धनबाद: पेमिया ॠषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट्स को जॉब प्लेसमेंट लेटर वितरित
पेमिया ॠषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साहुबहियार तोपचांची मे प्लेसमेंट में सेलक्शन हुए स्टूडेंट्स को बुधवार को जॉब लेटर दिया गया। एमएलए मथुरा महतो एवं सीओ विकास कुमार त्रिवेदी के द्वारा सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
धनबाद। पेमिया ॠषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साहुबहियार तोपचांची मे प्लेसमेंट में सेलक्शन हुए स्टूडेंट्स को बुधवार को जॉब लेटर दिया गया। एमएलए मथुरा महतो एवं सीओ विकास कुमार त्रिवेदी के द्वारा सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित चफ गेस्ट टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने सभी सभी सलेक्टेड स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य कामना की। उन्होंने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए जो सपने देखे गये थे वह पेमिया ॠषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के द्वारा पूरा हो रहा है। इससे इस क्षेत्र के छात्र- छात्राएं सफल हो रहें हैं। बहुत कम अवधि में इस कालेज के छात्र आगे बढ रहे हैं। सुदूर इलाके में साइंटिस्ट पैदा हो रहें है। इस कालेज का उद्देश्य रोजगार पैदा करना है। निश्चित ही इस क्षेत्र के बच्चे रोजगार से जुड़ेंगें।
तोपचांची सीओ विकास कुमार त्रिवेदी ने कहा कि अपने अन्दर के विधार्थी को हमेशा जिन्दा रखिए। सीखने की ललक बनाए रखिए। कभी भी अपने अंदर के विधार्थी स्वभाव को मरने न दे तभी आप और यह क्षेत्र लाभान्वित होंगे।
इस दौरान अशोका विल्डिकॉन और पोलिबॉंड कंपनी में सलेक्टेड स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र देकर सुशोभित किया गया। 36 स्टूडेंट्स का पोलिबॉण्ड और 13 बच्चों का अशोका विल्डिकॉन में प्लेसमेंट होना पेमिया ॠषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मौके पर थाना प्रभारी सुरेश मुंडा, जिला सचिव पवन महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बसंत महतो, टेक्निकल हेड राजकुमार महतो, प्रिंसिपल डॉ विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट् मौजूद थे।