सुशांत सिंह राजपूत के पिता सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट फाइल किया, रिया चक्रवर्ती खारिज करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत के पिता सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट फाइल किया, रिया चक्रवर्ती खारिज करने की मांग
  • अब सीबीआई केस की जांच कर रही हैस पटना में दर्ज FIR का मतलब नहीं
  • सुशांत मामले में खुला एक और राज, सिद्धार्थ पीठानी से वाट्सऐप कॉल पर करती थी बात

धनबाद। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिता केके सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक काउंटर एफिडेविट फाइल किया है। इसमें कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही गई है, उसे खारिज कर दिया जाना चाहिये। क्योंकि अब सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।

सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पिछले एक साल के दौरान रिया के आपराधिक कृत्य को साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। रिया ने इस मामले में गवाह सिद्धार्थ पीठानी को भी प्रभावित किया। साथ ही कहा कि सिद्धार्थ ने बिहार पुलिस के ईमेल को रिया को लीक किया। मामले की सुनवाई 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 

इससे पहले बिहार गवर्नमेंट ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट दाखिल कर कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज FIR मुंबई ट्रांसफर करने के लिए रिया चक्रवर्ती की याचिका गलत सोच के साथ और समय पूर्व दाखिल की गई है। यह विचार योग्य नहीं है, इसे खारिज किया जाना चाहिए। यह हलफनामा पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने स्टेट के एडवोकेट केशव मोहन के जरिये दाखिल किया है। बिहार पुलिस ने सुशांत के पिता की ओर से दर्ज एफआइआर पर जांच के दौरान मुंबई में सुशांत के फ्रेंड महेश शेट्टी और एक्स गर्ल फ्रेंड अंकिता लोखंडे समेत 10 लोगों से पूछताछ की है।
रिया चक्रवर्ती सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ से वाट्सएप कॉल पर करती थी बात,मुंबई पुलिस व महेश भट्ट के भी थी संपर्क में 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान पटना पुलिस ने पाया कि रिया चक्रवर्ती व सुशांत कि बीच अच्छेक संबंध नहीं रहे थे। रिया ने आठ जून के बाद सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इसके बावजूद वह सुशांत के करीब के अपने लोगों से संपर्क बनाए हुए थी। वह सुशांत के कई स्टाकफ के भी संपर्क में थी। रिया इन दिनों सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी से फोन कॉल की बजाय वाट्सऐप कॉल पर बातचीत करती थी। इतना ही नहीं, वह मुंबई के बांद्रा के डीसीपी से भी बातचीत कर रही थी।

सुशांत से ज्यादा स्टाफ से की बात

पुलिस सोर्सेज का कहना है कि रिया की कॉल डिटेल में कई अहम नयी जानकारी मिली है। रिया कुछ समय से सुशांत से ज्यादा उनके स्टाफ से बात करती थी। दूर रहकर सुशांत के बारे में भी जानकारी लेती रहती थी। सुशांत के स्टाफ श्रुति से उसने एक साल में 800 बार से अधिक बातचीत की। एक और स्टाफ को रिया ने 502 बार कॉल किए। रिया जिस स्टाफ को कॉल करती थी, उसको काम भी उसने ही दिलाया था।

सिद्धार्थ से वॉट्सऐप कॉल पर संपर्क

रिया ने सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को भी एक साल में 101 बार कॉल किए। रिया ने इस दौरान अपनी मां को भी 537 बार कॉल किए। अपने भाई सोविक चक्रवर्ती को 800 बार और पिता को 1100 से अधिक बार कॉल किए। एक फिल्म डायरेक्टर से भी 300 से अधिक बार बात की। फिल्म प्रोड्युशर महेश भट्ट से भी कई बार रिया की लंबी बातचीत हुई। जबकि, सुशांत को एक साल में रिया ने महज 142 बार कॉल किए। रिया ने अगर सबसे कम किसी से बातचीत की तो वे सुशांत थे। पूरे साल में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को सबसे कम कॉल किये थे। महज 137 बार दोनों की फोन पर बात हुई थी।दो बार उन्होंने सुशांत को मैसेज किया था।  जबकि रिया अपने पिता को एक हजार से अधिक कॉल कर चुकी थीं। भाई शौविक और सैमुअल से भी रिया की सैकड़ों बार बात हुई थी। 

बांद्रा डीसीपी से की पांच बार बातचीत

रिया ने सुशांत की मौत के बाद बांद्रा के डीसीपी से भी 20 जून से 18 जुलाई के बीच पांच बार बातचीत की। पुलिस अफसर को 20 जून, 22 जून, 01 जुलाई और 18 जुलाई को कॉल की गई थी। इनमें दो बार कॉल रिया की तरफ से तो दो बार डीसीपी की तरफ से कॉल किये गये।
कॉल से स्पाष्ट है कि रिया की सुशांत पर कड़ी नजर थी। वह मुंबई पुलिस के भी संपर्क में थी।

रिया तांत्रिक से पूजा-पाठ के अलावा कराती थी सुशांत का इलाज ,सुशांत ने कहा था- बहुत पैसे खर्च कर रहे हो, इसे कम करो

पटना पुलिस की एसआईटी ने जब सुशांत सिंह राजपूत के कई स्टाफ से पूछताछ की तो अलग-अलग बातें सामने आने लगीं। सूत्रों की मानें तो सुशांत सिंह अपने अकाउंट से लगातार निकल रहे पैसों को लेकर काफी चिंतित थे। सुशांत को इस बात की जानकारी थी कि उनके पैसे का गलत इस्तेमाल हो रहा है। एक दिन रिया चक्रवर्ती सुशांत के सामने बैठी थीं। इसी बीच उन्होंने अपने अकाउंट से निकलने वाले पैसों का जिक्र किया। सुशांत ने रिया से सीधे न कहकर कुक को कहा कि तुमलोग बहुत पैसे खर्च कर रहे हो। इसे कम करो। यह सब कुछ रिया ने सुना। सवाल यह है कि सबकुछ जानते हुये भी आखिर सुशांत रिया से सीधे इस बारे में बात क्यों नहीं करते थे। ऐसी कौन सी बात थी कि वे रिया से सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कह पाते थे। नौकरों को बोलने के बहाने रिया तक सुशांत अपनी बात पहुंचाते थे। सुशांत की कंपनी में रिया का भाई शोविक भी पाटर्नर है। लेकिन अब इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रिया अपने भाई का पूरा खर्चा सुशांत के अकाउंट से निकाले गये पैसे से ही करती थी।यह बात सुशांत के घर काम करने वाले लोगों ने जांच में बताई। 

कुक अशोक और स्टाफ नीरज का बयान अहम 

पूरे प्रकरण में कुक अशोक और स्टाफ नीरज का बयान काफी अहम हैं। दोनों ने रिया चक्रवर्ती के कारनामों की पोल खोल कर रख दी है। सुशांत के ये दोनों स्टाफ सामने भी बहुत कुछ हुआ है। एसआइटी ने अपनी जांच में यह पाया है।  

सुशांत को दवाओं का ओवरडोज देती थी रिया
सुशांत सिंह राजपूत को रिया चक्रवर्ती दवाओं का ओवरडोज देती थी। जानबूझकर उन्हें दवाओं का ओवरडोज दिया जाता था ताकि सुशांत का मानसिक संतुलन बिगड़ जाय। सोचने-समझने की शक्ति उनमें न बचे। पटना पुलिस की एसआईटी की जांच में ऐसे ही कई राज का खुलासा हुआ है। सवाल यह भी उठने लगे हैं कि क्या रिया जानबूझकर ऐसा करती थी ताकि सुशांत का दिमाग काम न करे और वह उसके पैसों का इस्तेमाल कर सके। रिया चक्रवर्ती खुद ही सुशांत का बैंक स्टेटमेंट निकलवाती। सुशांत के पैसों से रिया अपने भाई का भी खर्च चलाती थी। 

दिशा की डिटेल मांगने पर गुस्सायी थी मुंबई पुलिस 
सुशांत और दिशा सलियान की मौत के बीच का कनेक्शन जब पटना पुलिस की एसआईटी ने खंगालना शुरू किया तो मुंबई की पुलिस इससे नाराज गई। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस दिशा की मौत को लेकर कोई भी सच सामने नहीं आने देना चाहती थी। यही कारण है कि पटना पुलिस को दिशा के केस से संबंधित किसी तरह के कागजात उपलब्ध नहीं करवाये गये। पटना पुलिस की एसआईटी में शामिल पुलिसवालों के साथ ठीक से व्यवहार तक नहीं किया गया। 

श्रुति की तबीयत खराब होने पर दिशा बनी थी पीए
एसआईटी जांच में यह बात भी सामने आयी है कि श्रुति मोदी की तबीयत खराब होने पर दिशा उनकी पीए बनी थी। दिशा ने कुछ ही दिनों तक सुशांत का काम संभाला था। इसके बाद वह वापस चली गयी।
सुशांत के पिता वहन से मिले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
फ़रीदाबाद पुलिस कमिशनर ओपी सिंह के घर पर पहुंचे सीएम ने केके सिंह से मुलाकात की


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को फरीदाबाद दौरे के दौरान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से मिले। बल्लभगढ़ में स्कूल का उद्घाटन करने के बाद सीएम मनोहरलाल ने सुशांत के जीजा और फ़रीदाबाद पुलिस कमिशनर ओपी सिंह के घर पर पहुंचकर केके सिंह से मुलाकात की।

इस मौके पर सीएम ने सुशांत के पिता केके सिंह को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया है कि पूरा मामला CBI को ट्रांसफर होने के बाद अब उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। सुशांत के जीजा ओपी सिंह फ़रीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं।सीएम मनोहर लाल सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह के साथ उनकी बहन रानी सिंह से भी मिले। इस दौरान जहां पिता केके सिंह कुछ बोलने की ही स्थिति में नहीं थी। सीएम से मुलाकात के दौरान सुशांत की बहन रानी सिंह भावुक हो गईं और रो पड़ीं।

फ्लैश बैक

उल्लेखनीय है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटककर सुसाइड कर ली थी। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती व उसके परिजनों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने समेत अन्य गंभीर लगाते हुए FIR दर्ज करायी है।एफआइआर में रिया पर सुशांत को ब्लैकेमेल करने, उसके अकाउंट से करोड़ों रुपये की निकासी कर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। ईडी ने भी इसी आधार पर रिया के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग की केस रिया व अन्य के खिलाफ दर्ज की है। रिया व उसके बाई समेत पीए से ईडी कल पूछताछ भी की थी। पटना पुलिस की टीम मुंबई जाकर जांच की है। मुंबई गये पटना सिटी एसपी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया था। इघर बिहार गवर्नमेंट की अनुशंसा पर सेंट्रल ने मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है। सीबीआइ ने मामले में एफआइआर भी दर्ज कर ली है।