बिहार:कोरोना वायरस संक्रमण से बीजेपी MLC की मौत, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 28564 पहुंची

बिहार में कोरोना संक्रमण बेकाबू होते जा रहा है। स्टेट में मंगलवार को पहली बार कोरोना संक्रमण से एमएलसी की मौत हो गयी है। बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने पटना एम्स में दम तोड़ दिया

बिहार:कोरोना वायरस संक्रमण से बीजेपी MLC की मौत, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 28564 पहुंची
  • अब तक 211 की मौत,18 741 पेसेंट ठीक हुए

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण बेकाबू होते जा रहा है। स्टेट में मंगलवार को पहली बार कोरोना संक्रमण से एमएलसी की मौत हो गयी है। बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने पटना एम्स में दम तोड़ दिया। स्टेट में कोरोना पेसेंट की संख्या 28 हजार पार कर रही है। अब तक 210 लोगों की मौत हो चुकी है।

गवर्नर व सीएम ने जताया शोक
एमएलसी सुनील कुमार सिंह दरभंगा के स्थानीय प्राधिकार से निर्वाचित थे। एक वीक पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुनील सिंह को पटना एम्स में एडमिट कराया गया था। सीएम नीतीश कुमार ने एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुनील कुमार सिंह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी। एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर बिहार के गवर्नर फागू सिंह चौहान और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी शोक जताया है। 
स्टेट में 28564 कोरोना पेसेंट
बिहार में कोरोना संक्रिमितों की संख्या 28564 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर स्टेट में 1114 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 18741 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज एक 11 लोगों की मौत हो गयी है। बिहार के हेल्थ सेकरटेरी लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 10303 कोरोना सैंपल की जांच की गई। जिसमें 19 जुलाई को 678 और 20 जुलाई को 431 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन में 1114 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। 

एक्टिव केस की संख्या भी घटी 
उन्होंने बताया कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को एक्टिव केस में कमी आई है। सोमवार को स्टेट में कुल एक्टिव केस 9732 थे। मंगलवार को सह संख्या 9624 हो गई। यानी 108 एक्टिव केस कम हो गये। उन्होंने दावा किया की स्टेट में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब तक 18741 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 

आज 11 लोगों की संक्रमण से मौत

हेल्थ डिपार्टमेंट ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। इनमें पटना में तीन, भोजपुर व लखीसराय में दो-दो, नालंदा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में एक-एक मौत हुई है। स्टेट में अब तक 210 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
राजनीतिक गलियारों तक पहुंचा कोरोना

बिहार में कोरोना का कहर तेजी से राजनीतिक गलियारों में पांव फैल रहा है। एमपी, एमएल, मिनिस्टर व लीडर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। स्टेट के मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्टेट बीजेपी प्रसिडेंट संजय जायसवाल, एमपी रामकृपाल यादव, आरजेडी लीडर व एक्स सेंट्रल मिनिस्चर रघुवंश प्रसाद सिंह, एक्स एमपी पुतुल कुमारी के अलावा कई बड़े लीडर कोरोना की जद में आ चुके हैं। नेताओं के साथ उनके परिजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बिहार के होम सेकेटरी व दो एसपी भी संक्रमित हो चुके हैं।