Chinese Mobile Ban: चीनी मोबाइल कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, 12 हजार से कम के फोन पर लग सकता है बैन
टैक्स चोरी व मनी लांड्रिंग में शामिल चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के प्रोडक्शन के लिए इंडियनगवर्नमेंट लिमिट फिक्स कर सकती है।
नई दिल्ली। टैक्स चोरी व मनी लांड्रिंग में शामिल चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के प्रोडक्शन के लिए इंडियनगवर्नमेंट लिमिट फिक्स कर सकती है।
यह भी पढ़ें: BJP एमपी निशिकांत दुबे ने कांग्रेस व JMM पर बोला हमला, कहा- झारखंड का हो रहा इस्लामीकरण
पारदर्शी रवैया नहीं अपना रहीं चीनी मोबाइल कंपनियां
सेंट्रल गवर्नमेंट कथित तौर पर माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन जैसे घरेलू ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के कम कीमत (12 हजार रुपये से कम) के स्मार्टफोन की बिक्री करने पर बैन लगाने की प्लान बना रही है। गवर्नमेंट ने यदि यह कदम उठाया तो चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को करारा झटका लगेगा। सोर्सेज के अनुसार चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों को 10 से 12 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन बनाने पर बैनलग सकती है ताकि घरेलू मोबाइल फोन कंपनियों को प्रोत्साहित किया सके। चीन की मोबाइल फोन कंपनियां फोन निर्माण में पारदर्शी रवैया भी नहीं अपना रही हैं जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। घरेलू फोन निर्माता कंपनियां इन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही हैं।
चीनी कंपनियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई
सोसेर्ज का कहना है कि इस प्रकार का प्रोपोजल अभी प्रारंभिक चरण में है। पिछले एक साल में इंडिया में फोन बनाने वाली शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी प्रमुख चीनी कंपनिरेड छापेमारी के दौरान इन कंपनियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई है।
लावा, माइक्रोमैक्स कंपनियों को होगा फायदा
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार देश में एक तिहाई से अधिक 12,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन बिकते हैं। इनमें 80 परसेंट हिस्सेदारी चीनी फोन निर्माता कंपनियों की है। इस सेगमेंट में चीन की कंपनियों पर रोक लगने से लावा, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों को फायदा हो सकता है।
एप्पल और सैमसंग के प्रोडक्शन पर नहीं पड़ेगा फर्क
चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के भारत में दाखिल होने से पहले घरेलू स्तर पर इन दोनों कंपनियों की सबसे अधिक हिस्सेदारी थी। सरकार के इस प्रस्ताव से एप्पल और सैमसंग के प्रोडक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सैमसंग भी काफी कम संख्या में 12 हजार रुपये से कीमत के फोन बनाती है।