गैंग्स ऑफ वासेपुर:SNMMCH में महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ जबरदस्ती ओटी में ले गये, हंगामा, डीसी आवास पहुंचे डॉक्टर

वासेपुर में माहताब उर्फ नन्हे खान को गोली लगने के बाद इलाज के लिए SNMMCH लाया गया था। वासेपुर के युवकों का दल  महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती माइनर ओटी में ले गये। हालांकि डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

गैंग्स ऑफ वासेपुर:SNMMCH में महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ जबरदस्ती ओटी में ले गये, हंगामा, डीसी आवास पहुंचे डॉक्टर
  • सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पहचान के बाद होगी FIR
  • डीसी ने एसएसपी व सुपरिटेंडेंट को दिया जांच का निर्देश

धनबाद। वासेपुर में माहताब उर्फ नन्हे खान को गोली लगने के बाद इलाज के लिए SNMMCH लाया गया था। वासेपुर के युवकों का दल  महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती माइनर ओटी में ले गये। हालांकि डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

धनबाद: इनर व्हील क्लब द्वारा निर्मित शेड का उद्घाटन, एमपी पीएन सिंह ने काटा फीता
जख्मी के साथ आये वासेपुर के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान सभी डॉक्टर व कर्मचारी हॉस्पीटल से बाहर निकल गये। डॉक्टरों का डेलीगेशन शाम में डीसी संदीप सिंह से शिकायत करने के लिए उनके आवास पर पहुंचा। डॉक्टरों ने बताया कि उनके साथ बदसलूकी की गयी। गाली-ग्लौज भी की जा रही थी। डीसी ने मामले को गंभीरता से लिया है। एसएसपी व सुपरिटेडेंट को जांच का आदेश दिया है। 
 महिला डाक्टर का खींचा बाल
नन्हे की मौत की सूचना मिलते ही उसके समर्थकों ने SNMMCH इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। डॉक्टर्स के साथ बकझक होने लगी। इस दौरान कुछ लोग महिला जूनियर डाक्टरों के रेस्ट रूम चले गये। लोग आकर गाली देने लगे। इस दौरान एक युवक ने महिला डॉक्टर का बाल खींच दिया। हंगामे को देखते हुए कुछ महिला जूनियर डाक्टर शौचालय में जा छिपी। हंगामा कर रहे लोगों ने उसका गेट भी तोड़ दिया। हंगामा के बाद SNMMCH के 75 जूनियर डाक्टर व 60 इंटर्न डीसी आवास पहुंचे। लगभग एक घंटे तक सभी डीसी आवास के बाहर खड़े रहे। उनसे बात करने कार्यपालक दंडाधिकारी आएं, लेकिन जूनियर डाक्टर डीसी से मिलने की जिद पर अड़े रहे। जूनियर डाक्टर हॉस्पीटलमें एक मरीज के साथ एक स्वजन को एंट्री देने, तत्काल पुलिस पिकेट का निर्माण करने व दुर्व्यवहार करनेवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद डीसी ने जूनियर डाक्टरों से वार्ता की। डीसी ने हॉस्पीटल के सुपरिटेंडेंट डा. एके वर्णवाल से भी जानकारी ली। डाक्टरों के विरोध के कारण हॉस्पीटल की इमरजेंसी में करीब पांच घंटे तक कामकाज बाधित रहा।

डीसी ने एसएसपी व सुपरिटेंडेंट को सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदसलूकी करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। डॉक्टरों को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए पहल की जायेगी।