झारखंड: वीक तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एलान

झारखंड में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठा न वीक में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने यह निर्णय लिया है।

झारखंड: वीक तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एलान

रांची। झारखंड में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठा न वीक में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने यह निर्णय लिया है। यह फैसला लिया गया है। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को चैंबर भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की है।
चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी एवं महासचिव धीरज तनेजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, तो अगले सप्ताह से इसका विस्तार किया जायेगा। वरना सरकार अपने हिसाब से निर्णय लेने को सक्षम है। सभी व्यापारी सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आपसी सहमति से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उक्त निर्णय लिया है। अजमानी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ जीविका का भी चलना जरूरी है। व्यवसायियों के साथ बैठक कर काफी विचार-विमर्श के बाद चैंबर ने ऐसा निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से खुद एहतियात बरतने की अपील करते हुए जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की है।चैंबर का कहना है कि रोज कोरोना संक्रमण की चपेट में सैकड़ों इंसान आ रहे हैं। रोड पर किसी तरह के नियम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये चैंबर ऑफ कॉमर्स को लोक हित में ये फैसला करना पड़ा रहा है। 

चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार 20 जुलाई को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और उससे सबंद्ध लगभग 54 व्यापारिक संगठनों के बीच वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई थी। इस मीटिंग में राज्य में काेरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर सभी चिंतित नजर आये। मीटिंग में कोरोना से बचाव को लेकर भी चर्चा की गयी।  मीटिंग में तय हुआ कि अब सप्ताह में  तीन दिन दुकानों को बंद रखा जाये और इस पर सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति भी हुई। इसको देखते हुए कि झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अगले आदेश तक सप्ताह में तीन दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं वाली दुकानें पूर्व की भांति की ही खुली रहेंगी।