झारखंड: सीएम ऑफिस के 17 और स्टाफ मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण का खतरा बढ़ा
झारखंड में रविवार को सीएम ऑफिस के 17 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके पहले शुक्रवार को सीएमओ के दो स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले थे। रविवार को पॉजिटिव पाये गये 17 लोग सीएम ऑफिस कैंपस और उसके सटे कैंपस में मिले हैं।
रांची। झारखंड में रविवार को सीएम ऑफिस के 17 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके पहले शुक्रवार को सीएमओ के दो स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले थे। रविवार को पॉजिटिव पाये गये 17 लोग सीएम ऑफिस कैंपस और उसके सटे कैंपस में मिले हैं।
दो दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन का प्राइवेट ड्राइवर और सीएमओ के ही एक प्राइवेट सेकरेटरी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की गयी हैं। जांच में सीएमओ में काम कर रहे 17 और लोगों के कोरोना संंक्रमित पाये गये हैं।
सीएम सेकरेटेरियट से भी इस बात की पुष्टि की गयी है। उल्लेखनीय कुछ दिन पहले ही मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर व एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आये सीएम हेमंत सोरेन और उनकी वाइफ सहित पूरे फैमिली ने कोरोना का टेस्ट करवाया था। सभी की रिपोर्ट नगेटेिव मिली थी।
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्टेट में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से ज्यादा केस हो गये हैं।एक सो ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमित 4513 लोग ठीक हो चुके हैं।