10 IAS अफसरों का ट्रांसफर, माधवी मिश्रा को हजारीबाग म्यूनिशिपल कमिश्नर व अंजली यादव को गोड्डा का डीडीसी बनाया गया
झारखंड गवर्नमेंट ने 10 आइएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। इनमें अधिकांश डीडीसी से हटाये जाने के बाद पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे।
धनबाद। झारखंड गवर्नमेंट ने 10 आइएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। इनमें अधिकांश डीडीसी से हटाये जाने के बाद पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे।
धनबाद के म्यूनिशिपल कमिश्नर रहे चंद्रमोहन प्रसाद को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।नगर विकास एवं आवास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशक राजीव रंजन को झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी का परियोजना निदेशक बनाया गया है। पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर के बंदोबस्त पदाधिकारी नेहा अरोड़ा को नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का निदेशक,माधवी मिश्रा को हजारीबाग नगर निगम का नगर आयुक्त,चाईबासा के डीडीसी आदित्य रंजन को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव पद पर पोस्टिंग की गयी है।
गढ़वा के डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा को जामताड़ा का डीडीसी, हजारीबाग की डीडीसी जाधव विजय नारायण को नगर विकास एवं आवास विभाग में नगरीय प्रशासन का निदेशक,प्रतीक्षारत आर राँनीटा को कोडरमा का डीडीसी, पाकुड़ के डीडीसी रहे रामनिवास यादव को श्रम आयुक्त व प्रतीक्षारत अंजली यादव को गोड्डा का डीडीसी बनाया गया है।