Delhi : MCD सदन में APP और BJP पार्षदों के बीच हाथापाई, एक-दूसरे पर फेंके जूते और बोतलें
देश की राजधानी में दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे के बीच देर रात हाथापाई हुई। स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव होने से लेकर बैठक को सातवीं बार 11.07 बजे स्थगित किया गया था। इसके कुछ देर बाद भाजपा और आप पार्षदों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई हुई और मामला एक दूसरे पर जूते चप्पल और बोतलें फेंकने तक पहुंच गया।लगभग पांच मिनट तक दोनों दलों के पार्षदों के बीच मार-पीट होती रही।
- स्थायी समिति के चुनाव में देरी पर बीजेपी का हंगामा
नई दिल्ली। देश की राजधानी में दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे के बीच देर रात हाथापाई हुई। स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव होने से लेकर बैठक को सातवीं बार 11.07 बजे स्थगित किया गया था। इसके कुछ देर बाद भाजपा और आप पार्षदों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई हुई और मामला एक दूसरे पर जूते चप्पल और बोतलें फेंकने तक पहुंच गया।लगभग पांच मिनट तक दोनों दलों के पार्षदों के बीच मार-पीट होती रही।
यह भी पढ़ें:Pakistan: सिंध में नाबालिग हिंदू लड़की का किडनैप कर जबरन धर्मांतरण, पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
#WATCH | Delhi: Ruckus between BJP & AAP members inside the MCD house over the election of members of the standing committee. pic.twitter.com/alIZFIFFnr
— ANI (@ANI) February 22, 2023
कुछ देर बाद सदन की बैठक फिर शुरू हुई, लेकिन भारी शोर-शराबे और हंगामे के बीचसदन को नौवीं बार रात 11.42 पर एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद, देर रात 1.42 पर सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने महापौर के आसन के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद बैठक फिर स्थगित कर दी गई। हंगामा बढ़ता देख महापौर ने 11वीं बार रात 1.50 पर सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया।एक दूसरे पर जूते चप्पल और बोतलें फेंकने के दौरान कुछ पार्षद अपने आप को बचाने के लिए टेबलों के नीचे बैठ गये। कुछ अपने आप को बचाने के लिए सदन के गेट के पीछे दुबक गये। हालांकि बीजेपी पार्षद अर्जुन मारवाह ने अपनी पगड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह अपनी पगड़ी पर हाथ नहीं उठाने देंगे।
38 दिन ही दिल्ली की मेयर रहेंगीं शैली ओबेरॉय
दिल्ली नगर निगम चुनाव में 34 वोटों से जीतीं शैली ओबेरॉय 38 दिन ही मेयर पद पर रह सकेंगीं। DMC की धारा दो (67) के अनुसार निगम का साल अप्रैल माह की पहली तारीख से शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त होगा। ऐसे में फरवरी के आज से पूरे 7 दिन और मार्च के 31 दिन को मिलाकर उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का बचा है। इसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा।