धनबाद:26 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू लगा,डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ को रेगुलर सेलरी पेमेंट करने का आदेश
झरिया, तोपचांची, बाघमारा, गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
- कोविड-19 ड्यूटी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के आवासन के लिए चार गेस्ट हाउस अधिग्रहित
धनबाद। झरिया, तोपचांची, बाघमारा, गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
झरिया अंचल में डिगवाडीह न्यू कॉलोनी यूएफ,डुमरी नंबर 3 नियर बाल भारती स्कूल। डिगवाडीह सीआरओ कॉलोनी, डिगवाडीह न्यू कॉलोनी, डिगवाडीह नंबर 12। जामाडोबा नियर जियो टावर, जेलगोड़ा 16 नंबर खपरा धौड़ा। डिगवाडीह नियर कम्युनिटी सेंटर, डिगवाडीह नंबर 12 नियर कांटा घर, जामाडोबा बड़कीटांड व डुमरी नंबर 2 में दो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।
तोपचांची ब्लॉक में खेसमी में मंडल टोला, गुनघुसा पंचायत में आजाद नगर तथा गोमो उत्तर पंचायत रेलवे क्वाटर में चार कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। बाघमारा ब्लॉक के जमुआ पंचायत में आकाशकनाली, निचितपुर 2 मौजा आमडीह, भटमुरना। दरिदा पंचायत में पोचरी, पादुगोड़ा पंचायत में मछियारा, गोविंदपुर ब्लॉक में बड़ानवाटांड तथा बड़ाजमुआ, पुटकी अंचल में कुस्तौर एसएन 14 में कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।
डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ को नियमित वेतन भुगतान करने का आदेश ,वेतन भुगतान से संबंधित शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने पीएमसीएच के प्रिसंपिल, पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट तथा सिविल सर्जन को सभी डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ को नियमित वेतन का पेमेंट करने का आदेश दिया है।डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिले के सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम, जीएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर सहित अन्य कर्मी जो कोविड-19 की ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। उनको बिना विलंब किए नियमित रूप से किये गये काम का वेतन दिया जाना है।
डीसी ने पीएमसीएच के प्रिंसिपल व सुपरिटेंडेट तथा सिविल सर्जन को अपने अकाउंट ऑफिसर के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह का वेतन अगले महीने के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में संबंधितों के बैंक अकाउंट में भेजना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। डीसीने कहा कि वेतन भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा।
कोविड-19 ड्यूटी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के आवासन के लिए चार गेस्ट हाउस अधिग्रहित
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के आदेश पर कोविड-19 ड्यूटी में लगे डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ के ठहरने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला परिषद, रोड डिवीजन तथा सीएमपीएफ गेस्ट हाउस का अधिग्रहण किया गया है।
इस संबंध में डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण जिले में अब तक छह कोविड हॉस्पीटल की स्थापना की जा चुकी है। इसमें आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों का डिपुटेशन भी की गई है। प्रतिनियुक्त डॉक्टरों के द्वारा उनके आवासन की व्यवस्था करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया था। उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त गेस्ट हाउस को अधिग्रहित किया गया है। साथ ही सभी गेस्ट हाउस के संबंधित नोडल अफसर एवं केयर टेकर्स को गेस्ट हाउस के सभी कमरों की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय, पंखे आदि बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही सभी गेस्ट हाउस के नोडल अफसरों को निर्देश दिया है कि बिना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अनुमति के किसी भी प्रकार की बुकिंग नहीं की जायेगी।