Jharkhand: जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी ने 11वें मिनिस्टर के रूप में ली शपथ

झारखंड के दिवगंत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी ने सोमवार को मिनिस्टर पोस्ट की शपथ ली। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन नेराजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित समारोह में बेबी देवी को झारखंड मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

Jharkhand: जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी ने 11वें मिनिस्टर के रूप में ली शपथ
बेबी देवी बनी मिनिस्टर।
  • सीएम हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक
  • बेबी देवी डुमरी विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी

रांची। झारखंड के दिवगंत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी ने सोमवार को मिनिस्टर पोस्ट की शपथ ली। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन नेराजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित समारोह में बेबी देवी को झारखंड मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

यह भी पढ़ें:Bhojpur : रोड किनारे खड़ी स्कार्पियो से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत


शपथ लेनेके दौरान बेबी देवी कई बार अटकीी। बेबी देवी ने टूटी- फूटी भाषा में शपथ पत्र पढ़ीं। चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह ने हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में मंत्री का नियुक्ति पत्र पढ़ा। 

सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य ने दी बेबी देवी बधाई 
इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मिनिस्टर मौजूद थे। सीएम और अन्य गणमान्य लोगों ने बेबी देवी को मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर व उनके साथ आये कार्यकर्ताओं को राजभवन नहीं जाने दिया गया, जिससे वह काफी नाराज हुए। उन्होंने मजबूरन वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा, यह राजभवन का तुगलकी फरमान है।
हसबैंड के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी बेबी देवी
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में बेबी देवी ने कहा कि जो नयी जिम्मेवारी उन्हें मिली है , उस पर पति की तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी। अपने पति के अधूरे विकास कार्यों को डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ मिल कर पूरा करेंगे। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।
छह अप्रैल को हुआ था जगरनाथ महतो का निधन
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का विगत छह अप्रैल को निधन हो गया। उन्होंने  चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बीते काफी लंबे समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। फिर बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए चेन्नई ले जाया गया था। 
डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी बेबी देवी
जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार झामुमो के एमएलए रहे थे।  उनकी मृत्यु के बाद से यह सीट खाली है। जबकि यहां छह अक्टूबर से पहले उपचुनाव कराना है। ऐसे में अब कयास लगाये जा रहे हैं कि बेबी देवी पार्टी कैंडिडेट के रूप में यहां से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।