Sushant Singh Death Case : पटना के सिटी SP को मुंबई में जबरन किया होम क्वारंटाइन, बिहार पुलिस पर नजर रख रही मुंबई पुलिस

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने मामले की जांच कर रहे चारों पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।

Sushant Singh Death Case : पटना के सिटी SP को मुंबई में जबरन किया होम क्वारंटाइन,  बिहार पुलिस पर नजर रख रही मुंबई पुलिस
  • एयरपोर्ट से ही क्वारंटाइन करने की थी प्लानिंग
  • पटना पुलिस की करीब 70 परसेंट जांच पूरी
  • सुशांत के मोबाइल में पांच दिन में बदले गये 14 सिम 
  • सुशांत जो सिम कार्ड्स यूज कर रहा था वह उसके नाम पर नहीं थे
  • कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट से स्टेटमेंट से मिली अहम जानकारी
  • सुशांत के फ्रेंड क्रिस्सन बैरेटो ने कहा: रिया ने किसी के टच में नहीं रहने दिया
  • मौत से दो दिन पहले तक रूमी-सुशांत की हो रही थी बात
  • फ्रेंड सैम्यूअल हाओकिप का खुलासा, स्टाफ ने मुझे बताया कि दवाइयां ले रहे हैं सुशांत
  • सिमी गरेवाल का दावा, सुशांत मामले की गुत्थी दिशा सलियन की मौत की जांच से सुलझेगी
  • पटना पुलिस ने खोजा रिया का ठिकाना, भेजा नोटिस, कहा- जांच में हेल्प करिए
  • जांच को अंजाम तक पहुंचायेगी बिहार की पुलिस: डीजीपी

पटना। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने मामले की जांच कर रहे चारों पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। छह दिनों में टीम द्वारा की गई जांच और मिले एवीडेंस की जानकारी ली। वह टीम के साथ एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान रात में 11:00 बजे के आसपास बीएमसी की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देकर सिटी एसपी के हाथ पर होम क्वारंटाइन का हवाला मुहर लगा दी। पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी सिटी एसपी के हाथ में लगी मुहर का फोटो ट्वीट किया है।

एयरपोर्ट से ही क्वारंटाइन करने की थी प्लानिंग

एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि सभी पहलुओं की जानकारी ली जा रही है। टीम के साथ सिटी एसपी गेस्ट हाउस में हैं। उन्हें आइपीएस मेस भी नहीं उपलब्ध कराया गया है। सोर्सेज के अनुसार सिटी एसपी के मुंबई पहुंचने की सूचना लोकल प्रशासन को पहले ही मिल गई थी। उन्हें एयरपोर्ट से ही क्वारंटाइन करने की प्लानिंग थी। लेकिन, बड़ी संख्या में मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए लास्ट टाउम में फैसला में बदलाव किया गया। 2015 बैच के आइपीएस अफसर विनय तिवारी रविवार की सुबह पहली फ्लाइट से मुंबई रवाना हुए थे। मुंबई पहुंचते ही वहां के सीनियर अफसर से मुलाकात की और फिर पटना के चार मेंबर की टीम से अबतक हुई जांच की जानकारियां हासिल की।

पुलिस की टीम को मुंबई में कई ऐसे एवीडेंस मिले हैं, जिससे जांच का दायरा बढ़ा
पटना पुलिस की टीम को मुंबई में कई ऐसे एवीडेंस मिले हैं, जिससे जांच का दायरा बढ़ते जा रहा है। हालांकि मुंबई पुलिस के असहयोग के कारण जांच में मुश्किलें भी आ रही हैं। मुंबई पुलिस ने अब तक सीसीटीवी फुटेज, जब्त सामान, मोबाइल और लैपटॉप का डाटा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट, केस डायरी की कॉपी, पूछताछ का ब्योरा कुछ भी पटना पुलिस को नहीं दिया है। ऐसे में एक ही व्यक्ति द्वारा पटना और मुंबई पुलिस को दिया बयान मेल खा रहा है, या नहीं, यह कहना मुश्किल है। बिहार पुलिस ने इन सब परेशानी को देखते हुए ही जांच टीम का लीडरशीप करने के लिए आइपीएस अफसर को भेजने का फैसला लिया।

मुंबई में जांच लेकिन कंट्रोल रूम पटना में 

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के मामले में पटना में पिता केके सिंह द्वारा दर्ज एफआइआर को लेकर जांच के लिए पटना पुलिस की टीम मुंबई गई है। इसके लिए पटना पुलिस के तेजतर्रार अफसरों का सलेक्शन हुआ, फिर वहां जाकर क्या करना है, किन-किन से पूछताछ करनी है, टीम कैसे काम करेगी, किसे बयान दर्ज करना है और किसे सबूत जुटाना है, इसकी फूलप्रूफ तैयारी की गई। इसके बाद उन्हें यहां से कई अन्य दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया। मीडिया के सामने क्या बोलना यह भी समझा कर भेजा गया है। आइजी और एसएसपी लगातार टीम के संपर्क में हैं। हर मूवमेंट की जानकारी लेते हैं और कहां चूक हो रही है इससे भी आगाह कर रहे हैं। कुल मिलकर कहें तो पटना पुलिस की टीम मुंबई में भले ही है, लेकिन उनका कंट्रोल रूम पटना में ही है।

पटना पुलिस की करीब 70 परसेंट जांच पूरी

पटना पुलिस पिछले छह दिनों से मुंबई में है। सुशांत के पिता ने जो एफआइआर दर्ज कराई है, उससे जुड़ी लगभग 70 परसेंट द जांच पुलिस ने पूरी कर ली है। पहले चार मेंबर की टीम दो भागों में बंटकर काम करती थी। अब चारों पुलिस अफसर अलग-अलग दिशा में निकल रहे हैं। इस कारण से सबूत से लेकर बयान तक पटना पुलिस ने जल्दी ही दर्ज कर लिए। इनमें से किसी बिंदु पर मुंबई पुलिस जांच नहीं कर पाई थी।

पटना पुलिस पर नजर रख रही  है मुंबई पुलिस

बताया जाता है कि पटना पुलिस ने जब से मुंबई में जांच शुरू की है, मुंबई पुलिस जो जांच कर रही थी उसमें आगे का स्टेटमेंट लेना ही भूल गई है। पटना पुलिस किस बिंदु पर जांच कर रही है, कहां जा रही है, किससे मिल रही है, इसपर नजर रख रही है। कई जगह तो मुंबई पुलिस सादे लिबास में भी पटना पुलिस के इर्दगिर्द घूम रही है।

सुशांत के फ्रेंड ने कहा: रिया ने किसी के टच में नहीं रहने दिया
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता की ओर से आरोप लगाने के बाद अब एक्टर के कई फ्रेंड भी रिया के खिलाफ बोलने लगे हैं।अपने उपर आरोप लगने के बाद एक्ट्रेस रिया ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडीओ में वो व्हाइट सूट में नज़र आई थीं। साथ ही इस वीडियो में एक्ट्रेस ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि सत्य की जीत होगी। सुशांत की दोस्त क्रिस्सन बैरेटो ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने एक्ट्रेस रिया पर एक्टर सुशांत को किसी ना मिलने देने, नंबर चेंज हो जाने की बात की थी।क्रिस्सन बैरेटो ने अपने कमेंट में लिखा है- 'जबसे उन्होंने इस महिला से डेटिंग करना शुरू किया था, उन्हें हम सबके टच में नहीं रहने दिया गया। उनके सारे फ्रेंड... उनके नंबर बदल दिये गये और हम सबको ये पता है। हम सब ने उस तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन नहीं पहुंच सके। उनके पिता का स्टेटमेंट है कि इसने उन्हें परिवार से भी बात नहीं करने दी। रिया चक्रवर्ती सच सामने आयेगा, हम इस बात का ध्यान रखेंगे। सत्यमेव जयते तुम्हारे लिए भी।'क्रिस्सन ने एक और कमेंट में खुद के मरने का भी खतरा बताया। क्रिस्सन ने लिखा- 'मैं यहां यह बात रख रही हूं कि हो सकता है कि ये लोग मेरे साथ कुछ करने की कोशिश करें, सुना है यह काला जादू वगैरह करती है। मैं खुद को कभी नहीं मारूंगी। यह मेरा ऑफिशल स्टेटमेंट है, हो सकता है जैसे इन लोगों ने सुशांत को मारा, ये मुझे भी मार दें।' 
मौत से दो दिन पहले तक रूमी-सुशांत की हो रही थी बात
पुलिस की पूछताछ में सुशांत मामले को लेकर फिल्म डायरेक्टर और स्टोरी राइटर रूमी जाफरी ने कई अहम जानकारी दी है। फिल्म डायरेक्टर और स्टोरी राइटर रूमी जाफरी ने कई राज बताये हैं। पुलिस की पूछताछ में जाफरी ने बताया कि 12 जून तक सुशांत से उनकी बराबर बातचीत होते रही। सुशांत उनकी फिल्म की स्टोरी सुनते ही काम करने को तैयार हो गये थे। उनसे फिल्म को लेकर अक्सर शूटिंग और अन्य योजना पर चर्चा होती थी। जाफरी के मुताबिक सुशांत कुछ दवाएं खाते थे, पर उनकी स्थिति ऐसी नहीं थी कि ये कहा जाए कि वह डिप्रेशन में थे। पूछताछ में पता चला कि रूमी से सुशांत की 12 जून को भी फोन पर उनकी बात हुई थी। तब भी वह पहले तरह ही बात कर रहे थे। 

जिस तरह आदमी कहानी देखता, वैसे ही सोचता है

चार घंटे की पूछताछ में रूमी पटना पुलिस के हर सवाल का जवाब दिए। पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस की जांच के बारे में भी पूछा। पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्होंने जवाब दिया वह एक स्टोरी राइटर भी हैं। आदमी कई बार जिस तरह कहानी देखता है, वैसा ही सोचता है। हम भी सोचते थे। मुंबई पुलिस जो जांच कर रही थी, उसे सुनते थे, देखते थे। कभी भाई-भतीजावाद की बात आती थी तो कभी कुछ, लेकिन जैसे ही पटना पुलिस ने जांच शुरू की, कहानी कुछ और ही सामने आने लगी। 

यशराज फिल्म के सेट पर मिलते थे सुशांत और रिया

पूछताछ में पता चला कि फिल्म डायरेक्टर रूमी ने रिया को कॉस्ट किया था। यशराज फिल्म के बैनर तले 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग हो रही थी, जिसमें सुशांत काम कर रहे थे और रिया भी यशराज के बैनर तले 'मेरे डैड की मारुति' की शूटिंग कर रही थी। दोनों अलग-अलग स्क्रीन में थे, लेकिन सेट पर उनकी बातचीत होते थी। रूमी ने और भी बहुत सारी बातें पटना पुलिस को बताईं। पुलिस की मानें तो कई लोग आठ-दस माह से दूर थे, लेकिन रूमी ही ऐसे थे, जो सुशांत से लगातार जुड़े रहे। 
फ्रेंड सैम्यूअल हाओकिप का खुलासा, स्टाफ ने मुझे बताया कि दवाइयां ले रहे हैं सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत के फ्रेंड सैम्यूअल हाओकिप ने टाइम्स नाऊ को बयान दिया है। उनका कहना है कि सुशांत के स्टाफ से उन्हें पता चला था कि वह दवाइयां ले रहे हैं। सैम्यूअल कहते हैं कि मैंने जून या जुलाई 2019 के करीब सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करना बंद कर दिया था। मुझे नहीं पता था कि उनके साथ आखिर क्या हो रहा है। एक्टर के स्टाफ से मुझे पता चला था कि सुशांत कुछ दवाइयां ले रहे हैं। सुशांत एक बहुत ही बैलेंस्ड व्यक्ति थे। जब भी बात पैसे इंवेस्ट करने की आती थी तो वह बहुत सोच-समझकर कदम उठाते थे। 
कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट से स्टेटमेंट से मिली अहम जानकारी
सुशांत के बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट से पटना पुलिस को अहम जानकारी मिली है। पटना पुलिस की जांच में ये सारी एवीडेंस भी काफी अहम हैं। इससे आगे की कार्रवाई करने में पुलिस टीम को आसानी होगी।रिया अक्सर सुशांत के घर में पूजा-पाठ कराती थी। एक महीने में तीन से चार बार पूजा-पाठ होते थे। इसके लिए सामान खरीदने के लिए पैसे का पेमेंट सुशांत के अकाउंट से होता था। वर्ष 2019 के 14 जुलाई से 15 अगस्त तक तीन बार सुशांत के अकाउंट से पंडित को देने के लिए रुपये निकाले गए। उल्लेखनीय कि सुशांत के पिता ने अपने FIR में भी इसका जिक्र किया था कि रिया उनके बेटे के घर पूजा-पाठ कराती थी। भूत-प्रेत की बात कहकर सुशांत को डराया जाता है। बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट से एफआईआर में लिखी बातों को बल मिलता है।

      डेट                        रुपये                     कहां खर्च हुए
14 जुलाई 2019         45 हजार           पूजा-पाठ की सामान खरीदी गई
दो अगस्त 2019         86 हजार            पूजा-पाठ की सामान खरीदी गई
आठ अगस्त 2019      11 हजार            पंडित को रुपये दिये गये
15 अगस्त 2019         60 हजार           पूजा पाठ की सामान खरीदी 
सुशांत के मोबाइल में पांच दिन में बदले गये 14 सिम 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही पटना पुलिस को को यह जानकारी मिली है कि नौ से 13 जून के बीच सुशांत सिंह के मोबाइल में 14 सिम बदले गये थे। कहा जा रहा है कि यह एक सोची-समझी साजिश है। घटना के बाद बांद्रा सोसाइटी समेत सुशांत के फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मुंबई पुलिस व साजिशकर्ताओं ने अपने कब्जे में ले लिया था। शायद यही कारण है कि पटना एसआईटी को अब तक फुटेज समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सबूत नहीं मिल सके हैं। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद इसकी पुष्टि की है।

पोस्टमार्टम पर भी सवाल
अब सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग करने वाले लोगों का कहछह 6 बजे तक का ही टाइम फिक्स है। स्पेशल केस में मजिस्ट्रेट के आदेश पर ही रात में पोस्टमार्टम किया जाता है। लेकिन बांद्रा पुलिस ने इसकी परवाह किए बिना सुशांत के शव का पोस्टमार्टम रात में एक घंटे के बीच करा दिया।  

पटना पुलिस की एसआईटी को नहीं दी गयी है कोई सिक्युरिटी
मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के एसआईटी को किसी तरह की सिक्युरिटी  नहीं दी है। पुलिस टीम के चारों अफसर अकेले ही सभी जगहों पर इस केस से जुड़े लोगों का बयान लेने जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों से पूछताछ करनी है उनसे बातचीत करने में एसआईटी की कोई मदद मुंबई पुलिस नहीं कर रही है।

सुशांत की मौत के मामले में राजनीतिक लाभ के लिए राजनीतिकरण 
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले का अब राजनीतिकरण किया जा रहा है। देशमुख ने कहा है कि मैं इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की निंदा करता हूं।अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है और सच सामने लाने में सक्षम है, कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। देशमुख ने कहा, "अगर बिहार पुलिस ने सीआरपीसी के सीएच 12 और 13 के तहत पटना में मामला दर्ज किया है तो इस मामले में पुलिस और कोर्ट द्वारा जांच की जानी है, जिनके अधिकार क्षेत्र में घटना हुई है। मैं इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की निंदा करता हूं।"

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वहां की पुलिस पर आरोप लगाना सही नहीं है। पुलिस कानूनी राय ले रही है। डीजीपी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को बिहार की पुलिस अंजाम तक पहुंचाएगी। मुंबई गई टीम की मदद के लिए कुछ सीनीयर अफसर भी भेजे जा रहे हैं। जांच की प्रगति कर बाबत डीजीपी ने कुछ भी बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सभी बातों को अभी सार्वजनिक करना संभव नहीं है। हां, पुलिस जिम्मेदारों के चेहरे से नकाब जरूर उतारेगी।

सिमी गरेवाल का दावा, सुशांत मामले की गुत्थी दिशा सलियन की मौत की जांच से सुलझेगी

 अनुभवी अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट सिमी गरेवाल ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वह चाहती है कि सुशांत के एक्स मैनेजर दिश सलियन की मौत की जांच की जाए, ताकि सुशांत से जुड़ी साजिश की सच्चाई का पता चले। दिशा सलियन की मौत एक बिल्डिंग से गिरने से हो गई थी।अब सिमी गरेवाल ने भी सीबीआई जांच की मांग की हैं और चाहती हैं कि सुशांत के पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन की मौत की जांच की जाए, जो सुशांत से जुड़ी साजिश की सच्चाई को उजागर करेगा।

सुशांत जो सिम कार्ड्स यूज कर रहा था वह उसके नाम पर नहीं थे
बिहार पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। बिहार पुलिस के अनुसार कई दिनों से सुशांत मोबाइल में जिस सिम का यूज कर रहे थे, वह उनके नाम पर नहीं थे। पुलिस के अनुसार उनमें से एक सिम कार्ड उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर है। पुलिस ने बताया कि अब हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) ट्रैक कर रहे हैं।बिहार पुलिस सुशांत की मौत से पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन के परिवार से भी पूछताछ की तैयारी में है। दिशा के परिजनों से पूछताछ के लिए बिहार पुलिस ने कई बार फोन किया लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया है। दोनों के मौत के बीच कुछ कनेक्शन तो नहीं है पुलिस यह जानने की कोशिश में है।

पटना पुलिस ने खोजा रिया का ठिकाना, भेजा नोटिस, कहा- जांच में हेल्प करिए
 
पटना पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का पता लगा लिया है। पुलिस ने रिया को नोटिस भेजकर जांच में सहयोग करने को कहा है। रिया फिलहाल पटना पुलिस से बच रहीं हैं। उन्होंने पटना पुलिस की जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। बताया जा रहा है कि वे अग्रिम जमानत लेने की भी कोशिश में हैं।

फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि बीते 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में में एफआइआर दर्ज करायी है।  उन्होंने एफआइआर में अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उसकी फैमिली पर धन उगाही, ब्लै कमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने सहित अनेक गंभीर आरोप लगाये हैं। पटना पुलिस की टीम केस की जांच के लिए मुंबई में है। ईडी ने भी मामले में एक केस दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मौत मामले की सीबीआइ जांच कराने के संबंधी याचिका खारिज कर दी। रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज केस की जांच मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। रिया की याचिका के खिलाफ बिहार गवर्नमेंट व सुशांत के पिता केके सिंह ने कैविएट दायर की है।