रिया चक्रवर्ती की याचिका पर पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बिहार सीएम नीतीश बोले- परिवार चाहे तो हो सकती है CBI जांच
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में पांच आगस्त के दिन सुनवाई होगी। रिया ने इस याचिका में पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में पांच आगस्त के दिन सुनवाई होगी। रिया ने इस याचिका में पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड लिस्ट के अनुसार इस याचिका पर बुधवार को जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच सुनवाई करेगी।
परिवार चाहे तो हो सकती है CBI जांच: नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर सुशांत के पिता सीबीआइ जांच को कहते हैं तो गवर्नमेंट इस दिशा में आगे बढ़ सकती है। नीतीश कुमार ने कहा कि यह बिहार का मामला नही, इसलिए स्टेट गवर्नमेंट अपनी ओर से कुछ नहीं कर सकती। सुशांत के पिता ने FIR दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रह रही है। अगर सुशांत के पिता सीबीआइ जांच के लिए कहते हैं तो स्टेट गवर्नमेंट इस दिशा में आगे बढ़ सकती है।
टालमटोल व असहयोग कर रही मुंबई पुलिस
बिहार के मिनिस्टर संजय झा ने कहा है कि अगर सुशांत के परिवार के लोग मांग करेंगे तो सरकार अनुशंसा करने में देर नहीं करेगी। संजय झा ने कहा कि अभी तक सुशांत के परिवार वालों ने बिहार सरकार से ऐसी कोई मांग नहीं की है। इसलिए सरकार अपनी ओर से कदम नहीं बढ़ा रही है।संजय झा ने स्वीकार किया कि इस मामले में मुंबई पुलिस का रवैया टालमटोल का है। मुंबई पुलिस न तो वह खुद निष्पक्ष जांच कर रही है और न ही बिहार पुलिस को सहयोग कर रही है। पटना में एफआइआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई गई हुई है। बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। निष्पक्ष जांच के लिए बिहार पुलिस को मुंबई में जिन-जिन रिकार्डों की जरूरत है, उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मुंबई पुलिस का व्यवहार भी बिहार पुलिस के साथ ठीक नहीं है।
रिया के खिलाफ मिले अहम सबूत, अरेस्ट वारंट ले सकती है बिहार पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज एफआइआर के आधार पर जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम कई दिनों से मुंबइ में है। सोर्सेज का कहना कि बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर दबिश बढ़ा दी है। इस बीच रिया भी पूछताछ व अरेस्टिंग से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रही है।रिया लापता हो गईं हैं। पुलिस का उनसे मोाबइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। सोर्सेज का कहना कि बिहार पुलिस रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार कर रही है।
बिहार पुलिस की टीम को मुुंबई पुलिस से मिल रहे असहयोग की समस्या पर विचार तथा आगे की रणनीति तय करने के लिए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहम बैठक की है। बैठक के बाद डीजीपी ने महाराष्ट्र के डीजीपी से बात कर इस मामले में सहयोग मांगा है।पुलिस सोर्सेज रिया चक्रवर्ती तक पहुंचने के लिए पुलिस अभी सभी आरोपों से जुड़े ठोस सबूत जुटा रही है। पुलिस अपनी जांच में बैंक से जुड़े दस्तावेज को अहम मान रही है। सबूत जुटाने के बाद बिहार पुलिस रिया की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। इसके बाद पटना पुलिस यहां से महिला इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मियों की टीम को मुंबई रवाना करेगी।पुलिस रिया को पूछताछ के लिए खोज रही है। उसने परिवार के साथ अपना ठिकाना बदल दिया है। वे लोग गिरफ्तारी के डर से अडरग्राउंड हो गये हैं। पटना के सीनियर अफसर के नेतृत्व में मुंबई भेजने की तैयारी चल रही है। इस टीम में एक आइपीएस रैंक के अफसर को भी भेजा का सकता है।
रिया चक्रवर्ती पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज
सुशांत की मौत के मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। बिहार पुलिस की एफआइआर पर आधारित मनी लांड्रिंग केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी आरोपी बनाया गया है। जल्द ही ईडी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन करेगा।
सीबीआइ जांच की मांग जोड़ पकड़ी
पटना पुलिस की जांच के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने सुपीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में कहा है कि वह सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। सुशांत की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्हें लगातार धमकी मिल रही है।रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि सुशांत कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की बिहार में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। इसलिए उन्होंने प्राथमिकी को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की। सुशांत के पिता व बिहार गवर्नमेंट ने रिया की याचिका का कोर्ट में विरोध किया है। सुशांत के पिता व स्टेट गवर्नमेंट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल की गयी है। उधर, महराष्ट्रा सरकार मुंबई पुलिस की जांच के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट चली गई है। पहले से उठ रही सीबीआइ जांच की मांग जोर पकड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत ने गत 14 जून को बांद्रा के एक फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड का मामला मनकर मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुशांत के पिता ने पटना में राजीव नगर पुलिस स्टेशन में 25 जुलाई को रिया सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करायी है। इन लोगों के खिलाफ धन उगाही, ब्लैशकमेल, सुसाइड के लिए उकसाने व प्रताड़ना आदि के कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं।