Dhanabad : ट्रक चोरी के दो आरोपी को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा
कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस ने शनिवार को ट्रक चोरी के दो आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया है। मामले में के दोनों आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस ने शनिवार को ट्रक चोरी के दो आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया है। मामले में के दोनों आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: सिक्किम में 100 फीट गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट गाड़ी, IIT ISM धनबाद के 10 स्टूडेंट घायल
डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 01.45 बजे गुन्ना कुमार, रिता गया प्रसाद यादव, फुसबंगला , पुलिस स्टेशन जोरापोखर, जिला-धनबाद एक लिखित आवेदन दिया गया था। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में दिये गये आवेदन में कहा कि 12 चक्का ट्रक ( JH10AG 4845) को खालसा ढाबा, जीटी रोड, पंडुकी के पास ड्राइवर के द्वारा खड़ा किया गया था। ट्रक को चोर के द्वारा गोविन्दपुर की ओर लेकर भाग रहा है।
उक्त सूचना पर एफआइआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुये सीमावर्ती पुलिस स्टेशन को इस संबंध में सूचित किये तथा चेकिंग लगाने हेतु अनुरोध किया गया। बरवाअड्डा थाना प्रभारी एसआइ सुनील कुमार रवि, एसआइ रॉबिन्सन मुण्डरी, सुनील कुमार पाण्डेय एव सशस्त्र बल के साथ रेड के लिए रवाना हुए। रेड के क्रम में निरसा पुलिस स्टेशन पहुंचे।
थाना प्रभारी निरसा थाना के साथ संयुक्त रूप से खुदिया फाटक पुल के पास चेकिग लगाये। कुछ ही देर में उक्त चोरी गई ट्रक को आते देखा जिसके बाद उक्त ट्रक को रोका गया एवं ट्रक चालक एक चलानी को पकड लिया गया। उक्त युवको को पूछताछ करने पर दोनों युवकों के द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक को कटवाने हेतु पानागढ़, पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। पकड़ाये दोनों युवकों मिन्हाज अंसारी, पिता नूर इमाम अंसारी, बागसुना, आजाद अंसारी, पिता हफीजुद्दीन अंसारी, परासी, थाना- गोविन्दपुर, जिला-धनबाद को विधिवत गिरफ्तार किया गया। चोरी गई ट्रक को जप्त कर बरवाअड्डा थाना लाया गया।