Dhanbad : DRM ने बेकसूर रेल स्टाफ के उतरवाये कपड़े, साहब की बीवी से कहा था- चप्पल उतारकर अंदर जाइए
रेलवे हॉस्पिटल में डेंटिस्ट से चेकअप करवाने आई डीआरएम की वाइफ को चप्पल उतार कर इंट्री करने की बात कहने वाले रेल स्टाफ को डीआरएम के चेंबर में ले जाकर ना चार्जशीट की धमकी दी गई। स्टाफ को डीआरएम के चेंबर में ही निर्वस्त्र कर बाहर भेजा गया।
- रेलवे हॉस्पिटल में बवाल
- घंटो कामकाज रहा ठप्प
धनबाद। रेलवे हॉस्पिटल में डेंटिस्ट से चेकअप करवाने आई डीआरएम की वाइफ को चप्पल उतार कर इंट्री करने की बात कहने वाले रेल स्टाफ को डीआरएम के चेंबर में ले जाकर ना चार्जशीट की धमकी दी गई। स्टाफ को डीआरएम के चेंबर में ही निर्वस्त्र कर बाहर भेजा गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: IAS पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार
बाद डिप्रेशन में चला गया रेल स्टाफ
घटना को लेकर रेल स्टाफ डिप्रेशन में चला गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे रेलवे हॉस्पिटल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे हॉस्पिटल कैपस में स्टाफ का हंगामा शुरू हो गया। सभी स्टाफ ने काम बंद कर दिया। स्टाफ हॉस्पिटल के गेट पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पीड़ित रेलवे स्टाफ की तबीयत अधिक बिगड़ जाने से उसे अशर्फी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
यह है मामला
धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की वाइफ रेलवे हॉस्पिटल में डेंटल सर्जन से चेकअप कराने आई थी। डॉक्टर के चेंबर के बाहर खड़ा हॉस्पिटल असिस्टेंट बसंत उपाध्याय ने डीआरएम की वाइफ को नहीं पहचाना। उन्हें चप्पल खोल कर अंदर जाने की बात कही। स्टफ की यही बात मैडम को नागवार गुजरा। वापस लौट कर उन्होंने डीआरएम को मामले की जानकारी दी।
डीआरएम के चैंबर से स्टाफ को निर्वस्त्र होकर लौटना पड़ा घर
कुछ देर बाद रेलवे हॉस्पिटल के सीएमएस को फोन आया। वह नीचे उतरे और रेल स्टफ बसंत उपाध्याय को साथ लेकर डीआरएम ऑफिस चले गये। स्टाफ का कहना है कि डीआरएम चेंबर में ले जाकर उन्हें डांट फटकार लगाई गई। चार्जशीट की धमकी की दी गई। बाद में डीआरएम के चेंबर में ही उनके सारे कपड़े उतरवा लिए गये। उन्हें चेंबर से बाहर निकाल दिया गया। निर्वस्त्र अवस्था में ही उन्हें घर लौटना पड़ा।
आक्रोशित कर्मचारियों को समझाने पहुंचे एडीआरएम
रेल कर्मचारियों के काम ठप कर देने से ओपीडी समेत हॉस्पिटल की सभी सेवाएं ठप हो गई हैं। रेलवे स्टाफ को समझाने के लिए एडीआरएम ऑपरेशन आशीष झा और सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार हॉस्पिटल पहुंचे। मामला डीआरएम की वइफ से जुड़े होने के कारण रेलवे अफसर इस बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। आक्रोशित स्टाफ को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।