झारखंड: रामगढ़ DSP किशोर रजक ने वाइफ को किया गला दबाकर मारने का प्रयास, घरेलू हिंसा का FIR दर्ज
रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक ने अपनी वाइफ वर्षा श्रीवास्तव को गला घोंटकर मारने का प्रयास किया है। वर्षा ने अपने हसबैंड डीएसपी किशोर रजक के खिलाफ रामगढ़ पुलिस स्टेशन में 341/323/325/308/498 (a) के तहत FIR दर्ज हुआ है। वर्षा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के सहारे न्याय की गुहार लगायी है।अपनी और बच्चे की जान बचाने के लिए लोगों से अपील की है।
- बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ एसडीपीओ को सस्पेंड करने की मांग की
- डीएसपी को लग रहा है गहरी साजिश के तहत फंसाया जा रहा
रांची। रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक ने अपनी वाइफ वर्षा श्रीवास्तव को गला घोंटकर मारने का प्रयास किया है। वर्षा ने अपने हसबैंड डीएसपी किशोर रजक के खिलाफ रामगढ़ पुलिस स्टेशन में 341/323/325/308/498 (a) के तहत FIR दर्ज हुआ है। वर्षा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के सहारे न्याय की गुहार लगायी है। अपनी और बच्चे की जान बचाने के लिए लोगों से अपील की है।
झारखंड: रामगढ़ DSP किशोर रजक ने वाइफ को किया गला दबाकर मारने का प्रयास, घरेलू हिंस का FIR दर्ज
वाइफ ने कहा-बाल पकड़कर मुझे सिर पर मारा
डीएसपी किशोर रजक की वाइफ वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराये मामले में कहा है कि 14 जनवरी को मेरे हसबैंड ने मुझे गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। मैंने किसी तरह अपनी जान बचायी। इसके बाद मुझे लात -घूसे से मारा। मेरे सिर पर गंभीर घात किया, जिसके कारण मैं बेहोश हो गयी। उन्होंने मेरे ऊपर पानी डाला, होश आने पर फिर से बाल पकड़कर मुझे सिर पर मारा. जिससे सिर पर गंभीर चोट आयी है। मेरी दायीं आंख की रोशनी कम हो गयी है। दाएं कान से भी सुनने में दिक्कत आ रही है।
रूम में छोड़कर भाग गये डीएसपी
डीएसपी किशोर रजक की वाइफ वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ पुलिस स्टेशन में में दिये आवेदन में कहा है, कि वह मुझे रूम में छोड़कर भाग गये। घर के सभी कुक, गार्ड को निर्देश दिया कि मुझे घर से बाहर ना जाने दिया जाये। इससे पहले भी उन्होंने मेरे साथ कई बार मारपीट की है। मारपीट की घटना के बाद वर्षा श्रीवास्तव ने हॉस्पिटल जाकर अपना इलाज करवाया। वर्षा श्रीवास्तव ने आवेदन में कहा है कि इस मामले में एफआइआर दर्ज करने की कृपा करें , ताकि मेरे व मेरे दो वर्ष के पुत्र की जान- माल की सुरक्षा हो सके।
सोशल मीडिया के सहारे न्याय की गुहार
हाइकोर्ट की एडवोकेट वर्षा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के सहारे न्याय की गुहार लगा रही है। अपनी और बच्चे की जान बचाने के लिए लोगों से अपील कर रही है। सोशल मीडिया पर वकील वर्षा श्रीवास्तव ने लिखा कि मुझे मेरे पति किशोर कुमार द्वारा आये दिन बिना बेवजह मार-पीट की जाती है।मेरे पति ने राक्षसों की तरह मेरे साथ मार पीट की जिसकी वजह से मेरे सिर पर गंभीर चोट आयी है।मेरे दायें कान से सुनायी नहीं दे रहा है और दाहिने आंख से साफ दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने लिखा कि इस घटना की पुलिस से कंपलेन की गयी है। उन्होने कहा है कि बहुत समय से मैं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हूं, मैं फिर भी चुप थी कि शायद मेरे पति का जल्लादी रवैया कम हो जाये, पर मेरा प्रयास असफल रहा।
मेरी व बेटे की जान की खतरा
वर्ष ने कहा है कि मेरी जान के साथ-साथ मेरे बच्चे विकी की भी जान को खतरा बना हुआ है।आये दिन मेरे पति के भाई जय प्रकाश रजक और चित्रांजन द्वारा उकसाया जाता है कि मुझे मार कर घर से निकाला जाये ताकि दूसरी लड़की से मेरे पति की शादी हो सके। मुझे मार कर उसे सुसाइड का रूप देने की साजिश की गयी है। जिसके कारण मैं अपने बच्चे को लेकर सुरक्षित जगह पर हूं। यदि मुझे या मेरे बेटे को किसी तरह की कोई नुक्सान होता है तो इसका जिम्मेदार मेरा पति किशोर कुमार रजक और उसका भाई जय प्रकाश रजक होगा।
बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ एसडीपीओ को सस्पेंड करने की मांग की
सीएम @HemantSorenJMM और @dgpjh से अनुरोध है कि ऐसे अधिकारी को पहले निलंबित कर गिरफ़्तार करें और उनकी पत्नी को न्याय दिलाएं। pic.twitter.com/IHX5WnIG1w
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 15, 2022
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी नीरज सिन्हा से अनुरोध किया है कि रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक को तत्काल सस्पेंड कर उन्हें अरेस्ट करें। पत्नी को न्याय दिलाने का काम करें।
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो राज्य में आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस करेगा?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 15, 2022
रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की अधिवक्ता पत्नी को अपने पति से ही जान का खतरा है।
क्या @JharkhandPolice के इस वरिष्ठ पदाधिकारी के अमानवीय चेहरे से पुलिस के प्रति लोगों के मन में अविश्वास नहीं पनपेगा? pic.twitter.com/ngzlXi7LD8
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाये तो राज्य में आम जनता कितना सुरक्षित महसूस करेगी।उन्होंने पुलिस पर भी सवाल खड़ा करते हुए बताया कि झारखंड पुलिस के इस अमानवीय चेहरे से पुलिस के प्रति लोगों के मन में कितना विश्वास रहेगा?
गहरी साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा: एसडीपीओ
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि गहरी साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। यह मामला जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। उन्होंने बताया कि हम अपनी पत्नी और बच्चे को नहीं मारना चाहते हैं। आखिर पत्नी किस वजह से मुझ पर आरोप लगा रही है, यह मुझे खुद समझ नहीं आ रहा है।एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि यदि मामले की जांच की जाये तो गहरी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि डीएसपी किशोर रजक का पहले ही वाइफ से विवाद चल रहा है। पुलिस में पहले भी कंपलेन की गयी थी। अपनी राजनीतिक व पुलिस प्रभाव के कारण वह बचते रहे हैं। दंपत्ति में पहले के विवाद में समझौता भी हुआ था। खुद को न्याय की बात सोशल मीडिया के सहारे करनेवाले डीएसपी की करतूत झारखंड की जनता जान रही है। डीएसपी अपने कारनामों से पहलेसे ही विवादास्पद रहे हैं।