सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की बचपन की फोटो, लिखा- हम आपको हमेशा प्यार करते रहेंगे

रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति उन्हें काफी मिस कर रही हैं। श्वेता ने सुशांत के साथ सभी बहनों की बचपन की फोटो शेयर की है। सभी बहनें फोटो में सुशांत के साथ खड़ी हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की बचपन की फोटो, लिखा- हम आपको हमेशा प्यार करते रहेंगे
सुशांत की बहन ने शेयर की बचपन की फोटो।

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति उन्हें काफी मिस कर रही हैं। श्वेता ने सुशांत के साथ सभी बहनों की बचपन की फोटो शेयर की है। सभी बहनें फोटो में सुशांत के साथ खड़ी हैं। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी...बहुत प्यारा करते हैं हम आपको जान और हमेशा करते रहेंगे...हैप्पी रक्षाबंधन'।

बड़ी बहन ने लिखा-गुलशन, मेरा बच्चा! आज मेरा दिन है, आज तुम्हारा दिन है

सुशांत की बहन रानी ने लिखा, 'गुलशन, मेरा बच्चा! आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी है। 35 साल में पहली बार है जब पूजा का थाल है, आरती का दीया है, हल्दीह चंदन और टीका है। मिठाई है और राखी भी है लेकिन वह कलाई नहीं जिस पर में राखी बांध सकूं। वह चेहरा नहीं जिसकी मैं आरती उतार सकूं। वह माथा नहीं, जिसको मैं टीकाकर चूम सकूं। जब तुम इस दुन‍िया में आए थे तो जिंदगी जगमग हो उठी थी। तुम थे तो उजाला था और अब तुम नहीं हो तो समझ नहीं आता कि क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता।' 

पीएम मोदी से लगाई थी मदद की गुहार

सुशांत की बहन श्वेता ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत ही सामान्य परिवार से हैं। जब मेरे भाई बॉलीवुड में थे उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था और न ही हमारे पास इस तरह की कोई शख्सियत है।'उन्होंने लिखा था कि आप से निवेदन है कि आप तत्काल इस केस की जांच कराएं और इस बात का सुनिश्चित करें कि हर चीजें सही तरीके होंगी और सबूतों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा। उम्मीद है कि न्याय की जीत होगी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हमारा भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और न्याय की उम्मीद करते हैं।