बिहार : सीतामढ़ी सोनबरसा बोर्डर पर नेपाली पुलिस की बर्बरता, युवक को पीटकर किया अधमरा, इलाके में टेंशन

नेपाली पुलिस का एक और अमनवीय बर्बर चेहरा सामने आया है। नो मैंस लैंड पर एपीएफ ने मंगलवार को फिर एक की बर्बरता से पिटाई की। बर्तन बेचने जा रहे दो युवकों के बर्तन तोड़,मोबाइल भी छीन लिया। युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया है। जख्मी को हॉस्पीटल में एडमिट कराया है। 

बिहार : सीतामढ़ी सोनबरसा बोर्डर पर नेपाली पुलिस की बर्बरता, युवक को पीटकर किया अधमरा, इलाके में टेंशन
नेपाल पुलिस की बर्बरता।
  • नो मैंस लैंड के रास्ते मिट्टी के बर्तन बेचने बाजार जा रहे थे युवक

सीतामढ़ी। नेपाली पुलिस का एक और अमनवीय बर्बर चेहरा सामने आया है। नो मैंस लैंड पर एपीएफ ने मंगलवार को फिर एक की बर्बरता से पिटाई की। बर्तन बेचने जा रहे दो युवकों के बर्तन तोड़,मोबाइल भी छीन लिया। युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया है। जख्मी को हॉस्पीटल में एडमिट कराया है। 

एपीएफ के हरकत की सूचना मिलते ही एसएसबी 51वीं बटालियान के कंपनी कमांडर भोलानाथ यादव, बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पहुंचे। बोर्डर पर टेंशन बना हुआ है। हालांकि एसएसबी, प्रशासनिक व पुलिस अफसर मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। बताया जाता है कि बसतपुर गांव का रहने वाला महेश पंडित एपीएफ की पिटाई से मरणासन्न है। सोनबरसा पीएचसी में इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थिति की जानकारी ली। सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया की पिपरा परसाइन पंचायत में लालबन्दी स्थित जानकी नगर बॉर्डर पर ये घटना हुई थी। .

बदले की भावना से मारपीट करने का आरोप

महेश कुमार पंडित का पुत्र महेश कुमार पंडित मंगलवार की दोपहर टोकरी में मिट्टी के बर्तन लेकर सोनबरसा बाजार बेचने जा रहा था। युवक के साथ उसकी मां और बहन भी मौजूद थी। लालबंदी और बसतपुर पुल के समीप एपीएफ के जवानों ने उसको उस रास्ते जाते हुए देखकर रोका। बर्तन की टोकरी पटक दिया। महेश को डंडे से बुरी तरह पीटा। महेश मौके पर ही बेहोश हो गया। उसके बाद टोकरी में रखे मिट्टी के बर्तन को पटककर फोड़ दिया। महेश का मोबाइल छीनकर पानी में फेंक डाला। एपीएफ के जवान उसको नो मेंस लैंड पर होने के आरोप में पिटाई की।पीड़ित युवक की मां व बहन ने बताया कि इसी रास्ते सोनबरसा साप्ताहिक हाट बाजार में वे लोग आया जाया करते हैं। एपीएफ वालों ने बदले की भावना से ये हाल किया। रास्ते बाजार जा रहे लोगों ने युवक पीटता हुआ देखकर गांव में खबर दी। गांव वालों के साथ बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। महेश को बसतपुर गांव के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में ले जाया गया। उसके बाद उसको पीएचसी और फिर सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया।  सोनबरसा एसएसबी कैंप इंचार्ज भोलानाथ यादव ने कहा कि घटना से सीनीयर अफसरों को अवगत कराया गया है। नेपाली अफसरों से बात हुई। सकारात्मक जवाब सामने आया है। बताया गया है कि बोर्डर पर लोकल  भाषा समझने वाले जवानों को रखा जायेगा। 

नेपाली पुलिस ने युवक को मारी थी गोली

दो माह पूर्व नेपाल सशस्त्र बल के जवानों की जानकीनगर बॉर्डर पर फायरिंग में एक इंडियन युवक मौत हो गई थी। कई लोग घायल हो गये थे। इस दौरान एक व्यक्ति को बंधक भी बना लिया था जिसे लोगों के आक्रोश और प्रशासनिक दबाव के बाद छोड़ा गया था।