झारखंड: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को लोकपाल का नोटिस, 25 अगस्त को सुनवाई निशिकांत दुबे ने किया है कंपलेन
झारखंड के एक्स सीएम, एक्स सेंट्रल कोल मिनिस्टर व जेएमएम सुप्रीमो शिबू के खिलाफ 25 अगस्त को सुनवाई होगी। बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने पांच अगस्त, 2020 को श्री सोरेन के खिलाफ इंडिया के लोकपाल को कंपलेन किया है।
- कोल मिनिस्टररहते अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप
रांची। झारखंड के एक्स सीएम, एक्स सेंट्रल कोल मिनिस्टर व जेएमएम सुप्रीमो शिबू के खिलाफ 25 अगस्त को सुनवाई होगी। बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने पांच अगस्त, 2020 को श्री सोरेन के खिलाफ इंडिया के लोकपाल को कंपलेन किया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: पांच बार चुनाव जीते नीतीश कुमार, आठवीं बार सीएम बनेंगे, चार बार इस्तीफा देना पड़ा
झारखंड के राज परिवार को आदरणीय लोकपाल महोदय ने अकूत भ्रष्टाचार व सम्पत्ति देखते हुए 25 अगस्त को बुलाया है।लगता है कि आज 9 अगस्त 1942 के अंग्रेज़ों भारत छोड़ो की तरह सोरेन परिवार झारखंड व गद्दी छोड़ो का नारा लग गया है ।आज आदिवासी दिवस पर भ्रष्टाचार से आदिवासी को मुक्ति
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 9, 2022
बीजेपी एमपी ने आरोप लगाया था कि कोल मिनिस्टर पद पर रहते हुए शिबू सोरेन और उनके परिवार के लोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित की। यह संपत्ति झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में है। लगभग तीन दर्जन अचल संपत्ति की लिस्ट लोकपाल को सौंपी गई थी।
लोकपाल के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश
एमपी की शिकायत के आलोक में लोकपाल में शिबू सोरेन के परिवार के सदस्यों ने अपने पक्ष से लोकपाल को अवगत करा दिया है। इस मामले में लोकपाल ने शिबू सोरेन को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से 25 अगस्त को उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इस संबंध में निर्गत निर्देश में कहा गया है कि सबकुछ सीबीआइ के रिकार्ड में है। इसकी गंभीरता को देखते हुए प्रथमदृष्टया मामला बनता है। भारत के लोकपाल ने चार अगस्त को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। सुनवाई न्यायिक सदस्य जस्टिस अभिलाषा कुमारी, महेन्द्र सिंह और इंद्रजीत पी गौतम की बेंच मे में हुई। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी इंटरनेट माध्यम से दी है।
हेमंत फैमिली से निशिकांत की राजनीतिक अदावत
डा निशिकांत दुबे पिछले कई वर्षों से हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन और शिबू सोरेन के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। बीजेपी एमपी कई बार सोरेन परिवार पर मनी लांड्रिंग और इलिगल माइनिंग से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा चुके हैं। निशिकांत ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद और माइंस सेकरटेरी रह चुकी आइएएस पूजा सिंघल पर भी आरोप लगाया था कि सभी सीएम के भ्रष्टाचार के सहयोगी रहे हैं। वह ईडी की कार्रवाई से पहले ही इशारों में बताते रहे हैं कि जांच एजेंसी के निशाने पर कौन कौन लोग हैं। उनकी भविष्यवाणी सही भी साबित होती रही है। झारखंड में वह बीजेपी के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो लगातर मुखर होकर हेमंत सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं।