धनबाद: निरसा के खुदिया नदी में मिली कुख्यात चोर कमल साव की बॉडी

निरसा पुलिस स्टेशन ने भालजोरिया स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप खुदिया नदी से इलाके के चर्चित चोर कमल साव (42)की बॉडी बरामद किया है। बॉडी नदी में उपल रहा था। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बॉडी देखने के बाद निरसा पुलिस को सूचना दी गई। बॉडी की शिनाख्त कमल साव के रूप में हुई। 

धनबाद: निरसा के खुदिया नदी में मिली कुख्यात चोर कमल साव की बॉडी

धनबाद। पुलिस ने निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के भालजोरिया श्मशान घाट स्थित मां भवतारिणी काली मंदिर के समीप के समीप खुदिया नदी से इलाके के चर्चित चोर कमल साव (42)की बॉडी बरामद किया है। बॉडी नदी में उपल रहा था। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बॉडी देखने के बाद निरसा पुलिस को सूचना दी गई। बॉडी की शिनाख्त कमल साव के रूप में हुई। 

बिहार: बेगूसराय में में बरामद AK-47 और दो सौ कारतूस BJP एमएलए  के रिश्तेदार की

भालजोरिया श्मशान घाट स्थित मां भवतारिणी मंदिर के सेवायत सपन गोराई मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर की गेट का ग्रिल सटा हुआ है, लेकिन ताला खुला हुआ है। उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो देखा कि मां की प्रतिमा से तीन सोने के हार, दो सोने का सीता हार व एक सोने की माला,सोने की कान बाली, झुमका व कंगन गायब है। मंदिर के अंदर अलमारी टूटी हुई है। उसमें रखा लगभग नगद 10 हजार रुपया व मां के सोने की चार पीस बिदी भी गायब है। उसके बाद वह मंदिर के अगल-बगल खोजबीन करने लगे तो बगल में निर्माणाधीन शिव मंदिर में खून के छींटे दिखाई दिए। इसके बाद देखा कि खून के धब्बे मंदिर की दीवार के बाहर नदी की ओर भी है। नदी के किनारे जाकर देखा तो वहां एक बॉडी दिखाई दिया। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीण पहुंचे तो बॉडी की पहचान भालजोरिया निवासी कुख्यात चोर कमल साव के रूप में की। थोड़ी ही देर में यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और भालजोरिया, निरसा व आसपास के लोग मां भवतारिणी मंदिर पहुंचे। मामले की सूचना पाकर निरसा पुलिस भी पहुंची और छानबीन की।

CME Pune में IIT ISM  धनबाद की पासआउट स्टूडेंट मुन गर्ग को मिला सिल्वर ग्रेनेड सम्मान

पुलिस और लोकल लोगों का मानना है कि कमल की मर्डर हुई है। मर्डर का कारण श्मशान काली मंदिर में चोरी की घटना का परिणाम बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही घटना की सही कारण बता पायेगी। शिव मंदिर में मृतक का जींस पैंट, गांजा पीने में इस्तेमाल होने वाले दो चिलम, माचिस व गांजा चिलम में भरने से पूर्व काटने वाला कटर व लकड़ी का छोटा तख्ता बरामद किया है। पुलिस ने शिव मंदिर परिसर के बरामदे में खून के छींटे व मंदिर के बरामदे से घसीट कर नदी तक ले जाने के निशान भी पुलिस को मिले। मृतक का चप्पल भी शिव मंदिर के बाहर बरामद किया गया। वहीं खुदिया नदी की ओर की दीवार के नीचे मृतक का खून से सना गमछा भी मिला है। आशंका है कि कमल की मर्डर शिव मंदिर परिसर में पत्थर व ईट से सिर पर प्रहार कर की गई है। उसके बाएं कान, नाक व आसपास पत्थर से प्रहार के जख्म मिले हैं। मृतक का शव जब नदी से निकाला गया तो शरीर सफेद रंग का टी-शर्ट व जांघिया था।

कुख्यात चोर था कमल 

कमल साव इलाके का कुख्यात चोर था। उसके खिलाफ निरसा के अलावा धनबाद जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। परिजनों ने लगभग 20 साल पूर्व ही उससे सभी प्रकार का संबंध विच्छेद कर लिया था। वह जेल से छूट कर आता था तो किसी मंदिर या स्कूल या सार्वजनिक स्थान पर रात में रहता था। बीते कुछ दिनों से वह भालजोरिया श्मशान घाट स्थित मां भवतारिणी मंदिर के बगल में निर्माणाधीन शिव मंदिर में रहता था।

चोरी के माल के बंटवारे को लेकर मर्डर की आशंका

पुलिस का मानना है कि मंदिर में की गई चोरी के सामान के बंटवारे के दौरान कमला साव एवं अन्य चोरों के बीच विवाद हुआ। विवाद में उसकी मर्डर कर दी गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार की देर रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान कमल मौके पर पहुंच गया होगा। चोरों ने उसकी मर्डर कर दी होगी।