गोवा: कर्लीज क्लब में सोनाली फोगाट को दी गई थी ड्रग्स, तबीयत बिगड़ने पर आरोपित ने दो घंटे तक रखा बाथरूम में

हरियाणा की बीजेपी ली़र व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस में लोक लोकल कोर्ट ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गोवा पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और ग्रैंड लिनोय रिजार्ट के रूम ब्वाय दत्ताप्रसाद शामिल को अरेस्ट किया है।  इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गोवा: कर्लीज क्लब में सोनाली फोगाट को दी गई थी ड्रग्स, तबीयत बिगड़ने पर आरोपित ने दो घंटे तक रखा बाथरूम में
  • जबरन ड्रग पिलाने का वीडियो आया सामने
  • क्लब का बाथरूम सील
  • सुधीर सांगवान और सुखविंदर 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर

पणजी। हरियाणा की बीजेपी ली़र व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस में लोक लोकल कोर्ट ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गोवा पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और ग्रैंड लिनोय रिजार्ट के रूम ब्वाय दत्ताप्रसाद शामिल को अरेस्ट किया है।  इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में राहुल गांधी का विकल्प कोई नहीं, प्रसिडेटं बनाने के लिए बनायेंगे दबाव: मल्लिकार्जुन खड़गे 

सोनाली फोगाट गोवा के अंजुना स्थित ग्रैंड लिनोय रिजार्ट में रुकी थीं। यहां के रूम ब्वाय दत्ता प्रसाद पर सुखविंदर को ड्रग्स उपलब्ध करवाने का आरोप है। यही ड्रग्स सोनाली को पिलाई गई। गोवा पुलिस के अनुसार सुखविंदर ने पूछताछ में दत्ताप्रसाद गांवोकर से ड्रग्स लेने की बात कही थी। इस मामले में सात और लोग पुलिस के रडार पर हैं। इसमें दो युवतियां भी शामिल हैं। टैक्सी ड्राइवरों को लेकर भी गोवा पुलिस के पास कुछ इनपुट हैं।
क्लब के बाथरूम से मिला मेटामेम्फेटामाइन ड्रग

ड्रग्स लेने के बाद कर्लीज क्लब में सोनाली फोगाट की तबियत बिगड़ी तो सुधीर उन्हें लेकर लगभग दो घंटे तक बाथरूम में बैठा रहा था। गोवा पुलिस शनिवार को कर्लीज क्लब में जांच के लिए पहुंची। क्लब के जिस बाथरूम में सुधीर सोनाली को लेकर बैठा था वहां से पुलिस को मेटामेम्फेटामाइन नाम ड्रग मिला है। पुलिस ने बाथरूम को सील कर दिया है।गोवा पुलिस की डीएसपी जीवबा दलवी ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट जो मादक पदार्थ दिया गया था। उसके बचे हुए हिस्से को रेस्टोरेंट के वॉशरूम से जब्त किया गया है। दलवी ने कहा, 'फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया, उसे मेथामफेटामाइन के रूप में पहचाना गया है।' सहयोगी सिंह और सांगवान पर मर्डरत्या के आरोप में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गांवकर ने कथित तौर पर सिंह और सांगवान को ड्रग की आपूर्ति की थी। गांवकर अंजुना के उस होटल का स्टाफ है, जहां फोगाट ठहरी थीं। 
सोनाली को जबरन ड्रग पिलाने का वीडियो आया सामने
कर्लीज क्लब में सोनाली फोगाट को ड्रग्स देने का वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। इसमें सुधीर सांगवान कांच के गिलास से सोनाली फोगाट को जबरन कुछ पिलाता दिख रहा है। गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि 23 अगस्त की अलसुबह सुधीर दो युवतियों के साथ नजर आया था। इस दौरान केक भी काटा गया। माना जा रहा है कि ये युवतियां हरियाणा की हैं। हालांकि अभी ये जांच का विषय है कि दोनों युवतियां सुधीर के साथ गोवा गई थीं या फिर वहां पहले से थीं।

सीबीआइ जांच की मांग
गोवा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने सीबीआइ जांच की मांग की है। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने कहा, 'कई नेताओं ने कहा कि उनकी (फोगाट की) मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। लेकिन आखिरकार यह खुलासा हुआ कि उनकी मर्डरकी गई है। प्रत्येक पहलू की जांच की जानी चाहिए। इस तरह के मामले की सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मामले की निष्पक्ष जांच की बात एक बार फिर दोहराई है। उन्होंने  पुलिस जांच को पूरा सहयोग करने की बात कही है।

पूर्व टिकटॉक कलाकार और रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सेशनकी प्रतिभागी रहीं फोगाट की गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में अब तक चार लोगों को अरेस्ट कर चुकी है।