IND vs SL Asia Cup 2023 Final: इंडिया ने ODI की सबसे बड़ी जीत की हासिल
इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रियल मैच विनर बनकर उभरे। सिराज ने श्रीलंकाई टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
नई दिल्ली। इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रियल मैच विनर बनकर उभरे। सिराज ने श्रीलंकाई टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
श्रीलंका टीम की पारी 50 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए ईशान किशन (23) और शुभमन गिल (23) रन की नाबाद पारी के चलते सिर्फ 6.1 ओवरों में ही श्रीलंका को 10 विकेट से धूल चटाई। कैप्टन रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन टीम ने एशिया कप का 8वां खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 263 गेंद बाकी रहते हुए ये शानदार जीत हासिल की। इससे पहले भारतीय टीम ने केन्या को साल 2001 में 231 बॉल शेष रहते हुए हराया था। फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 15.2 ओवर में टीम 50 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते ही जीत हासिल की। इंडिया ने सबसे कम बॉल खेलकर ये टारगेट हासिल किया।
श्रीलंकाई टीम के नाम जहां शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ वहीं इंडिया ने अपने नाम शानदार रिकॉर्ड हासिल किया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम को तितर-बितर किया। उन्होंने सात ओवर में छह विकेट लिए। वनडे में पहली बार मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट हासिल किए।
ODI Final में सबसे बड़ी जीत (बॉल शेष रहते हुए)
263 रन- IND बनाम SL, कोलंबो 2023
226 रन- AUS बनाम ENG, सिडनी 2003
179 रन- AUS बनाम PAK, लॉर्ड्स 1999