बिहार: रिया चक्रवर्ती के पास थे सुशांत सिंह राजपूत के एटीएम, 90 दिन में खर्च किये तीन करोड़
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच कर रही पटना पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस को सुशांत के कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट स्टेटमेंटल मिल चुके हैं।
- रिया ने होटल और प्लेन के फेयर से लेकर शॉपिंग तक करती थी सुशांत के अकाउंट से
पटना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच कर रही पटना पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस को सुशांत के कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट स्टेटमेंटल मिल चुके हैं। पुलिस बैंक स्टेटमेंट के आधार पर सुशांत के सीए संदीप से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है।
पुलिस अभी सुशांत के बैंक आकउंट से जुड़ी बातों को शेयर नहीं कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि रिया और उसके भाई ने सुशांत के अकाउंट से 90 दिनों में लगभग तीन करोड़ रुपये की निकासी की थी। इसमें सबसे अधिक रुपये होटल, शॉपिंग से लेकर प्लेन के फेयर में खर्च हुए हैं। रिया का अकाउंट भी एचडीएफसी बैंक में ही है।
सुशांत के अकाउंट पर रिया का भाई का भी कंट्रोल
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि सुशांत के बैंक अकाइंट के 15 करोड़ का हिसाब का पता चल गया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पिछले साल सितंबर, अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक ज्यादातर रुपये होटल के बिल में पेमेंट किए गए। सुशांत के अकाउंट पर रिया के भाई का भी कंट्रोल था।
पटना पुलिस को मिली सुशांत का मोबाइल कॉल डिटेल
पटना पुलिस को शनिवार की शाम सुशांत के मोबाइल का कॉल डिटेल भी मिल गयी है। पुलिस एक जून से 14 जून तक सुशांत के मोबाइल से मिले कॉल के नंबर को संदिग्ध मानकर लिस्ट तैयार की है। पुलिस का दावा है कि कॉल डिटेल मिलने के बाद जांच के घेरे में और कई लोग आ गये हैं। अब इन सभी लोगों से पूछताछ की जायेगी।
डारेक्टर रूमी से पूछताछ
पटना पुलिस ने सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी और फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से शनिवार को पूछताछ की है। पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मिल गई है। सुशांत सिंह राजपूत की कॉल डिटेल भी मिली है। पटना पुलिस मामले में दोनों जरूरी डॉक्यूमेंट के आधार पर जांच कर रही है। पटना पुलिस ने रूमी जाफरी का बयान लिया। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद सुशांत और रिया रूमी की फिल्म में काम करने वाले थे। मार्च में उनकी बात रूमी जाफरी से हुई थी। तब सुशांत ने भी लॉकडाउन होने का हवाला दिया था। यह सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक साथ पहली फिल्म थी। जाफरी ने बताया कि जब भी लॉकडाउन आगे बढ़ता था तो सुशांत अपसेट हो जाते थे।
फ्रेंड महेश शेट्टी का खुलासा- रिया से डरते थे सुशांत, बिहार पुलिस बनायेगी गवाह
सुशांत के करीबी फ्रेंड महेश शेट्टी ने बिहार पुलिस की टीम को कई अहम जानकारियां दी हैं। सुशांत ने मौत के पहले अपनी लास्ट कॉल महेश शेट्टी को ही की थी।पटना पुलिस की जांच में लगातार नयी बातें सामने आ रहीं हैं। कई ऐसे पहलू सामने आये हैं, जिनकी जांच मुंबई पुलिस ने नहीं की है। महेश शेट्टी ने पटना पुलिस को बताया है कि सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से काफी डरते थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशांत अपने दोस्तों और करीबियों से बात करने के बाद हर बार मोबाइल को रिसेट कर दिया करते थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि रिया को सुशांत का किसी भी दोस्त या अपनी बहनों से बात करना बिल्कुल पसंद नही था। वह सभी से उन्हें दूर करने का प्रयास करती थीं। सुशांत सिंह भी रिया से बेहद डरते थे।
रिया ने बदल दिया था सुशांत का बॉडीगार्ड
महेश शेट्टी ने पटना पुलिस को बताया है कि सुशांत नहीं चाहते थे कि उनके प्राइवेट स्टाफ बदले जाएं, लेकिन इसके बावजूद रिया चक्रवर्ती और उनकी मां ने सुशांत के जो भी करीब थे, वैसे स्टाफ को बदल दिया था। इनमें वह बॉडीगार्ड भी शामिल था, जो सुशांत के साथ हमेशा मौजूद रहता था। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था। रिया ने 22 मार्च को लॉकडाउन से ठीक पहले उस बॉडीगार्ड को निकाल दिया था।
पुलिस को मिले बैंक अकाउंट से जुड़े अहम रिकार्ड
पटना पुलिस की टीम को कोटक महिंद्रा बैंक से सुशांत के अकाउंट का स्टेटमेंट और कई अन्य जानकारी जुटाने के साथ आइसीआइसीआइ और एचडीएफसी बैंक से कई जानकारी मिली है। पुलिस टीम को सुशांत के साथ रिया की साइनिंग अथॉरिटी के एक और बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
लॉकडाउन में सबसे अधिक ज्वाइंट अकाउंट का यूज
पटना पुलिस को सुशांत के एक और बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। यह ज्वाइंट अकाउंट है। इसमें सुशांत के साथ रिया भी साइनिंग अथॉरिटी है। फिलहाल इस अकाउंट पर अभी जांच चल रही है। इसके अलावा सुशांत के बैंक अकाउंट से ज्यादातर ट्रांजेक्शन लॉकडाउन के दौरान हुए हैं।
स्वीपर ने खोले रिया चक्रवर्ती को लेकर कई राज
पटना पुलिस की एसआईटी शनिवार को मौका-ए-वारदात पर गई। पुलिस सुशांत की सुसाइड करने के सीन का रीक्रिएशन खींचा। सीन रीक्रिएशन साइंटिफिक तरीके से अनुसंधान करने का तरीका है। पुलिस अफसर बारीकी से देख रहे थे कि जिस कमरे में सुशांत का बॉडी मिला, क्या वहां कोई सुसाइड कर सकता है। इस पूरी प्रकिया के दौरान सुशांत के कुछ स्टाफ भी मौजूद थे। सोर्सेज का कहना है कि घटना के काफी दिन हो चुके हैं, लिहाजा सुशांत के कमरे या पूरे घर में ऐसा कोई एवीडेंस नहीं मिला, जिसका इस प्रकरण से संबंध हो।
स्वीपर से भी पूछताछ
पुलिस टीम ने घर के स्वीपर से भी पूछताछ की। स्वीपर ने बताया कि रिया मैडम की इजाजत के बिना कोई भी घर में नहीं घुस सकता था। मैडम ही तय करती थीं कि सुशांत के कमरे को साफ करना है या नहीं। खासकर सुशांत के कमरे में किसी बाहरी स्टाफ को जाने नहीं दिया जाता था। एक समय ऐसा आ गया, जब वे अपने ही स्टाफ से नहीं मिल पाते थे।
सुशांत सिंह राजपूत मामले का पूरा सच सामने लायेंगे : डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि बिहार पुलिस बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले का पूरा सच सामने लायेगी। हम रहस्य से पर्दा उठाकर रहेंगे। बिहार पुलिस की टीम मुंबई में कैंप की हुई है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार पुलिस की टीम को मुंबई पुलिस ने शुरुआत में अपेक्षित सहयोग नहीं की। पटना के एसएसपी ने वहां बात की और आगे पूरा सहयोग का आश्वासन मुंबई पुलिस ने दिया है।