झारखंड एमएलए कैंश कांड : पाई-पाई का हिसाब मांग रही पश्चिम बंगाल CID, तीनों MLA परिजन भी हो रहे परेशान

पश्चिम बंगाल की हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के एमएलए के खिलाफ जांच कर रही बंगाल सीआइडी की टीम अब आय से अधिक संपत्ति के एंगल पर भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अनुसंधान कर रही है। सीआइडी गिरफ्तार एमएलए के परिजनों से चल-अचल संपत्ति से संबंधित जानकारी जुटा रही है।

झारखंड एमएलए कैंश कांड : पाई-पाई का हिसाब मांग रही पश्चिम बंगाल CID, तीनों MLA परिजन भी हो रहे परेशान

रांची। पश्चिम बंगाल की हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के एमएलए के खिलाफ जांच कर रही बंगाल सीआइडी की टीम अब आय से अधिक संपत्ति के एंगल पर भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अनुसंधान कर रही है। सीआइडी गिरफ्तार एमएलए के परिजनों से चल-अचल संपत्ति से संबंधित जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को लोकपाल का नोटिस, 25 अगस्त को सुनवाई निशिकांत दुबे ने किया है कंपलेन

बंगाल सीआइडी की टीम फिलहाल रांची कई दिनो से जमी हुई है। झारखंड पुलिस के सहयोग से पूरे मामले का की जांच कर रही है।  सीआइडी यह पता कर रही है कि एमएलए बनने के पहले उनकी कितनी संपत्ति थी और विधायक बनने के बाद कितनी संपत्ति बनाई। रांची में खिजरी के एमएलए राजेश कच्छप के धुर्वा सेक्टर टू स्थित सरकारी आवास में बंगाल सीआइडी ने उनकी पत्नी, मां व अन्य ऑफिस स्टाफ से लंबी पूछताछ की। राजेश कच्छप के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं और लालपुर के आर्किड हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। सूचना है कि बंगाल सीआइडी को राजेश कच्छप के राजा उलातू स्थित आवास से कुछ जमीन से संबंधित डीड मिले हैं जो एमएलए बनने के बाद के बताए जा रहे हैं। अब एमएलए बनने के बाद राजेश कच्छप ने कितने की जमीन खरीदी और कहां-कहां निवेश किया, इसपर टीम ने लंबी पूछताछ की है।

मीडिया से जानकारी शेयर नहीं कर रही है सीआइडी

बताया जाता है कि  कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोंगाड़ी के सरकारी आवास में भी बंगाल सीआइडी ने परिजनों पूछताछ कर कई एवीडेंस से जुटाने की कोशिश की है। टीम को कई अहम जानकारियां मिली है। जामताड़ा एमएलए डा. इरफान अंसारी के पैतृक आवास से दो घंटे की छानबीन में बंगाल सीआइडी को कोई खास सफलता नहीं मिली थी। एमएलएक के मधुपुर व रांची में भी आवास है, जहां सीआइडी टीम पहुंची थी। सीआइडी ने जांच को लेकर  सभी जानकारियां गोपनीय रखा है। मीडियाकर्मियों से फिलहाल दूरी बनाये रखा है।