कांग्रेस प्रसिडेंट का चुनाव टला, गलतियों के लिए प्रायश्चित करें पीएम, कोरोना संकट पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने पारित किया प्रस्ताव
कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस के अगले प्रसिडेंट के चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। CWC की सोमवार की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस के अगले प्रसिडेंट के चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। CWC की सोमवार की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पिछली बैठक में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को वोटिंग की डेट दी थी। कांग्रेस प्रसिडेंट के चुनाव का अगला कार्यक्रम कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा तय किया जायेगा।
कोरोना महमारी पर गलतियों के लिए प्रायश्चित करें पीएम
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर चर्चा की गई। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बुलाई बैठक के बाद पारित प्रस्ताव में, CWC ने कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर को मोदी सरकार की उदासीनता, असंवेदनशीलता और अक्षमता का प्रत्यक्ष परिणाम बताया। सीडब्ल्यूसी ने कहा है कि 'यह वैज्ञानिक सलाह की केंद्र सरकार की इच्छाशक्ति की अवहेलना, महामारी पर जीत की इसकी समयपूर्व घोषणा और चेतावनी के बावजूद पहले योजना बनाने में असमर्थता का प्रत्यक्ष परिणाम है। चेतावनी सिर्फ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ही नहीं, बल्कि संसद की स्थायी कमेटी ने दी थी।' प्रस्ताव में कहा गया है कि पीएम को अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।
कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा गलत
देश में वैक्सीन सप्लाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि मोदी सरकार कठिन तथ्यों से इनकार करती रही। एक्स पीएम मनमोहन सिंह ने पिछले महीने पीएम मोदी को एक पत्र में टीके की सप्लाई और ज्यादा लोगों को टीका लगाने के तरीके सुझाए थे। लेकिन हेल्थ मिनिस्टर द्वारा अशोभनीय तरीके से जवाब दिया गया था। सीडब्ल्यूसी इस बात पर चिंता व्यक्त करती है कि कोरोना से होने वाली मौतों का डेटा गलत है और कई मौतों को शामिल नहीं किया गया। यह समय चुनौती का सामना करने का है, नाकि मरने वालों की संख्या को कम करने और संक्रमण के आंकड़ों को गलत दिखाने का है।कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मानना है कि यह राष्ट्रीय एकता, उद्देश्य और संकल्प की एक अटूट भावना दिखाने का समय है। प्रधानमंत्री को अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए और लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सेंट्रल पर हमला
कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने दिल्ली के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट पर हमला बोला है। सीडब्ल्यूसी ने इसे प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत घमंड परियोजना बताते हुए कहा कि आपराधिक रूप से पैसे की बर्बादी की जा रही है। यह देश के लोगों का अपमान और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। सीडब्ल्यूसी को संबोधित करते हुए पार्टी प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। स्टेट पर कोरोना टीकाकरण छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है। राज्यों पर टीकाकरण छोड़ दिया है। केंद्र के लिए सभी को मुफ्त वैक्सीन प्रदान करने के लिए आर्थिक रूप से अधिक न्यायसंगत होगा।
सोनिया गांधी ने कहा कि जब हम 22 जनवरी को मिले तो हमने तय किया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्राधिकरण की अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने इसकी रूपरेखा तैयार की है। जून के आखिर में कांग्रेस के अगले अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा।
चुनावों में हार से बेहद निराशा:सोनिया
सोनिया गांधी ने कहा कि जबकि हम सभी COVID-19 के साथ व्यस्त हैं। यह बैठक चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। यह कहने के लिए कि हम गहराई से निराश हैं, समझ बनाना है। मैं हर पहलू को देखने और बहुत जल्दी रिपोर्ट करने के लिए एक छोटा समूह स्थापित करने का इरादा रखती हूं। हमें स्पष्ट रूप से यह समझने की आवश्यकता है कि केरल और असम में हम असंगत गुंडों को नापसंद करने में क्यों असफल रहे। पश्चिम बंगाल में हमारा खाता भी नहीं खुल सका। ये असहज सबक देंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते हैं, अगर हम तथ्यों को सामने नहीं रखते हैं, तो हम सही सबक नहीं लेंगे।
कांग्रेस ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए अगले 48 घंटे के भीतर एक समूह गठित करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि इन परिणामों से स्पष्ट है कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा।उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की डिजिटल बैठक में यह प्रस्ताव किया कि चुनावी हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक समूह का गठन किया जायेगा। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल में बताया कि अगले 48 घंटे के भीतर इस समूह का गठन कर दिया जायेगा। समूह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगा।
जवाबदेही तय की जायेगी
एक सवाल के जवाब में वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि ‘इस समूह की रिपोर्ट के आधार पर आगे कदम उठाया जायेगा। और जवाबदेही तय की जायेगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के प्रभारियों ने चुनाव में ‘कमियों’ और दूसरे बिंदुओं पर अपनी बात रखी।