेट पर हर्ट अटैक से मौत हो गयी।
एसडीएम ऑफिस के बाहर निकलते ही सीने में पेन होने की बात कह वृद्ध किसान जमीन पर गिर गये। साथ में मौजूद उनके छोटे पुत्र विजयलाल महतो ने लोगों के सहयोग से पिता संभाला व पानी पिलाया। किसान की तबीयत बिगड़ गयी और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गये। वहां अफरातफरी मच गयी। एसडीएम बाहर निकले और बुजुर्ग व उसके पुत्र को वाहन से हॉस्पीटल भिजवाया। चास के केएम मेमोरियल हॉस्पीटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुत्र फिर बीजीएच ले गया वहां भी डॉक्टरों ने भी मौत की पुष्टि कर दी।
किसान के बेटे विजय ने कहा कि एसडीएम ने पिता को ऑफिस से बाहर निकल जाने को कहा। इससे पिता को सदमा लगा।पिताजी ने गेहूं की बोआई की है। चार दिन पूर्व एसडीएम कार्यालय से नोटिस आया, जिसमें धारा-144 के तहत 11 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया गया। उक्त जमीन पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया गया है। विवाद से पहले ही पिता ने जमीन में गेहूं की बोआई की थी। पानी नहीं मिलने के कारण गेहूं के पौधे सूख रहे हैं।पिता जी परेशान थे। पानी पटाने के लिए एसडीएम से जानकारी लेने पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम ने जमीन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने से सीधे मना कर दिया। पिताजी को ऑफसि से बाहर चले जाने का आदेश दे दिया।इससे पिता काफी दुखी थे। एसडीएम ऑफिस से बाहर निकलते ही गिर गये।
एसडीएम व बीडीओ पहुंचे किसान के घर
चास एसडीएम व बीडीओ मृत बुजुर्ग के नारायणपुर स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी। उन्होंने विवादित जमीन का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि जमीन का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है, तो इसकी सुनवाई होगी। सभी पहलुओं पर जांच होगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा। एसडीएम की सांत्वना व आश्वासन के बाद परिजन बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गये। देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एसडीएम ने कहा-किसान की मौत से दुख
चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि बुजुर्ग किसान की जमीन पर विवाद के कारण धारा 144 लगी हुई है। वह अपने पुत्र के साथ ऑफिस पहुंचकर धारा 144 हटाने की मांग कर रहे थे। मैंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं सुना सकता हूं, इसलिए तारीख के दिन (11 जनवरी) ही आइये। बुजुर्ग अपने पुत्र के साथ ऑफिस से बाहर निकल गये। उन्हें वृद्ध के सीने में दर्द की सूचना मिली, तो एक वाहन देकर हॉस्पीटल भिजवाया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गयी। मुझे गहरा दुख हुआ। हम भी नौकरी करते हैं, एकतरफा फैसला नहीं दे सकते। इसलिए उन्हें सुनवाई के दिन ही आने की बात कही थी।