Dhanbad: IIT ISM धनबाद में राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे सप्ताह का आगाज़, छात्रों को जागरूक करने का संकल्प

IIT ISM धनबाद में राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को रैगिंग के खिलाफ कानून, नियम और जागरूकता का संदेश दिया गया।

Dhanbad: IIT ISM धनबाद में राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे सप्ताह का आगाज़, छात्रों को जागरूक करने का संकल्प
सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों की जानकारी दी।

धनबाद। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर) कार्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे सप्ताह की शुरुआत आज पेनमैन ऑडिटोरियम में हुई।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : लघु उद्योग भारती डेलीगेशन के साथ सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से मिले धनबाद एमपी ढुलू महतो

कार्यक्रम में एंटी-रैगिंग पर शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग, पोस्टर मेकिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, क्विज क्लब द्वारा क्विज और डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. एस.के. गुप्ता तथा एसोसिएट डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर) - स्टूडेंट्स एक्टिविटीज प्रो. संजय मंडल के संबोधन शामिल रहे। स्टूडेंट्स जिमखाना की मदद से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र आयुष तिवारी के स्वागत भाषण से हुई। आयुष ने ही आज के कार्यक्रम का संचालन किया।

प्रो. संजय मंडल ने अपने संबोधन में एंटी-रैगिंग अवेयरनेस प्रोग्राम की अहमियत पर बात की, जबकि प्रो. एस.के. गुप्ता ने कैंपस में रैगिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों की जानकारी दी।रैगिंग पीड़ितों की कहानी दिखाती शॉर्ट फिल्म ने छात्रों का ध्यान खींचा। मौके पर नशा मुक्ति पर भाषण भी हुआ, जिसके बाद सभी ने एंटी-रैगिंग की शपथ ली।
इसके बाद ऑनलाइन राष्ट्रीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज क्लब द्वारा क्विज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान पर एक वीडियो भी दिखाई गयी। सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन में छात्रों के बीच सुरक्षित, सम्मानजनक और सकारात्मक माहौल बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।