मुंबई: कोरोना को हराकर घर लौटने के बाद अमिताभ बच्चन ने शेयर की पहली सेल्फी
ग बी हाल ही में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हॉस्पीटल से घर लौटने के बाद बिग बी ने अपनी पहली फोटो फैन्स के साथ शेयर की है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली सेल्फी पोस्ट की है, जिसे खूब लाइक किया जा रहा है।
- फैन्स बोले- अपना ख्याल रखिए
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। बिग बी हाल ही में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हॉस्पीटल से घर लौटने के बाद बिग बी ने अपनी पहली फोटो फैन्स के साथ शेयर की है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली सेल्फी पोस्ट की है, जिसे खूब लाइक किया जा रहा है।
उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा हैकि ''बहुत कम लोग जानते हैं, कि वो बहुत कम जानते हैं।'' उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''अभी आपकी तबीयत ठीक तो है न? ख्याल रखना अपना।'' वहीं, अन्य यूजर्स भी बिग बी को अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कोरोना को पराजित कर नानावटी हॉस्पीटल से घर लौटने के बाद बिग बी सोशल मीडिया के माध्यम से हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया था। हाल ही में अमिताभ ने एक मजेदार पोस्ट शेयर की थी, जिसे बहुत पसंद किया गया।
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो साझा की, जिसमें वह फुटबॉल मैदान में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट है और वो यह है कि वह फुटबॉल से नहीं बल्कि कोरोना से खेल रहे हैं। फोटो में वह कोरोना को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने फनी फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'कोई क्या कह सकता है।