धनबाद: तेतुलमुड़ी हिंसक झड़प मामले में युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष समेत दो अरेस्ट दोनों जलेश्वर समर्थक
बीसीसीएल की तेतुलमुड़ी डंप में पिछले दिनों बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो समर्थित मजदूरों तथा एक्स एमएलए जलेश्वर महतो समर्थित मजदूरों के बीच हुए हिंसक झड़प व पुलिस पर पथराव मामले कानूनी कार्रवाई तेज हो गयी है। पुलिस ने सोमवार की रात रेड कर मामले में नेम्ड आरोपित युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह एवं रंजन चौहान (लोयाबाद) को अरेस्ट कर लिया है।
धनबाद। बीसीसीएल की तेतुलमुड़ी डंप में पिछले दिनों बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो समर्थित मजदूरों तथा एक्स एमएलए जलेश्वर महतो समर्थित मजदूरों के बीच हुए हिंसक झड़प व पुलिस पर पथराव मामले कानूनी कार्रवाई तेज हो गयी है। पुलिस ने सोमवार की रात रेड कर मामले में नेम्ड आरोपित युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह एवं रंजन चौहान (लोयाबाद) को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:एडवोकेट राजीव कुमार को साजिश रचकर फंसाया गया, अमित अग्रवाल और कोलकाता पुलिस की मिलीभगत
डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में जोगता व लोयाबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रात में रेडकी। मामले के अन्य आरोपित बीजेपी के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, सुरेश चौधरी, गोविंद चौहान उर्फ बुंदा के आवास पर भी पुलिस ने रेड मारा लेकिन वे लोग नहीं मिले।
कोल डंप पर हिंसक ढ़प मामले में पुलिस ने संयुक्त मोर्चा गुट के 21 नामजद व अज्ञात पांच सौ महिला-पुरुष तथा दिनेश पासवान गुट के 13 नामजद व अज्ञात दो सौ महिला-पुरुष को आरोपित बनाया है। संयुक्त मोर्चा में जलेश्वर समर्थक तथा दिनेश गुट में ढुलू समर्थक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि तेतुलमुड़ी डंप में कोयला से पत्थर छंटाई में रोजगार व मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत एमएलए ढुल्लू समर्थित मजदूर तथा एक्स एमएलए जलेश्वर समर्थित मजदूरों के बीच सात अक्टूबर को भिड़ंत हुई थी। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई थी। घटना में जोगता थाना के एएसआइ एतवा खेश समेत आधा दर्जन महिला मजदूर जख्मी हुए थे। मामले में जोगता थानेदार दीपक कुमार के प्रतिवेदन बयान के आधार पर दोनों पक्ष के 34 नामजद व करीब 700 सौ अज्ञात के विरुद्ध एफआिआर दर्ज की गई थी।
ढुल्लू समर्थक दिनेश पर दो बार हो चुका है हमला
तेतुलमुड़ी डंप में असंगठित मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे एमएलए ढुल्लू महतो समर्थक दिनेश पासवान पर पिछले 10 दिन के अंदर दो बार जानलेवा हमला किया गया। 29 सितंबर को जोगता पुलिस स्टेशन एरिया के नया मोड़ के पास उस पर हमला किया गया था। मामले में दिनेश की लिखित शिकायत के आधार पर जोगता पुलिस स्टेशन में जलेश्वर समर्थक 16 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी। दूसरी घटना लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के बांसजोड़ा कांटा घर के पास सोमवार को घटी। दिनेश वहां डीओ के कागजात जमा करने तथा खाली हाइवा का कांटा कराने गया था। इस दौरान जलेश्वर समर्थकों के साथ उसकी नोकझोंक हुई। उसकी पिटाई कर दी गई। फिलहाल वह एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है। बताया जाता है कि दिनेश मजदूर नेता के साथ साथ कोयला भट्ठा आदित्य मल्टीकाॅम प्राइवेट लिमिटेड का अधिकृत प्रतिनिधि भी है। आदित्य मल्टीकॉम को तेतुलमुड़ी डंप से चार हजार टन कोयला उठाव का आवंटन मिला है।